तुम्हारे पैरों में जूते भले न हो, लेकिन तुम्हारे हाँथों में किताबें होनी चाहिए।
●●●
भीमराव अम्बेडकर
भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर उन्हें सादर नमन एवं स्मरण।
पुरुष ने
जीतने के लिए
ज्ञान रचा, तर्क रचे, ग्रन्थ रचे, धर्म रचे, युद्ध रचे
उसने समन्दर जीता, आसमान जीता
धरती जीती
स्त्री ने करुणा रची
और पुरूष को जीत लिया
●●●
वीरेंदर भाटिया
स्त्री प्रेम में बहुत कुशल होती है क्योंकि जैसे वो अपने केश संवारती है वैसे ही वो प्रेम करती है, एक बाल का टूटना भी उसे शोक से भर देता है..!
●●●
अज्ञात
"मैं सफल होने का तो कोई फार्मूला नहीं जानता लेकिन असफलता का फार्मूला ज़रूर बता सकता हूँ और वह है सबको खुश करने की कोशिश करना।"
●●●
हर्बर्ट बेयर्ड स्वोप
बात करनी है, बात कौन करे
दर्द से दो-दो हाथ कौन करे
हम सितारे तुम्हें बुलाते हैं
चाँद ना हो तो रात कौन करे
हम तुझे रब कहें या बुत समझें
इश्क में जात-पात कौन करे
जिंदगी भर कि कमाई तुम थे
इस से ज्यादा ज़कात कौन करे
●●●
कुमार विश्वास (
@DrKumarVishwas
)
जब आओगे तो खोया हुआ पाओगे मुझे,
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं,
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें,
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं।
●●●
जौन एलिया