Dharmender Kanwari Profile Banner
Dharmender Kanwari Profile
Dharmender Kanwari

@Dkanwari

6,753
Followers
23
Following
919
Media
3,991
Statuses

गांव देहात का एक आदमी शहर में रहता है बस। ना शहरी हो पाया और ना गाम का रह पाया। बस यही परिचय है। जान पहचान के लिए गुरुकुल आफ पॉलिटिक्स पर मुझसे जुड सकते हैं।

Rohtak
Joined August 2017
Don't wanna be here? Send us removal request.
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
28 days
कल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इंटरव्यू में मैंने यह सवाल पूछा कि आप अपना इतना कम क्यों बोलते हैं उन्होंने कहा कि बोलना जरूरी नहीं है लेकिन यह सोचकर बोलना जरूरी है कि मैं क्या नहीं बोलूं. अनुभव बहुत बड़ी चीज होती है. राजनीति में इतने साल गुजारने के बाद भी अभय चौटाला को यह समझ नहीं
62
612
6K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
लोकसभा चुनाव में अंतिम समय में वर्धन यादव की टिकट राज बब्बर जी को दे दी थी लेकिन पार्टी प्रत्याशी की दिल से मदद करते रहे वर्धन यादव को पार्टी ने उनकी लॉयलटी का इनाम बादशाहपुर से टिकट देकर किया है। @VardhanYaadav
15
162
2K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
मेरे हिसाब से हरियाणा में सबसे ज्यादा वोटों से जुलाना सीट से विनेश फोगाट की जीत होगी, आप किसको मानते हैं? @Phogat_Vinesh
131
122
2K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
13 days
सोशल मीडिया पर अक्सर मुझे ट्रॉल करने वाले अहीरों के बालक सबसे आगे रहते हैं लेकिन मैं उन्हें माफ करता रहता हूं क्योंकि बेचारे अबोध हैं। अगर ये मान रहे हैं कि हरियाणा में जाटों की सत्ता चली गई है तो तुम भी बच्चों ये मान लो कि बिहार और उत्तप्रदेश में यादवों की सत्ता कभी नहीं आएगी।
285
186
1K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
15 days
सफलता के कई बाप होते हैं, असफलता अनाथ होती है। जो लडें वो जानते हैं कि हार क्यों हुई और जीत किस तरह मिली। मूल हरियाणा वासियों का ये आखिरी चुनाव था और जीत भी हरियाणा वालों की ही हुई है। 2029 तक हरियाणा की डेमोग्राफी पूरी तरह बदल चुकी होगी।
128
140
1K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
6 months
पूरे देश का पता नहीं है। हरियाणा में चुनावी नतीजे इस बार बहुत अलग देखने को मिलेंगे। 20 साल के पत्रकारिता जीवन में पहली बार हरियाणवाी लोगों का ये रूप देख रहा हूं।
55
138
1K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
28 days
behind the scenes चार सवाल तो पांच मिनट में हो जांवैंगे😀
22
74
1K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
13 days
ठगी बाजार की सैर सरकार बीजेपी की बनी है, कांग्रेस हारी है लेकिन कोई उत्सव बीजेपी भी नहीं मना पा रही है। पहली बार देख रहा हूं कि जो जीत गए है वो भी डर में है और जो हारे वो सदमे में हैं कैसे हारे। कल तक बीजेपी के लोग अपनी 20 सीट भी नहीं बता रहे थे और वो अपने नए नए नायक खडे कर रहे
258
243
1K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
8 days
भव्य बिश्नोई क्यों हारा? कामरेड इंद्रजीत जी ने इंटरव्यू में मुझे बताया कि एक बार चौधरी भजनलाल हिसार रेस्ट हाउस में बैठे थे तो एक किसान उनसे मिलने आया। उम्र में किसान बडा था इसलिए उसे देखने ही नमस्ते भी चौधरी भजनलाल ने ही की। पूछा कि किसलिए आना हुआ तो उन्होंने बताया कि भैंस लेकर
Tweet media one
45
109
1K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
सैलजा जी को कांग्रेसी ही नहीं बीजेपी वाले भी ढूंढ रहे हैं। मुझे लगता है अब वो सीधे राहुल गांधी के साथ ही मंच पर दिखाई देंगी।
23
47
1K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
कैप्टन अभिमन्यु के सामने जिस दिन जस्सी पेटवाड को टिकट मिली थी उस दिन के माहौल और आज में दिन-रात का फर्क है. कैप्टन अभिमन्यु ने जैसे धरती पकड़ ली हो नारनौंद की. पुराने हिसार की सबसे रोमांचक मुकाबले की दो सीट है नारनौंद और तोशाम.
65
51
1K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
22 days
थोडा देसी चुनावी डॉयलाग भाजपा नेता कहते हैं वो तीसरी बार चंडीगढ़ जाएँगे। हां वे भी जावैंगे, हाम भी जावांगे। 8 तारीख को भाजपा वाले अपने गूदड़े उठाण जावैंगे, कांग्रेस आले अपने गूदड़े बिछाण जावैंगे। -चौधरी बीरेंद्र सिंह
20
97
1K
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
15 days
अब सैलजा जी को बीजेपी में चले जाना चाहिए काेई बुराई नहीं है बहती गंगा में हाथ धो लेने से। तंवर साहब की यही सजा है, उनको कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना देना चाहिए।
65
101
981
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया जी जुनूनी आदमी हैं और वे हरियाणा कांग्रेस में कल्चर बदलना चाहते थे लेकिन हरियाणा के कांग्रेसियों ने उनका मोर बना दिया है। वो अच्छे इंसान हैं लेकिन अफसोस की बात है कि उनके होमवर्क पर पहले दिन से ही कांटा लग गया और टिकटें नेता बांट रहे हैं।
19
57
949
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
आदमपुर सीट पर सबकी निगाहें हैं, कहा जाता है कि यहां कांग्रेस भी कुलदीप बिश्नोई की सहूलियत के हिसाब से टिकट ��ेती है। लोगों में चर्चाएं हैं कि अगर टिकट प्रदीप बैनीवाल को टिकट मिली तो आदमपुर का गढ इस बार टूट जाएगा और अगर चंद्रप्रकाश को टिकट मिली तो 20 हजार वोटों पर मामला सिमट जाएगा
37
66
949
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
भव्य बिश्नोई की राहें उतनी आसान नहीं है जितनी दिखाई दे रही थी. रोजाना टाइट होता जा रहा है मामला.
35
50
941
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
तजुर्बे से बता रहा हूं जिस पार्टी का मुख्यमंत्री अपनी सीट बदल ले वह पार्टी सत्ता में नहीं लौट सकती. 67 नाम की जो लिस्ट बीजेपी ने जारी की है उसमें से अधिकतम 15 लोग ही जीतेंगे, बची सीटों में से अगर 10 भी जीत जाएंगे तो हरियाणा में बीजेपी का प्रदर्शन 25 रहेगा.
67
85
901
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
13 days
चुनाव आते जाते रहते हैं। हम यहां रहेंगे लेकिन कुछ गलतियां ऐसी होती है जिनकी कभी भरपाई नहीं होती है और करने के बाद लगता है ये हमने क्या कर दिया? अभय चौटाला भव्य बिश्नोई कैप्टन अभिमन्यु ओमप्रकाश धनखड
91
61
903
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
13 days
याद रखने के शुक्रिया प्यारों! राजयोग का आनंद लें, फिलहाल तो यही कह सकता हूंं औरों का पता नहीं पर मैं हरियाणा स्थाई विपक्ष के रूप में आप लोगों के सामने हमेशा चुनौति बनकर खडा रहूंगा, अंतिम व्यक्ति तक। खैर एक गजल मुझे पसंद है वो आराम से सुनें। 🙏😍 हम को किस के ग़म ने मारा ये
@BJP4Haryana
Haryana BJP
14 days
पूरा हरियाणा इन 10 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का राजनीतिक विश्लेषण यूट्यूब पर सुनने को बेकरार है। 1.रवीश कुमार। 2.पुण्य प्रसून वाजपेई। 3.अजीत अंजुम। 4.दीपक शर्मा। 5.अशोक वानखेड़े। 6.हेमंत अत्रि। 7.रविंद्र श्योराण। 8.कुलदीप श्योराण। 9.धर्मेन्द्र कंवारी। 10.सतीश त्यागी।
658
5K
23K
99
91
880
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
21 days
अजीत अंजुम जी का हरियाणा दौरा अब समाप्त हो गया है। आज सुबह हरियाणा के उनके अनुभवों पर चर्चा की है। बेहद शानदार इंसान हैं @ajitanjum
Tweet media one
23
43
873
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
कांग्रेस टिकट नहीं, डाक कांवड़ देगी जो भाग कर एसडीएम ऑफिस में चढ़ानी है.
34
71
850
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
24 days
हरियाणा में बीजेपी न केवल अपना बल्कि 35 से ज्यादा दूसरों का भी चुनाव भी लड रही है। ये सारा चुनाव इसी गणित पर टिका है कि कांग्रेस के वोट तीसरा पक्ष कितने काट पाता है। जहां भी त्रिकोणीय मुकाबले बनाने में बीजेपी सफल होगी वो सीट बीजेपी के पक्ष में जाने की गुंजाइश ज्यादा बनती है।
39
71
782
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि आज के समय में कामरोड ओमप्रकाश जैसे व्यक्ति मशाल लेकर भी नहीं ढूंढे जा सकते। ये बात भिवानी की जनता समझें तो बात बनें।
@GaonSavera
Gaon Savera
1 month
हरियाणा का सबसे ग़रीब कैंडिडेट, जिसके लिये राहुल गांधी ने भिवानी की सीट ख़ाली छोड़ी! #Haryana #Bhiwani #Congress
23
947
5K
6
91
735
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
आप श्वेता ढुल की राजनीति के विरोधी हो सकते हैं? आप इस बात के भी लिए भी उनकी आलोचना कर सकते हैं उन्होंने रणदीप सुरजेवाला जी जैसे दोगले राजनेता के नेतृत्व में काम किया और टिकट के लिए उनपर भरोसा किया? इसके बावजूद ये सच है कि हरियाणा में अगर किसी ने सरकार के सबसे बडे मुद्दे पर्ची
Tweet media one
42
70
719
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
19 days
इन सारे कंडीडेट में मेरी पसंद का एक ही कंडीडेट है और वो हैं भिवानी से कामरेड ओमप्रकाश जी। मेरी फ्रेंडलिस्ट में जितने मित्र हैं अगर उनका कोई संपर्क भिवानी में है तो वो कामरेड ओमप्रकाश जी को वोट देने और मांगने की कृपा करें। मित्रों अगर हम अच्छे लोगों को वोट देना शुरू करेंगे तो
37
109
722
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
15 days
आदमपुर से भव्य बिश्नोई हार गए हैं, ऐलनाबाद से अभय चौटाला हार गए हैं, उचाना से बृजेंद्र सिंह हार गए हैं। इस पर आप क्या कहेंगे?
74
43
717
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
20 days
हे प्रभु! हे हरिकृष्ण जगन्नाथ प्रेमानंद! ये क्या हुआ! अशोक तंवर कहां गया!
32
43
708
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
22 days
तुरंत प्रभाव से उदयभान जी को राहुल गांधी की गाडी से उतरकर अपना होडल संभाल लेना चाहिए और नायब जी को मोदी की राम राम करके लाडवा पहुंचना चाहिए। कदै सारा गाम बस जा अर इनकी झोपडी में कोई तिल्ली दिखा गया तो दिक्कत बण जाएगी।
25
44
679
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
दीपक बावरिया जी स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी है कि समय पर दवाई लेते रहे और रात को सोते समय विशेष ध्यान रखें कि आपका मुंह हरियाणा की तरफ नहीं होना चाहिए.
23
45
666
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
थोडी देर में हरियाणा में कांग्रेस में टिकटों को लेकर एक बैठक होगी जिसमें दीपक बाबरिया मेदांता से और राहुल गांधी अमेरिका से वीसी जुडेंगे। इसके बाद देर रात तक संभव है सूची जारी हो।
20
34
642
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
4 years
कांग्रेस को काफी साल बाद @rssurjewala जी के बाद एक ढंग की प्रवक्ता @SupriyaShrinate मिली हैं जो तर्कपूर्ण ढंग से ‍बात रख सकती हैं। पार्टी चाहे कोई भी हो तथ्यों के साथ बातचीत रखी जाए तो सुनने वालों को भी ठीक लगता है और देश को भी इससे फायदा होता है।
15
72
588
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
आज के दिन किसी का बेटा बीजेपी में सांसद हो और मां कहे मैं निर्दलीय लडूंगी मुझे इसमें राजनीति दिखाई देती है। वो भी एक कारोबारी परिवार जिसे पता है कि 2029 तक मोदी जी तो है हीं। ऐसा लगता है कोई सॉलिड प्लानिंग है बीजेपी की कुछ सीटों पर। +1
24
52
612
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
30 days
एक नेता ऐसा भी..... विधायक बनने के बाद भी वेतन नहीं मिलेगा हरियाणा में एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं अगर वो चुनाव जीते तब भी उन्हें कोई वेतन नहीं मिलेगा? भिवानी विधानसभा से सीपीआईएम के प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश की पार्टी का नियम ये है कि अगर वो निर्वाचित हुए तो सरकार से मिलने वाला तमाम
Tweet media one
24
79
614
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
बहुत सारे लोग दीपक बावरिया का मजाक बना रहे हैं लेकिन कांग्रेस में केवल एक यही बंदा है जो अभी तक इस बात पर अड़ा हुआ है की कांग्रेस पार्टी को अच्छे लोगों को ही टिकट देनी चाहिए और लिस्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया है. टिकट पचड़े से पीछा छुड़ाकर राहुल गांधी भले ही अमेरिका भाग गए
48
47
611
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
इनेलो के साथी मुझसे नाराज हो जाएंगे लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट बता रही हैं मीनू बैनीवाल बीजेपी से ही उम्मीद्वार होते तो ये अभय चौटाला के लिए ये अच्छा ही था। अब हाल ये हैं कि अभय सिंह चौटाला और भरथ सिंह बैनीवाल में सीधा कांटें का मुकाबला है और कुछ भी हो सकता है। पडोस के रानियां में
39
57
597
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
15 days
सरकार जन से बनती है और जनमत फिलहाल बीजेपी के साथ हैं। जीत को झुठलाने के बहुत तरीके हो सकते हैं लेकिन सच वो होता है जिसे अधिकांश लोग मान लें। प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने निसंदेह भाजपा से सहानुभूति रखने वाला हर साथी आज बहुत खुश होगा, उन सभी को हार्दिक बधाई। अब मौका है हार जीत
112
37
587
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
21 days
राव इंद्रजीत सिंह को जानने वाले बताते हैं कि आज तक चुनाव में कभी वो अपने निवार्चन क्षेत्र में नहीं रूके हैं लेकिन एक साधारण से आदमी ठाकुर अतर लाल ने धरती पकडकर राव साहब को धरती सूंघा रखी है। वहां के लोग बता रहे हैं कि बेटी के साथ साये की तरह रह रहे राव इंद्रजीत हार को रह रहकर हार
Tweet media one
54
54
578
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
28 days
हरियाणा मे प्रत्याशी केवल विरोधियों से नहीं लड रहे है बल्कि उमस और गर्मी से भी उनका मुकाबला हो रहा है। सारे परीने से तरबतर हैं लेकिन मजबूरी है सहनी पडेगी ये गर्मी। एक महीने की ये मेहनत अगले चार साल 11 महीने 24 घंटे ठंडी हवा प्रदान करने का अवसर दे सकती है।
12
30
556
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
टिकट कटने के बाद बीजेपी में जो भगदड़ आप देख रहे हैं उससे ज्यादा भगदड़ कांग्रेस में मचेगी. पर सच यह है कि जिसकी टिकट कटेगी उसके पड़ोसी भी जश्न मनाएंगे. यो तो बन्या MLA 😀
23
35
552
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
रणदीप सुरजेवाला जी का सही है अपने बेटे की टिकट ली और पार...😀
10
25
544
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
कैशियस क्ले ने ओहियो नदी में अपना ओलंपिक मैडल यह कहकर फेंक दिया था कि मुझे नहीं चाहिए वो मैडल जो रंगभेद खत्म ना मिटा सके। विनेश फौगाट आज उसी दर्जे की खिलाडी है।
21
76
520
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
4 years
मुख्यमंत्री मन���हर लाल जी भी पूरे डिजिटल हो गए हैं। लोकडाउन में वो दो दर्जन बार तो लाइव आए ही होंगे। आप उनके वीडियो के नीचे कमेंट पढना। सौ में 99 कमेंट होते हैं-क्लर्क का रिजल्ट कब आएगा। एक होता है रामपाल महाराज को रिहा करो। 😀
11
42
509
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
27 days
एक बच्चा किसी अमीर दंपत्ति को पडा हुआ मिला। निसंतान थे इसलिए खुद ही अपना लिया। पाला पोसा बडा किया, काराेबार अच्छा था लेकिन ये कभी नहीं बताया कि हम तेरे असली माता पिता नहीं हैं। एक पडोसी ने एक दिन उसके कान भर दिए कि ये तेरे असली मां बाप नहीं हैं। बेचारे के दिल में बैठ गई, खाना
29
38
517
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
निर्दलीय विधायक का एक ही दिल होता है और वो है पैसा!!!! राजनीति में इसे जैकपॉट कहा जाता है जब किसी पार्टी को समर्थन की जरूरत पड जाए और ये कमी निर्दलीय पूरी करता हो तो कीमत हजार गुणा मिलेगी। सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही हो तो पांच साल निर्दलीय ऐसे घूमता है जैसे शादियों में फूफा।
19
45
514
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
5 months
दीपेंद्र हुड्डा के रणनीतिकारों का मानना है कि वह डेढ़ लाख वोटो से जीतेंगे। अरविंद शर्मा की कोर टीम का मानना है कि 50000 वोटो से जीत रहे हैं। वोटिंग परसेंटेज गिरने से किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है, 4 जून को ही स्थिति क्लियर हो��ी।
40
22
490
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
5 months
सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट मिलना जैसे एक चमत्कार था वैसे ही जीत हुई तो यह भी एक चमत्कार ही होगा।
23
17
492
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
चौधरी देवीलाल कहा करते थे कि मैनिफेस्टो का पहला पन्ना फाड दो उसके बाद सारी पार्टियों के बराबर ही दिखेंगे। 2024 के चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की गारंटी और बीजेपी के संकल्प एक दूसरे के कॉपी पेस्ट ही लगते हैं लेकिन तीन चीज कांग्रेस की उसे बीजेपी से आगे कर देती हैं। छह हजार रुपये
39
42
504
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
29 days
शुक्रिया सर आपके साथ शानदार बातचीत रही ❤ आपकी मेहनत देखकर हम खुद हैरान हैं 🙏
@ajitanjum
Ajit Anjum
29 days
हरियाणा के चुनावी समीकरण को समझने के लिए मैंने कल रोहतक में Gurukul of politics नाम से यूट्यूब चलाने वाले धर्मेंद्र कंवारी और डॉ सतीश त्यागी से लंबी बात की है . सतीश त्यागी जी ने हरियाणा की राजनीति को चार दशकों से देखा है और 'पॉलिटिक्स ऑफ चौधर' के नाम से एक शानदार किताब भी लिखी
Tweet media one
67
146
1K
15
28
503
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
अगर श्वेता ढुल की कलायत से टिकट कट रही थी, जयप्रकाश के बेटे को ही टिकट मिलना जरूरी था तो क्योें रणदीप सुरजेवाला ने कैथल से श्वेता ढुल के लिए टिकट नहीं मांगी। क्या उनके बेटे का चुनाव लडना जरूरी था। हरियाणा की एक बहादुर बहन रणदीप सुरजेवाला जैसे नेता की वजह से चुनावी मैदान से दूर
29
46
495
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
23 days
हरियाणा में आज के दिन इनेलो इन चार सीटों पर बहुत अच्छी टक्कर दे रही है। रानियां, ऐलनाबाद, नरवाना और यमुनागर। उसका सबसे अच्छा स्काेर चार रह सकता है नहीं तो दो सीट कम से कम आने की उम्मीद है। इनेलो वाले साथी कोई सीट छूट रही हो तो बता सकते हैं।
76
21
482
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
हरियाणा के मतदाताओं के अलग ही स्वैग और डॉयलाग डिलिवरी है जो अक्सर हरियाणा के बाहर के पत्रकारों को कंफ्यूज कर देता है। जैसे तेसर कर देवांगे इसके माथे गधी बंधरी सै इसकी नाड म्ह सरिया है इसका घी तोल देंगे इबकै ये तो न्यू हांडे सै पीपी म्ह तेल घालै एक आध आप भी बता दें
63
38
476
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
हरियाणा में भाजपा के पितृपुरुष पंडित रामबिलास शर्मा की विदाई का चुनाव भी कई बार विधायक और मंत्री बनना, बापू आसाराम से आशीर्वाद प्राप्त करने के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बन पाने का मलाल उनको ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणवी समाज को रहेगा।
Tweet media one
28
21
477
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
12 days
एक आदमी अपने पडोसी के घर घोडी मांगने गया। पडोसी बोल्या भाई घोडी तो बेच दी हामन्ने। ये सुनकर पडोसी जाने लगा तो बोल्या सुण भाई... जै ना बेची होंदी तो तन्नै तो फेर भी ना देऊं अर। 😀
33
36
478
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
पुराने नेता बताते हैं चुनाव का एक नियम यह है अगर पैसे आ रहे हैं तो चुनाव जीतेंगे अगर पैसे घर से जा रहे हैं तो चुनाव हारेंगे.
12
25
455
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
पहली लिस्ट में एक जेजेपी से विधायक कांग्रेस ने भी उधार लिया है. बाकी 8 ऐसे विधायकों को फिर से टिकट दी है जिनका जीतना बहुत मुश्किल है.
22
20
450
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
12 days
बलराज कुंडू की फ्री बस सर्विस: समाधान क्या है? जियो ने फ्री सिम दिए अब पैसे ले रहा है आप रोए क्या? तो बलराज कुंडू की फ्री बस सर्विस को बंद करने पर इतना हंगामा क्यों है? आप जो सुविधा ले रहे थे कायदे से आपको उसका भुगतान करना चाहिए था। खैर, मामला बहन बेटियों का है ���र ये सबकी सांझी
32
47
439
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
आज के दिन इनेलो छह सीटों पर सीधी फाइट में है। ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, बरवाला, जुलाना और यमुनानगर।
52
16
396
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
पुराने रोहतक के कांग्रेसी केवल टिकट मिलने की लड़ाई लड़ते हैं टिकट मिलने के बाद वह जीत का जिम्मा हुड्डा साहब के कंधों पर डाल देते हैं कि अगर आपको सीएम बनना है तो हमें जितवा दो.
12
22
385
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
बवानीखेडा से दो बार विधायक बने और अब मंत्री बनने के बाद बिशबंर बाल्मीकि का टिकट बीजेपी ने काट दिया है। टिकट कटने के बाद वो लोगों की छाती पर सिर रखकर ऐसे रो रहा है जैसे किसी खूबसूरत लडकी को अधेड के साथ शादी करके जबरदस्ती ससुराल भेजा जा रहा हो। बेहद निष्क्रिय विधायक रहे ये भी।
Tweet media one
24
31
389
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
7 months
विजेंद्र और लोक निंदा मैं उन दिनों भिवानी में भास्कर का ब्यूरो चीफ होता था। एयरपोर्ट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से मिलने बॉक्सर विजेंद्र के पिता आए हुए थे। हुड्डा साहब ने वहां मौजूद सारे कांग्रेसियों को दरकिनार कर उनके पिता के साथ बहुत आत्मीयता से बात की। ये धाक। +1
14
50
372
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा यूं तो मिलनसार नेता हैं लेकिन टिकटार्थियों के सामने जो चुप्पी उन्होंने ओढी है उसकी गजब चर्चाएं हैं। टिकट की चाह में लोग लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं, मजाल है किसी से कोई बात भी की हो। एक दम मौन व्रत। दर्शनों के बाद टिकटार्थी सिर्फ अंदाजे लगाते रहे 1
11
24
382
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
27 days
इलेक्शन में ये बातें चुनाव लडने वाले हर कंडीडेट के बारे में कही सुनी जाती हैं। 1. उसका इलेक्शन तो बैठ लिया। 2. वो तो बाहर के लोगों से घिरा हुआ है। 3. वो पैसे नहीं खर्च कर रहा। 4 उसकी मैनेजमेंट बहुत खराब है। 5 उसके साथ रहने वाले ही नीचे नीचे उसकी गोभी खोद रहे हैं। 6 उसके समझ
42
21
382
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
हरियाणा में टिकट वितरण बहुत मायने रखता है। अगर कांग्रेस में कोटा सिस्टम से टिकट बांटी गई तो बना बनाया खेल बिगड सकता है और भाजपा में मनोहर जी ने टिकट बांटी तो 20 से ज्यादा शीट बीजेपी की नहीं आएंगी।
30
27
381
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
3 years
टीम दीपेंदर हुडा भाजपा के तीन नेताओं पर आग बबूला है और उन्हें 15 करोड मानहानि का नोटिस दिया है। भाजपा नेता अरुण यादव, जवाहर यादव और बबीता फोगाट ने एक पोस्ट करते हुए कहा था कि टीम दीपेंद्र के लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं।
11
127
316
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
भिवानी की राजनीति में किरण चौधरी और धर्मवीर सिंह एक दूसरे के धुरविरोधी रहे लेकिन जरूरत के समय एक दूसरे के हमेशा काम आते रहे। तीसर�� कभी धडा पनपने ही नहीं दिया गया। अब स्थिति अलग है, अब दोनों ही धडे भाजपा नाम के घडे में समाहित हो चुके हैं। पहली बार ऐसा होगा जब ये धडे गुपचुप नहीं
13
16
377
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
नेताओं के बीच एक कहावत है चढ़ती बेल को नहीं काटा करते... हरियाणा की 40% सीटें नेता पुत्रों के लिए आरक्षित है.
@ShweDhull
Shweta Dhull
1 month
Tweet media one
367
251
2K
18
26
376
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
हरियाणा में कांग्रेस की टिकटों की मारमारी का हाल ये है कि कुछ टिकटार्थी तो उन नेताओं के पास भी टिकट मांगने जा रहे हैं जिनको खुद टिकट के लाले पडे हुए हैं, वहीं भाजपा परिवारवाद को अपनाते हुए नेताओं के बच्चों को थोक में टिकट देने जा रही है।
19
28
365
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
हैरानी भरी बात है लेकिन सच है। विनेश के जुलाना से नाम की घोषणा के साथ ही ऐसा लग रहा था वो हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट से चुनाव जीत रही है लेकिन अब विनेश का ही चुनाव खतरे के निशान पर पहुंच गया है। चुनाव लडने के कुछ नियम होते हैं वो खेल और भावनाओं से परे होते हैं, विनेश के
46
22
364
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 year
सरकार क्या करेगी? सरकार का कौनसा बेटा जाता है बॉर्डर पर? जमींदारों के बेटे खपते हैं देश के नाम पर। _शहीद मेजर आशीष धौंचक की मां
Tweet media one
6
97
348
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
बल्लभगढ में हैं दादा-पौती राजनीति भी अजीब संयोग का खेल है। बल्लभगढ से कांग्रेस ने राहुल गांधी की टीम का हिस्सा पराग शर्मा को टिकट मिली है और उनके सामने चुनाव लड रहे हैं दो बार के विधायक मूलचंद शर्मा। दोनों रिश्ते में दादा पोती लगते हैं और एक ही गांव के हैं। 1987 में विधायक बने थे
Tweet media one
13
34
361
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
बीजेपी समर्थकों को बात अच्छी नहीं लगी तो कांग्रेस से पैसे ले लिए कांग्रेसियों को पसंद नहीं आई तो बीजेपी से पैसे ले लिए इनेलो वाले को पंसद नहीं आई तो कांग्रेस से पैसे ले लिए पैसा ना हो गया तूडी हो गया जैसे उडता फिर रहा है सिर्फ जजपा इकलौती ऐसी पार्टी है चाहे कुछ कहते रहो बिल्कुल
37
15
351
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
इस बार पर बहुत वाद विवाद होते रहते हैं, आज भी मैं देख रहा था लोग इस बारे में आपस में उलझे हुए हैं। लेकिन सच यही है कि चौधरी भजनलाल जी मांझू गौत्र के जाट थे। बिश्नोई उनका पंथ था। पहली बार जब वो मुख्यमंत्री बने तो रोहतक की बार में वकीलों को अपनी जमीन के कागज दिखाए थे कि देखो मैं तो
16
34
350
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
23 days
भारत की सरकार को 90 लोग चलाते हैं। इन 90 में केवल तीन ओबीसी हैं। अगर देश 100 रुपये खर्च करता है तो इसमें केवल एक रुपया कहां खर्च होगा इसका ही फैसला करना देश के दलित समुदाय कर पाता है। राहुल गांधी
22
31
351
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
रामबिलास जी हरियाणा की राजनीति में पिछले पचास साल से सक्रिय थे। हरियाणा के ब्राहमण समाज की वो एकमात्र उम्मीद थे कि कभी ना कभी वो मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने इसकी कोशिश भी जारी रखी लेकिन उनकी टिकट कटने के साथ ही इस समाज के इस सपने को भी दफन कर दिया गया है क्योंकि वर्तमान दौर
35
21
342
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
5 months
ये क्या हुआ हरियाणा में
31
87
337
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
23 days
यो जेसीबी से फूल आला न्यारा ए सौदा है इबके.
39
9
343
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
बवानीखेड़ा से कांग्रेस एक बड़ा झटका देते हुए पूर्व मुख्य सांसद संसदीय सचिव रामकिशन फौजी की जगह युवा नेता प्रदीप नरवाल को और इसी तरह पूर्व विधायक और चौधरी बंसीलाल के दामाद सोमवीर शयोरान के बेटे समीर को बाढ़डा से चुनावी मैदान में उतरने जा रही है.
24
19
340
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
नेताओं में एक बात कॉमन है, चढती हुई बेल को नहीं काटा करते। नेता पुत्रों को टिकट मिलती है तो एक दूसरे के बीच टांग नहीं अडाते। कलायत से जयप्रकाश जी के बेटे को टिकट मिली, कैथल से रणदीप जी के बेटे को टिकट मिली, दोनों खुश हैं। भव्य बिश्नोई के सामने हुड्डा साहब ने डमी प्रत्याशी उतार
11
36
338
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 year
हरियाणा सरकार को लिपिकों की मांग मान लेनी चाहिए यह उनका वाजिब हक है। 🙏 @hryclerk_1 @mlkhattar @cmohry #Haryanaclerk35400
108
284
316
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
4 months
छुट्टियों में बेटा बेटी कैमरे पर हाथ साफ कर रहे हैं। ये फोटो बेटी ने लिा है।
Tweet media one
14
4
317
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
7 months
दुष्यंत चौटाला के साथ जो रहा है वो कोई ताज्जुब वाली बात नहीं है। गठबंधन भारतीय राजनीति का सच है लेकिन लोगों के सेंटीमेंट्स के साथ खिलवाड कभी नहीं करनी चाहिए। जिन्होंने उनको सिर आंखों पर बैठाया था आज वो उनको अपनी आंखों से देखना नहीं चाहते और सिर से तो पटक ही दिया है।
16
34
307
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
टिकट वितरण के बाद लग रहा है कि बावरिया जी में कांग्रेस का मेनिफेस्टो बनाने की भी हिम्मत नहीं रही है, कांग्रेस बिना घोषणा पत्र चुनाव में चली जाए तो कोई बड़ी बात नहीं. बाद में यह भी नहीं कहना पड़ेगा कि हमने यह वादा किया था.
9
20
318
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
4 months
राजनीति पर बात करने के लिए एक छोटी सी कोशिश की थी और देखते ही देखते यह कोशिश लखपति परिवार में बदल गई है। गुरुकुल का पॉलिटिक्स से जुड़े हर साथी का अभिनंदन है।
Tweet media one
34
17
317
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
2 months
असली मजा मुझे आजकर @BJP4Haryana के हेंडल को पढकर आ रहा है, दस साल राज करने के बावजूद बीजेपी हरियाणा की नब्ज नहीं पकड पाई। पहले तो अपनी एक लाइन पकडो की आपको असल में विरोध करना किसका है और फिर किसी छिछोरे से अडंग धडंग लिखवाना बंद करो भाई और तीसरा दस साल के कामों पर फोकस करो।
29
31
309
@Dkanwari
Dharmender Kanwari
1 month
चुनावों में ऐसे लोग खूब मिलते हैं, भाई साहब मेरी बात लिख लो.... स्क्रीनशॉट लेकर रख लो। चुनाव के बाद ये लोग मुझे कभी दिखाई नहीं देते हैं। 75 पार, 400 पार, दस में दस... याद भी नहीं है कितने धुरंधरों को पतली गली से निकलते देखा है मैंने।
16
14
308