हमारे गाँवो में कई ऐसी प्रतिभाऐ है जिनकी कला को देख और सुनकर हम दंग रह जाते है ऐसी ही गुमनाम प्रतिभाओं को समर्पित यह अकाउंट
#classicalmusic
कि सेवा मे तत्पर है।
आदरणीया..
@DivyaMaderna
🙏 जी विरासत में मिले राजनितिक सफर को आपने पिछले ऐक महिने से जिस तरह जुझारू, जनकल्याणकारी और परोपकारी कार्यो में समर्पित किया है वो काबिले तारीफ है, चरम चापलूसी के इस घिनौने काल में भी आप सच के साथ अडिग है इसके लिए आपका हार्दिक अभिनंदन और शुभकामनाएं।
मैं अकेला बहुत देर चलता रहा
अब सफर जिंदगानी का कटता नही,
जब तलक कोई रंगीन सहारा ना हो,
वक्त काफिर जवानी का कटता नही
तुम मुझे देखकर मुश्कुराती रहो,
मैं तुम्हें देखकर गीत गाता रहूँ
#हमराज #महेन्द्र_कपूर 🙏
#देशी_कलाकार
@mangeshkarlata
@rekha_bhardwaj
@AarTee03
@p1j
@pareeknc7
The art of the
#nature
& this is true artisan.when we see such a unique creation, the heart becomes happy to thank God.
God has placed such a wonderful artistry in these beautiful birds,we stuned by seeing their creation.
@swami2005
@peac4love
@SureshM46
@1995_1962
@pooran775
🐦
Amazing..ABCD
If the lives of the men whose names r given by these children r highlighted in the schools every day, then I undrstand that there will be no lack of morality among the children.The younger generation of the country will be cultured.
@hvgoenka
@avyakta_pc
@ParmarA03
दोस्तों इस जमाने को क्या हो गया..
जिसको चाहा वही बेवफा हो गया..
#देशी_कलाकार
कभी-2 इस तरह का गायन सुनकर मन आंनदिंत हो जाता है लेकिन इन कलाकारों की दुर्दशा देखकर मायुसी छा जाती है..
काश इन्हें भी उचित मंच मिल पाऐ..
@rekha_bhardwaj
@AarTee03
@BimlaVerma6
@VkrmSS64
@pooran775
🙏💐
Wow ..what a dare,..what a sweet voice ..This little girl took a very heavy song, yet made a good effort, you see this little girl has sung sweetly.
The rural telent also want your blessings.Please provide your blessings.
@Singer_kaushiki
@gayathri_asokan
@Munshi_jee
@ampomata
#पदम_श्री से सम्मानित राजस्थान का #मांड गायन देश मे ही नहीं विदेशों भी ख्याति प्राप्त है।
पेश है ऐक #बाल_कलाकार का बेहद ही खूबसूरत #मांड गायन,छोटी उम्र और इतना उम्दा गायन,आप भी सुनिए और बड़े दिल से आशीर्वाद दीजिये🙏
@mangeshkarlata
@rekha_bhardwaj
@TheRichaSharma
@SureshM46
🙏
धर्मेण हन्यते व्याधि: हन्यन्ते वै तथा ग्रहा: l
धर्मेण हन्यते शत्रु: यतो धर्मस्ततो जय: ll
भावार्थ -- धर्म से व्याधि यानि रोग दूर होता है l धर्म से ग्रह - दोष नष्ट होता है l धर्म से शत्रु नष्ट होता है l जहां धर्म है, वहीं जय हैं।
साधु की साधुता,
स्त्री कि संगता से मिट जाती है।
अमर्यादित जीवन ब्राह्मण के बृम्हत्व को मिटा देता है।
प्रेमहीन व्यवहार
ग्रहस्थ जीवन को मिटा देता है,
अधिक लोभ व्यापार को मिटा देता है।
अभक्ष्यै का भक्षण,
संस्कारो को मिठा देता है।
#सुप्रभात🙏
@avyakta_pc
@AarTee03
@SureshM46
🌼
छाते और दिमाग की उपयोगिता तभी है जब दोनो खुले हो,वरना दोनो ही हमारे लिए बोझ है क्योंकि अगर हम चूक जाते है तो अंहकार भर जाता है
अहंकार की आरी और कपट की कुल्हाड़ी रिश्तो को काट डालती है।
इत्र,मित्र,चित्र,और चरित्र, किसी की पहचान के मोहताज नही होते यह चारो अपना परिचय स्वयं देते है।
माँ की ममता का,बहिन के प्यार का, पत्नी के समर्पण का,भाई के सहारे का,
बेटे कि जिम्मेदारी का,बेटी के अपनत्व का,पिता के धैर्य का,मित्र के विश्वास का,रिश्तों मे लगाव का,दुश्मन के घात का,दुनिया में कोई जवाब नहीं होता है।
#सुप्रभात
#SundayMotivation
#SundayMorning
आपका संडे शुभ हो.🌹
प्रेम न बाड़ी ऊपजै,
प्रेम न हाट बिकाय।
राजा परजा जेहि रूचै,
सीस देइ ले जाय।
प्रेम खेत में पैदा नहीं होता और ना ही बाज़ार में बिकता है।
राजा हो या फिर कोई साधारण आदमी सभी को प्यार आत्म बलिदान से ही मिलता है,क्योंकि त्याग के बिना प्रेम को नहीं पाया जा सकता है
@avyakta_pc
@AarTee03
Due to delay in testing result,
#Corona
is not getting effective control,
if indeed such a testing machine is made then it will be a revolutionary achievement in the fight against Corona.
Please watch the video and comment.
video got via watsapp.
@drharshvardhan
@DrVNMishraa
#शुभदिन कि शुरुआत,
सदा सुहागन राग #भैरवी के साथ..
हमारे #शास्त्रीयसंगीत में मौसम ही नहीं समय तक के राग है जो हमे हर पल तरोताजा रखते हैं।
विडियो वाया वाट्सएप मिला है लेकिन ह्रदय से सलाम करता हूँ इनकी गायकी को..🙏
आप भी सुनिए.. 🙏
#hidden_excellencey
@rekha_bhardwaj
@saumyatandon
परिवार क्या है..
जिसमे कायदे के साथ
व्यवस्था हो
सूचना नही
समझ हो
कानून नही
अनुशासन हो
भय नही
भरोसा हो
शोषण नही
पोषण हो
आग्रह नही
आदर हो
सम्पर्क नही
सम्बंध हो
अर्पण नही
समर्पण हो
प्रेम,त्याग,धर्म और न्याय की व्यवस्था ही परिवार है
@avyakta_pc
@AarTee03
@ShankarKamala
@ArchanaVed
Wow..🧐
what a wonderful view, much amazing & pleasant😇
A great artisan of classical music, who established his daughter as a divine music star as his own artistry.
Father,daughter,& music Artist Rashid Khan Saheb🙏
Kaushiki ji's honor ceremony,
@Singer_kaushiki
🙏
@Munshi_jee
सादगी सर्वोत्तम सुन्दरता है
क्षमा अतुलनीय बल है
नम्रता सर्वश्रेष्ठ गुण है
एवं मैत्री सर्वोत्कृष्ट संबंध है
ताकत की जरुरत
तभी होती है
जब कुछ बुरा करना हो
वरना
दुनिया में सब कुछ
पाने के लिए
प्रेम ही काफी है।
मधुर सबंधल बनाकर जीवन
सार्थक कीजिये
हँसते रहिये हंसाते रहिये
@avyakta_pc
हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोखा खा जाते हैं,क्योंकि वो दूसरों को भी हृदय से अच्छे होने का विश्वास कर बैठते हैं इसलिए सलाह,हारे हुए की तजुर्बा,जीते हुए का और दिमाग,खुद का लगाने पर इंसान जिंदगी में कभी धोखा नहीं खाता।
#सुप्रभात
#TuesdayThoughts
#शुभमंगलवार
धर्म एक आधार है जिस पर मनुष्य के नैतिक एवं मानवीय गुण यथा दया, क्षमा, तप, त्याग, मनोबल, सत्यनिष्ठा, सुबुद्धि, शील, पराक्रम, नम्रता, कर्तव्यनिष्ठा, मर्यादा, सेवा, नैतिकता, विवेक, धैर्य इत्यादि पनपते हैं|
धर्म की छत्रछाया में इन गुणों का सर्वांगीण विकास होता...!!
#सनातन_विचार
षड् दोषाः पुरुषेणेह हातव्या भूतिमिच्छता।
निद्रा तंद्रा भयं क्रोधः आलस्यं दीर्घसूत्रता।।
किसी व्यक्ति के बर्बाद होने के 6 लक्षण होते है–
अति निद्रा
अतिगुस्सा
अतिभय
अतितन्द्रा
अतिआलस्य
और
काम को टालने की आदत।
अत:
अति सर्वत्र वर्जयते:
@avyakta_pc
@SureshM46
@AarTee03
@ArchanaVed
त्याग
परिस्थितियों को बिगड़ने से बचाता है
न्याय
अन्याय का नाश करता है
दान
गरीबी को ख़त्म करता है
विवेक
अज्ञान को नष्ट करता है
जानकारी
भय को समाप्त करती है
प्रेम
रिश्तों को मजबूत बनाता है
मजबूत मस्तिष्क हजार हाथो का मुकाबला कर लेता है
@avyakta_pc
@SureshM46
@AarTee03
🌹🙏
पक्के हुए फल की तीन पहचान होती है… एक तो वह नर्म हो जाता है दूसरे वह मीठा हो जाता है तीसरे उसका रंग बदल जाता है…!!
इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान होती है… पहली उसमें नम्रता होती है…दूसरे उसकी वाणी मे मिठास होता है और तीसरे उसके चेहरे पर ���त्मविश्वास का रंग होता है।
वाणी शरीर का वह अदृश्य अंग हैं जिसमें मनुष्य का सब कुछ दिखाई देता है।
वाणी जब वीणा बनकर झंकृत होती हैं तो मंत्रमुग्ध कर देती हैं,वाणी जब बाण बनकर वार करती हैं तो सबको घायल कर देती हैं।
रहिमन जिह्वा बाबरी कहिगै सरग पाताल।
आपु तो कहि भीतर रही जूती खात कपाल। #सुप्रभात
@avyakta_pc
पेट के कारण पाँव पसारत,पेट के कारण खोवत लाजा,
पेट के काज मे नाचत कुदत,पेट के काज बजावत बाजा,
पेट के कारण शीश नमावत,सूम को बोलत गरीब नवाजा,
कहै हरिदास सन्तोस भयो तब, हरी के दर पर शीश नवाजा।।
#सुप्रभात
#काव्य_कृति #काव्य
#shair
#geet
#kavita
@avyakta_pc
@SureshM46
@saket__g
होशियार होना अच्छी बात है पर,दूसरों को मूर्ख समझना बेवकूफी है
त्याग स्नेह से श्रेष्ठ है
चरित्र सुंदरता से श्रेष्ठ है
मानवता सम्पत्ति से श्रेष्ठ है
न्याय धर्म से श्रेष्ठ है
परंतु..
परस्पर सम्बन्धों को जीवित रखने से अधिक कुछ भी श्रेष्ठ नहीं है।
@AarTee03
@avyakta_pc
@ArchanaVed
🌼
सदियों पहले लिखा गया..
"घर एक मंदिर है"
यही मंदिर हमारी ढाल है और परमात्मा हमारे रक्षा कवच रूपी द्वारपाल..🙏
इस मंदिर में बने रहें,और परमात्मा का स्मरण करते रहे,आज का यही सबसे बड़ा धर्म है।
अदृश्य शत्रु के साथ हमे भी अदृश्य होकर लड़ना हैI #घर_में_रहें_सुरक्षित_रहें
@avyakta_pc
🙏
ग्रहस्थी की गाड़ी के दो पहिऐ होतें है, ऐक पति के रूप में दूसरा पत्नी के रूप में,दोनों पहियों का संतुलन होना आवश्यक है,
पति की तरह पत्नी के भी चार रूप है,
१_ग्रहकार्य मे दासी,
२_भोजन के समय माता,
३_रमणकाल मे स्त्री
४_संकट के समय सलाहकार,
इन चार गुणो से घर स्वर्ग बनता हैं
#सुप्रभात
स्नेह,समर्पण,सहिष्णुता, सहृदयता,संगठन,सदभावना और सद्विचार।इन् सात रंगों की बौछार से करता हूँ आपका सत्कार।यह त्यौहार लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार।होली की हार्दिक शुभकामनाएं, होली के रंग ठुमरी के संग...😅
@hvgoenka
@pareeknc7
@Singer_kaushiki
@avyakta_pc
@ParmarA03
#होली
In today's technological era, when children are spending most of their time online,in such an environment there is a lack of moral education in children,see how a father is using his time with his children.Seeing this,the mind is elated.😂
@Singer_kaushiki
@avyakta_pc
@pareeknc7
न पुत्रात् परमो लाभो,
न भार्याया: परं सुखमय।
न धर्मात् परमं ��ित्रं,��ानृतात् पातकं परम् ll
भावार्थ - पुत्र के अलावा अन्य लाभ नहीं, पत्नी से बेहतर सुख नहीं, धर्म से उत्तम कोई मित्र नहीं और असत्य जैसा बड़ा पातक कोई अन्य नहीं होता है।
अपने गुरु और माता,पिता पर उतना ही विश्वास होना चाहिए जितना बीमारी मे दवाइयों पर करते हैं।
बेशक थोड़े कड़वे जरूर होंगे पर आपका अहित नहीं होने देगें क्योंकि
बहुत मुश्किल है उस शख़्स को गिराना जिसको अपने गुरु और माता पिता आशिर्वाद प्राप्त हो।
@AarTee03
@ArchanaVed
@pareeknc7
🙏❤🌼
पुस्तकस्था तु या विद्या,परहस्तगतं च धनम्।
कार्यकाले समुत्पन्ने,न सा विद्या न तद् धनम्ll
भावार्थ -- पुस्तक में स्थित विद्या और दूसरे के हाथ में गया हुआ धन ---- ये दोनों ही जरुरत के समय में हमारे किसी काम नहीं आते हैं l
किसी रिश्तेदार से मिलने पर राजनितिक व्यंग्य या बहस नहीं करे।
यह जरूरी नहीं कि जिस विचारधारा के हम समर्थक हैं सामने वाला भी उसका समर्थन करें।
व्यंग्य और बहस से रिश्ते कमजोर हो होते हैं,अत: रिश्तों में कभी भी ऐसी लड़ाई मत लड़ो जिसमें बहस तो जीत जाऐ लेकिन अपने हार जाऐ।
@avyakta_pc
अपनों के लिए,
चिंता हृदय में होती है,
शब्दों में नहीं।
और अपनों के लिए,
गुस्सा शब्दों में होता है,
हृदय में नहीं।
कड़वा बोलने वाले के शब्द कडवे हो सकते है लेकिन वह आपके जीवन की व्याधियों के लिऐ नीम की तरह औषधीय कार्य करता है ऐव आदरणीय होता है।
@avyakta_pc
@ParmarA03
@pooran775
🙏
विनिश्चितं वदामि ते न अन्यथा वचांसि मे।
हरिं नरा भजन्ति ये अतिदुस्तरं तरन्ति ते॥
भावार्थ-
मैं आपसे भली-भाँति निश्चित किया हुआ सिद्धांत कहता हूँ - मेरे वचन अन्यथा (मिथ्या) नहीं है कि जो मनुष्य श्री हरि का भजन करते हैं, वे अत्यंत दुस्तर संसार सागर को (सहज ही) पार कर जाते हैं।
@DrVNMishraa
आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है.. लेकिन कभी कभी अविष्कार सतत चलने वाली प्रक्रिया से हो जाता है जैसे वास्कोडिगामा अन्य देश की खोज पर निकला था लेकिन पहुँच गया हिन्दुस्तान.. परमात्मा बहुत दयालु है , वो जब दैविय प्रकोप दे सकते है तो उसका शमन भी करेंगे ऐसी आशा और उम्मीद है।
दिल्ली में
@ArvindKejriwal
जी ने तमाम विकट परिस्थितियों में आतिशी जीत हासिल करके यह जता दिया है कि चुनाव जुमलों से नहीं जनता की सेवा करने से जीते जाते हैं।
देश का पहला मुख्यमंत्री जिसे अपना पॉवर प्राप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा।
इस शानदार जीत के लिए बधाई🎉🎊
@pkm370
बरसे गगन,मेरे बरसे नयन,देखो तरसे है मन,अब तो आजा,
शीतल पवन यह लगाऐ अगन,सजन अब तो मुखड़ा दिखा जा,
तुने भली रे निभाई प्रीत, तुझे मेरे गीत बुलाते हैं,
आ लौट के आजा मेरे मीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
#देशी_कलाकार
#मुकेश_दा 🙏
#रावण_हत्था
@rekha_bhardwaj
@AarTee03
@pooran775
@1995_1962