मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती ना मिला
अगर दिल नहीं मिलता तो हाथ भी ना मिला
तमाम रिश्तों को मैं घर पे छोड आया था
फिर इसके बाद मुझे कोई अजनबी ना मिला
खुदा की इतनी बड़ी कायनात में मैंने
बस एक दोस्त को मांगा मुझे वही ना मिला
#ठेका_प्रथा_खत्म_करें_सरकार हाथ के छाले पसीना मुआवज़ा है मज़दूर हूं मजबूर नहीं हमें चाहिए रोज़गार तुम्हें कामगार हमारे बीना चलेगा तुम्हारा व्यापार अच्छे-अच्छे काम अटक जाएंगे जिस दिन सड़कों पर उतरेंगे मजदूर पूजे जाएंगे देखना वो दिन दूर नहीं #दासप्रथा
#RLSDC
@RajCMO
@BhajanlalBjp
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ! शिक्षक वह माली हैं जो अपने ज्ञान, धैर्य और प्रेम से हमें जीवन की सही दिशा दिखाते हैं। वे हमारे जीवन को संवारा करते हैं और हमारे सपनों को पंख देते हैं। उनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से हम जीवन में सफलता के नए शिखर छूते हैं।
गुरु की महानता को
ये लम्हे इश्क व मस्ती के कभी पाबंद नहीं रहते
सदा खुशियां नहीं रहती हमेशा गम नहीं रहते
जरा देखो के दरवाजे पे दस्तक कोन देता है
मोहब्बत हो तो कह देना यहां अब हम नहीं रहते
@ABDULRAZZA86222
आज रविवार है वादे के मुताबिक
@NFUofficial1
के सदस्यों को हर रविवार आपस में जोड़ने का कार्यक्रम रहता है🙏🏻
इस पोस्ट को #रिट्वीट 🔁करें और रिट्वीट करने वाले एक-दूसरे को #फॉलो कर लें
सभी साथी फॉलो करें 100% Fb
#नेशनल_फ्रीडम_यूनियन
#National_freedom_union
Good morning everyone
इश्क़ की आँच पे जज़्बों ने उबाली चाय !
हुस्न पीता है कड़क चाहतों वाली चाय !!
केतली हिज्र की थी ग़म की बना ली चाय !
हाँ मगर पी ना सके एक भी प्याली चाय !!
हुस्न भी रंग बदल देता है जान ए वफ़ा !
ठंडी हो जाये तो पड़ जाती है काली चाय !!
दर्दो गम रंजो अलम हद से गुजर जाने के बाद
खुद मोसररत ने कदम चूमे बिखर जाने के बाद
हौसला रख मुस्कुराना ना भूल ए दोस्त
रास आयेगी ये फिजा तूफान गुजर जाने के बाद
में अब्दुल रज्जाक
वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2024 का विरोध करता हूँ
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वक़्फ़ संशोधन विधेयक का हम पूरी तरह से विरोध करते हैं। यह बिल न केवल वक़्फ़ संपत्तियों के अधिकारों को कमजोर करता है, बल्कि हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर पर भी सीधा हमला है। वक़्फ़