Official Twitter account of DD News Bihar | Watch daily news bulletin at 7.30 am, 1.00 pm,1.15 pm,5 pm,7 pm and 7.15 pm | Follow us on our YouTube Channel
#तमिलनाडु में #बिहारी लोगों पर हमले की कथित खबरों और मामले की जांच के लिए बिहार सरकार के चार सदस्यीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा की जा रही जांच के बीच
तमिलनाडु से आने वाले बिहारी लोगों में डर और चिंता देखा जा सकता है
उनमें से एक ने तमिलनाडु में खराब स्थिति पर विवरण साझा किया
#पटना में कार्यालय में घंटों काम करने के बाद जब लोग आस-पास के जिलों में अपने-अपने गाँव वापस लौटते हैं, तो वे एक अच्छे दिन के बारे में खुशी मनाते हैं और भजन और ताली बजाकर प्रार्थना करके आने वाले अच्छे दिनों की कामना करते हैं - पटना-आरा शाम पैसेंजर ट्रेन का एक दृश्य । 🚃
#Bihar
#आचार_संहिता खत्म होने के साथ ही प्रदेश में #नियुक्तियां की प्रक्रिया तेज हो गई हैं। आज पंचायती राज विभाग की ओर से पंद्रह हजार छह सौ दस नियुक्तियां निकाली गई हैं। पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इन #रिक्तियों में स्थायी और अस्थायी पद दोनों पद शामिल हैं।
#भोजपुरी के लिए एक नया मील का पत्थर
✅इस बार भोजपुरी #आईपीएल #कमेंट्री के लिए बारह भाषाओं में से एक
✅यह भोजपुरी को विकसित होने और संरक्षित करने में और मदद करेगा
✅भोजपुरी को संविधान की #आठवीं #अनुसूची में शामिल करने की मांग को बल मिलेगा
'ई का हा हो मुहे फोड़बा का.. '
@IPL
#शराब_माफियाओ के साथ #सांठगांठ के आरोप सत्य पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से #समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम की #थानाध्यक्ष अनिशा सिंह को #निलंबित करते हुए #विभागीय_जांच का आदेश दिया गया है।
#पुलिस_अधीक्षक विनय तिवारी ने जानकारी दी 👇
#Bihar
#BiharPolice
@airnews_patna
आइए आज हम #बिहार के #दरभंगा राज के बारे में जानते हैं जो #मैथिली संस्कृति और भाषा का संरक्षक था और अपनी शानदार वास्तुकला और सामाजिक-राजनीतिक प्रशासन व्यवस्था के लिए जाना जाता था।
@DDNewslive
@MinOfCultureGoI
#Bihar
#Darbhanga
सोन नदी पर 266 cr के लागत से बना नवनिर्मित #कोइलवर ब्रिज का यह रोजमर्रा का दृश्य है
स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण घंटों जाम और बालू लोडेड ट्रक पुल पर खड़े रहते हैं
✅क्या इससे ब्रिज को नुकसान नहीं हो रहा है?
✅सुचारू आवागमन के उद्देश्य को पूरा कर रहा है?
@nitin_gadkari
#शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज #बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन किया ।
✅इस दौरान #पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई और पुलिस द्वारा #लाठीचार्ज भी हुआ।
✅मजिस्ट्रेट का कहना है कि इनका प्रदर्शन नियम के अनुसार नहीं है इसी कारण इन्हें #हिरासत में लिया जा रहा है।
#Bihar
#Teacher
शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने पटना में विरोध #प्रदर्शन किया।
छात्रों के प्रदर्शन पर नेता प्रतिपक्ष
@yadavtejashwi
राज्य सरकार की शिक्षा व्यवस्था और परीक्षा परिणामों की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किये।
#STET
#बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक बहाली के सातवें चरण की विज्ञप्ति की मांग को लेकर है प्रदर्शन..
✅हजारों की संख्या में बीटेड-सीटेट पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
✅सैकड़ो की संख्या में पहुंचे सीटेट बिटेट अभ्यर्थी डाकबंग्ला चौराहा
✅डाक बंगला चौराहा पुलिस छावनी में हुआ तब्दील
#तमिलनाडु से ट्रेन द्वारा लोटे कुछ मजदूरों ने आज #दानापुर स्टेशन पर बताया कि वहां उत्तर भारत के मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और उन्हें मजदूरी भी नहीं दी जा रही है। वहां उत्तर भारतीयों में डर का है माहौल
@DDNewsHindi
@MIB_India
@airnews_patna
@PIB_Patna
@ROB_Patna
#भाजपा ने #डोमिसाइल नीति पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बयान का किया समर्थन, पार्टी प्रवक्ता अरविन्द कुमार ने कहा #डोमिसाइल नीति लागू होने से राज्य के अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर #रोजगार के मौके मिलेंगे.
@DDNewsHindi
@airnews_patna
@PIB_Patna
#मोकामा टाल के चाराडीह में वीर शिरोमणि बाबा #चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव में पहुंच सांसद #चिराग पासवान ने पूजा अर्चना की
✅हम 13करोड़ बिहारियो को एकसाथ ले बिहार को और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की सोच के साथ है:
@iChiragPaswan
✅और कहा नीतीश सरकार लोगों को बांटने की राजनीति बंद करे
#राज्य_कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में #शिक्षक गर्दनीबाग पहुंचे हुए हैं
✅#पटना एसएसपी ने कहा कि #विधानसभा_मार्च की अनुमति नहीं है,विधानसभा के चारों ओर धारा 144 लगाई गई है
✅#भाजपा विधान पार्षद #जीवन कुमार #शिक्षकों से मिलकर उनकी बातें सुनी
#Bihar
#दरभंगा कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय में
सूर्य सिद्धांत व मकरन्द गणित पर आधारित #पंचांग का हुआ विमोचन
✅पंचांग के मुख्य संरक्षक पूर्व कुलपति ज्योतिषाचार्य डॉ रामचन्द्र झा ने बताया कि हमारा वैदिक गणित, विज्ञान से भी आगे है और इसकी गणना #नासा की गणना से भी ज्यादा सटीक है।
"#बिहार के #शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के बीच जो हो रहा,ये महत्वपूर्ण नहीं, प्रदेश सरकार ने #डोमिसाइल को जो बदला है, उससे UP, MP के लोग यहां #शिक्षक बनेंगे और बिहार के युवा दूसरे राज्यों में #मजदूर बनेंगे ":प्रशांत किशोर (
@PrashantKishor
)
#Bihar
#Education
आज पटना और रांची के बीच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन की ट्रायल रन पटना से सुबह 6.55 पर शुरू हुई
🚄वंदे भारत एक्सप्रेस महज छह घंटे में पटना से रांची की दूरी तय करेगी।
🚄ट्रेन 8.20बजे गया पहुंचेगी,बरकाकाना 11.30बजे और रांची स्टेशन दोपहर 1 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी।
#पटना :
#STET
पास अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री #विजय_कुमार_चौधरी के आवास को घेरने का प्रयास किया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा.
@VijayKChy
ने कहा- राज्य सरकार अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र फैसला लेगी.
@DDNewsHindi
#देवघर बाबा मंदिर में आज पहली सोमवारी पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
🔱🛕श्रावणी मेला के #पहली_सोमवारी को तकरीबन 1 #लाख कावड़िया से भी अधिक अब तक देवघर में पूजा अर्चना के लिए पहुंच चुके हैं ,श्रद्धालुओं की कतार की लंबाई #दस_किलोमीटर तक हो चुकी है ।
#सोमवार
#Deoghar
#बेगूसराय, बलिया के तुलसी टोला मध्य विद्यालय में राज्यसभा सांसद #राकेश_सिन्हा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मौके पर तुलसी टोला के ग्रामीणों ने गांव और क्षेत्र के विकास करने की मांग की।
#Begusarai
@RakeshSinha01
@PIB_Patna
@airnews_patna
बिहार #शिक्षक बहाली में #डोमिसाइल नीति लागू करने हेतु रेल चक्का जाम।
✅#सचिवालय हाल्ट पर #बिहार सरकार के शिक्षक नियुक्ति नीति के खिलाफ #रेल चक्का जाम करते अभ्यार्थी।
#Bihar
#Teacher
#Railway
@DDNewsHindi
#पूर्णिया में कोविड मरीजों में वृद्धि के बाद जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर #ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा- #ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है ऐसे में #सप्लाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
@airnewsalerts
@airnews_patna
@PIB_Patna
@PIB_India
@PIBHindi
#GangaVilas
क्रूज़ के विदेशी सैलानी पटना के ऐतिहासिक ��्थलों का भ्रमण कर रहे हैं | संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा
#BiharMuseum
में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध #छठ_पूजा की संगीतमय प्रस्तुति का आनंद उठाते पर्यटक|
#Bihar
#भागलपुर जिले में स्थित #विक्रमशिला एक अन्तरराष्ट्रीय ख्याति का शिक्षा केन्द्र रहा है।
✅विक्रमशिला के महाविहार की स्थापना पाल वंश के शासक धर्मपाल (775-800ई.) ने करवायी थी।
✅विश्वविद्यालय में अध्ययन के विशेष विषय व्याकरण, तर्कशास्त्र, मीमांसा, तंत्र, विधिवाद आदि थे।
शिवानी कुमारी ने कहा की इतनी मेहनत करने के बाद जो सफलता पायी है,इससे उन्हें बहुत खुशी मिली है ।
#पटना में आयोजित #प्रधामंत्री_रोजगार_मेले के अवसर पर नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।
#रोजगार_मेला
#Bihar
#jobs
𝗟𝗮𝘁𝗲𝘀𝘁 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲
🔶खबर आ रही है की बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास में यहां ईडी का छापा
🔶बताया जाता है की तेजस्वी यादव यहां न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी दिल्ली में पत्नी संग रहते हैं
🔶इसके अलावा लालू प्रसाद की बेटियों के आवास पर भी छापा पड़ रहा है
🚂🚂 विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं से युक्त होगा #बापूधाम_मोतिहारी_स्टेशन 🛤️🛤️
➡️यात्रियों को होगी एयरपोर्ट जैसी अनुभूति रेन वाटर हार्बेस्टिंग, वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से युक्त होंगे
➡️लगभग 234 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से विश्वस्तरीय रूप दिया जाएगा
#बिहार के लिए एक गौरव का क्षण।
🎗️दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी), #गया को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद् (नैक) से 3.58 ग्रेड पॉइंट के साथ ‘ए ++’ ग्रेड मिला।
✅इस विशेष उपलब्धि पर कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर की ।
@airnews_patna
#Bihar
#बिहार के पश्चिमी चंपारण के #मर्चा_धान को #जीआई टैग से सम्मानित किया गया है।
✅दाने का आकार काली मिर्च के जैसे दिखाई देता है, इसलिए इसे मिर्चा या मर्चा राइस के नाम से जाना जाता है
✅यह चावल अपनी स्वादिष्टता और सुगंधित चुरा बनाने के गुणों के लिए प्रसिद्ध है
@DDNewsHindi
राज्य निर्वाचन आयोग ने #छपरा की #मेयर राखी गुप्ता को बर्खास्त कर दिया है।
✅नामांकन हलफनामें में #राखी ने दो बच्चों का जिक्र किया था लेकिन कागजातों के मुताबिक उनके तीन बच्चे हैं।
✅राखी गुप्ता ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
#Bihar
#Chapra
@MayorRakhigupta
@CBC_Chapra
#पटना के एम्स में #कोरोना की दवा का #मानव_परीक्षण आज से शुरू। 18 से 55 साल की स्वास्थ्य #महिलाओं और #पुरुषों पर किया जायेगा परीक्षण। सभी को #वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम का किया गया गठन।
@ROB_Patna
@PIB_Patna
@IPRD_Bihar
@airnews_patna
#पटना से #रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की रैक पटना पहुंचने पर पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 9 और 10 जून को रेलवे की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पटना आ रही है। रुट पर ट्रेन के ट्रायल के बाद इसे आम जनता के लिये शुरु किया जायेगा।
#VandeBharatExpress
#सीतामढ़ी में अतिपिछड़ा समुदाय की गायत्री ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया कि #लॉकडॉउन में उसके समुदाय के 450 लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं।अगले ही दिन सभी को #प्रधानमंत्री_गरीब_कल्याण_योजना के अंतर्गत राशन उपलब्ध कराया गया।
@IPRD_Bihar
@NitishKumar
@PIB_Patna
@airnews_patna
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा(
@VijayKrSinhaBih
)ने मीडि���ा को भेजे एक वीडियो सन्देश में कहा है कि #शिक्षा मंत्री जी अपने आचरण और व्यवहार से शिक्षा विभाग के माध्यम से जो #बिहार को संदेश दे रहें हैं, उससे विधायिका #कलंकित और अपमानित हो रही है।
#Bihar
#education
@DDNewsHindi
#GangaVilas
के स्विस यात्री ने कहा, "भारतीयों का जीवन बहुत दिलचस्प है". गंगा विलास पोत स्विस सैलानियों को लेकर बक्सर पहुंचा.
#PMModi
13 जनवरी को
#varanasi
से करेंगे औपचारिक रूप से पोत को डिब्रूगढ़ के लिए रवाना.
चक्रवाती तूफान सित्रांग बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी तट से टकराकर हुआ कमजोर। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि बिहार में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
@DDNewsHindi
@airnews_patna
@ROB_Patna
@PIB_Patna
#बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा #वाणिज्य में औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय की छात्रा #सौम्या शर्मा और छात्र #रजनीश कुमार पाठक 95% अंक लाकर पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहे हैं ।
@DDNewsHindi
@MIB_India
#STET2019
सफल अभ्यर्थियों ने आज #पटना के गांधी मैदान गांधी मूर्ति के नीचे 27 फरवरी से चंपारण के धरती से #पदयात्रा का आह्वान किया है शिक्षा बचाओ पदयात्रा और यह चंपारण से लेकर राजभवन तक पदयात्रा करेंगे
@BiharEducation_
@officecmbihar
@GovernorBihar
#जमुई लोकसभा क्षेत्र के शेखपुरा विधानसभा #मतदान केंद्र 68 पर शादी के फौरन बाद नवविवाहित जोड़ा पहुंचा मतदान करने! कन्यादान के बाद मतदान की प्राथमिकता से लोग रहे अचंभित!! पति प्रदीप कुमार ने पत्नी सुष्मिता के जज़्बे की तारीफ की���
@ECISVEEP
@PIBHindi
@SpokespersonECI
#MeraPehlaVote
'Know Our Bihar'
#MahavirJayanti
✅भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार वर्ष पहले, #वैशाली गणराज्य के #कुण्डग्राम में इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय परिवार में हुआ था
✅भगवान महावीर जैन धर्म के चौंबीसवें (24वें) तीर्थंकर थे
✅महावीर जयंती, वर्धमान महावीर के जन्म का प्रतीक है
(1/4)
😃😀GOOD NEWS
✍️✍️बिहार-झारखंड के अधिकारियों के संगठन NACS (
@NacsBihar_JH
) के मार्गदर्शन से 30 से अधिक अभ्यर्थी हुए UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सफल।
🏅🏅 रैंक 2 गरिमा लोहिया कुमार, रैंक 10 राहुल श्रीवास्तव एवं रैंक 24 संदीप कुमार भी NACS के सफल अभ्यर्थियों में।
#UPSC
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नवनियुक्त अदिति ने बताया कि 3 साल के कड़ी मेहनत के बाद उन्हें ये सफलता मिली है।
@TheOfficialSBI
#रोजगार_मेला
#RojgarMela
#Bihar
#दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति #प्रणब_मुखर्जी का हालत अभी भी नाजुक, अस्पताल के मुताबिक वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं पूर्व राष्ट्रपति। प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के सेना अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी हुई है। कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
@POI13
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया में डॉक्टरों की फीस तय की है। अब यहां मरीजों से फिजिशियन डॉक्टर की फीस 500 रुपये, सर्जन डॉक्टर की फीस 300 रुपये, एक्स-रे के लिए 200 रुपये और सीटी स्कैन के लिए 1200 रुपये तय किये हैं।
@airnews_patna
@PIB_Patna
#BiharNews
#DDNews
@DDNewsHindi
▶️ #पटना हवाई अड्डे पर आज मुख्यमंत्री
@NitishKumar
, उप मुख्यमंत्री
@yadavtejashwi
सहित अन्य मंत्रियों और अधिकारियों ने निवर्तमान राज्यपाल फागू चौहान को विदाई दी।
▶️श्री फागू चौहान #मेघालय के राज्यपाल बनाये गये हैं।
#पुलिस के लाठीचार्ज में #भाजपा #जहानाबाद के जिला #महासचिव #विजय सिंह की #मौत।
✅#लाठीचार्ज से घायल बीजेपी के नेता एवम कार्यकर्ताओ का #हॉस्पिटल में हो रहा इलाज ।
#Bihar
#BiharNews
@DDNewsHindi
@DDNewslive
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा- प्रदेश में ड्राई पोर्ट शुरू होने से औद्योगिक क्रांति को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पोर्ट के चालू होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक बिहार की पहुंच सुदृढ़ होगी। व्यापारियों को बंदरगाह पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
@mishranitish
#biharnews
सभी मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं
#Unite2FightCorona
श्री अमिताभ बच्चन के विचार- दो गज की दूरी,मास्क है ज़रूरी।सर्दी-खाँसी और बुखार होने पर दूरभाष 1075 पर संपर्क करें।
केन्द्रीय मंत्री #गिरिराज_सिंह ने कहा- नीतीश कुमार के राजनीतिक दबाव के सामने लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव ने घुटने टेक दिये हैं। पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने 22 जनवरी को नीतीश कुमार से मांस-मदिरा की दुकानों को बंद करने की अपील की।
#Patna
#Bihar
#News
पटना गांधी मैदान और अन्य इलाकों में #धूल उड़ने से लोगों को एलर्जी सहित सेहत से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
✅लोगों ने प्रशासन से धूल से निजात दिलाने का आग्रह किया।
✅धूल के कारण बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव और अन्य कदम उठाए जा सकते हैं
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री शाहनवाज़ हुसैन (
@ShahnawazBJP
) ने 1710cr लागत से बन रहा सुल्तानगंज -अगुआनी पुल दुर्घटना के पीछे भ्रष्टाचार की बात कही
✅उन्होंने पुल निर्माण कंपनी सिंगला पे साठगाठ से टेंडर लेने का आरोप लगाया और केंद्रीय एजेंसी से इसकी जांच की मांग की