भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2019 बैच के अधिकारी डॉ.नागार्जुन बी गौड़ा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सभी से परिचय प्राप्त किया।
@JansamparkMP
@GADdeptmp
"कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन"कम से कम रिजगांव की 80 वर्षीय धीसीबाई को कोई और बुजुर्ग की तरह ऐसे नगमे गाने की कोई जरूरत नहीं।आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना की हितग्राही सोनाली की दादी घीसीबाई को मानो बीते दिन जीने को मिल गए हैं ।
@pnarahari
मिर्च ने घोली जिंदगी में मिठास
बेटी को पढने इटली भेजा किसान
छोटी हरदा के किसान संतोष जेवल्या की जिंदगी में मिर्ची की बदौलत मिठास घुल गई है।नतीजतन बारहवी तक पढे गांव के निवासी इस किसान संतोष ने बेटी को फैशन डिजायनिंग कोर्स के लिए इटली भेजा है।
"मस्ती नहीं वरना पिटोगे "
भाषा चाहे कोई भी हो दुनिया भर की माताएं अपने बच्चों को यह बात कह फूली नहीं समाती हैं। अजनास रैयत की मीराबाई कोरकू के कंठ से अपने पुत्र ओम के लिए जब इस आशय के शब्द निकले तो साथ में मुख्यमंत्री
@ChouhanShivraj
के लिए दुआएं भी निकली
हरदा का मीठा पत्ता भाया भोपाल इंदौर के पान शौकीनों को
छिरपुरा के किसान बसन्त वर्मा पान की पैदावार लेकर पैसों के मामले में निश्चित है। परंपरागत खेती से अलग हटकर यह प्रयोग जिले में पहली बार हुआ है,जब किसी ने पॉली हाउस बनाकर पान की खेती शुरू की।
केवल साल ही नहीं बदले !
पिछले बरसों में वनवासियों को मुहैया कराए गए सिंचाई साधनों ने इनकी जिंदगी बदल दी है।अब तो वनांचल में लगने वाले लोक कल्याण शिविरों में इंटरनेट कनेक्टीविटी संबंधी शिकायत भी आम हो चली है।,😊
सीएम बाल हृदय उपचार योजना से मिली प्रिया को नई जिंदगी
बागरूल निवासी संतोष अपनी बेटी प्रिया के शांत स्वभाव को कन्या सुलभ गुण मानकर संतुष्ट तो थे पर प्रिया में बाल सुलभ चंचलता के अभाव ने उनके मन में कहीं कुछ गड़बड़ हाेने की आशंका का बीज बो रखा था।
आपने बादर की जैविक मटर खाई की नहीं !
क्वालीटी प्रोडक्ट के कद्रदानों में बादर की मटर के स्वाद की चर्चा आम हो चली है। नीतेष बादर सरकारी सहायता से ड्रिप लगवाकर साढे छः एकड़ में जैविक सब्जियों की पैदावार ले रहे हैं।
@pnarahari
ये हैं श्री बलराम डूडी हरदा की बिच्छापुर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अब तक 19 सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न करवा चुके है। इन सम्मेलनों मे 2501 कन्याओं का विवाह करवा चुके हैं।
गली घर दोई संपट नी पड्यो 😳
पैतालीस दिन मायके रह वापस घर आने पर शिवरति का कहा वाक्य रामसिंग को अब भी याद हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत बने अपने घर को देख शिवरति यकायक ये बोल पड़ी थी।😊
पहली बार अपनी मां की आवाज सुनने का अनुभव शायद ही कोई बता पाए। पांच साल के नितेश लिए वो पल बहुत सुखद रहा हाेगा जब उसके कानों में मां की आवाज गूंजी होगी। यह मौका नितेश को मुख्यमंत्री बालश्रवण योजना के माध्यम से हुई कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी से हासिल हुआ।
आज 8 कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ होकर जिला अस्पताल हरदा से डिस्चार्ज हुए हैं, स्वास्थ्य टीम के प्रयासों और मरीज़ों के हौसलों के सामने कोरोना परास्त हुआ है। सभी मरीज़ों एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएं। हम मिलकर कोरोना को परास्त करेंगे।
#MPFightsCorona
@healthminmp
@JansamparkMP
जिले के तीनों कोरोना संक्रमित मरीज़ आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इस अवसर पर जिला प्रशासन के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अस्पताल स्टाफ ने पुष्पवर्षा एवं तालियों के साथ उनका स्वागत किया एवं हौसला बढ़ाया।
#MPFightsCorona
ग्राम चारखेड़ा की निवासी रिया पटेल को मध्यप्रदेश शासन की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मेलबर्न की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए 23 लाख रुपये की स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन हरदा उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देता है।
@JansamparkMP
@projsharda
As we celebrate "Azadi ka Amrit Mahotsav" district administration is focusing on safety of our girls/women.
To make a safe cyber environment for our women, we are organising a cyber security training for 1480 women/girls to curb cyber crime against women.
इस शिवरात्रि मैने
@ChouhanShivraj
के लिए भी दुआएं मांगी। मुख्यमंत्री की बदौलत रामेश्वरम यात्रा का स्वप्न साकार हुआ। ढाई एकड़ की खेती से ऐसी आमदनी नहीं कि परिवार का गुजारा भी हो सके और तीर्थयात्रा भी। यह कहना है आमासेल के सत्तर वर्षीय श्री चिरोंजीलाल का।
जिले को ग्रीन ज़ोन में लाने के लिए आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें और सबसे ज़रूरी यह है कि अनावश्यक घरों से न निकलें।
#MPFightsCorona
@JansamparkMP
@AnuragVermaIAS
कंटेन्म���ंट क्षेत्र मानपुरा पहुँचकर सर्वे कार्य एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। हरदा के सभी निवासियों से निवेदन है कि अनावश्यक घरों से न निकले तथा पूरी सावधानी बरतें।
#MPFightsCorona
@JansamparkMP
@healthminmp
आज एसपी श्री मनीष अग्रवाल , अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल एवं एसडीएम श्री हरिसिंह चौधरी के साथ ईदगाह पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ईद-उद-जुहा के अवसर पर उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दी।
जिला अस्पताल हरदा में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु ट्रू नॉट मशीन स्थापित की गई है। आज कृषि मंत्री
@KamalPatelBJP
ने इस मशीन का सांकेतिक उद्घाटन किया। शीघ्र ही इस मशीन के माध्यम से सैंपल की जांच होने लगेगी तथा 1 घंटे में रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी।
#MPFightsCorona
आज हरदा शहर में फ्लैग निकालकर आमजन को घरों में रहकर लॉकडाऊन का पालन करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मेरे साथ पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ
@DileepYadavIAS
भी उपस्थित थे।
# MPFightsCorona
नहाडिया की पूजा विश्नोई ने एमेच्योर एथीलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा गत माह नागपुर में संपन्न वेस्ट जोन जूनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान गोलाफेक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।
कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक रविवार को जिले में लॉकडाऊन रहेगा। दूध, फल-सब्ज़ी की दुकानें प्रातः 10 बजे तक खुलेंगी। मेडिकल स्टोर्स अपने समयानुसार संचालित होंगे।
#MPFightsCorona
@JansamparkMP
@healthminmp
जिले के टिमरनी शहर में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए व्यापारियों एवं नागरिकों ने स्वेच्छा से सोमवार और मंगलवार को लॉकडाऊन कर बाज़ार बंद करने का निर्णय लिया है। आपका यह कदम सराहनीय है। हम सब मिलकर कोरोना को अवश्य परास्त करेंगे।
#MPFightsCorona
हाट बाजारों में गैस रिफिल मिलने की व्यवस्था से दूरदराज के ग्रामीण अंचल में रहने वालों उज्ज्वला योजना के हितगाही प्रसन्न है। अब उन्हें नगर की गैस ऐजेसी
के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे है। समय और धन की भी बचत हुई है।
कलेक्टर श्री
@rishigargias
ने जिले के सभी नागरिकों को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने अपने शुभकामना संदेश में आशा प्रकट की है कि नववर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आएगा।
@JansamparkMP
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोडा ने सोमवार रात्रि में ग्राम रहटाखुर्द के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान दल के साथ बैठकर रात्रि भोजन किया।
#ChunavKaParv
हरदा के ग्राम नज़रपुरा में मनरेगा के अंतर्गत तालाब निर्माण के कार्य में औरंगाबाद से लौटी 66 महिला श्रमिकों को रोज़गार दिया गया है। आज जिला पंचायत सीईओ
@DileepYadavIAS
के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण कर श्रमिकों से चर्चा की।
@minprdd
@JansamparkMP
@labour_mp
हरदा जिले के 4 विद्यार्थियों ने स्टेट मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है, वहीं 9 बच्चे जिले की मेरिट लिस्ट में आए हैं। इन बच्चों सहित परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
@JansamparkMP
@schooledump
#10thresultsmp
इंजीनियरिंग छोड़ इटैलियन खीरा की खेती कर फायदे में रहे अतुल। अगर उन्नत खेती देखना हो तो हरदा जिले के सौताड़ा गाँव आएं। इस गाँव के युवा किसान अतुल बारंगे ने अपनी आधा एकड़ जमीन में खेती के नये प्रयोग से सफलता हासिल की है।
जिला प्रशासन ने ऐलान किया है कि आगामी एक जनवरी के बाद जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पूर्व के पात्रता धारी हितग्राही मिलने पर उसे पेंशन हितलाभ तो दिलाए ही जाएगें साथ ही एक हजार रुपए अतिरिक्त राशि संबंधित जवाबदेह से वसूल कर दी जाएगी ।
टिमरनी के ग्राम झाड़तालाई में राजस्थान के घुमंतू गड़रियों के परिवारों के पास राशन उपलब्ध न होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम अंकिता त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा तत्काल वहां पहुंचकर राशन उपलब्ध करवाया गया
#CoronaWarriors
#MPFightsCorona
@JansamparkMP
@CMMadhyaPradesh
आगामी त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं
जिले के नागरिको से अपील है कि अपनी अपनी आस्था के अनुरूप अपने घरों में शांति एवं भाईचारे के साथ त्यौहारों को मनाएं |
पूरे विश्व में कोरोना एक महामारी की तरह फैला हुआ है, इससे बचने का एक ही तरीका है कि हम सावधान रहे।
#MPFightsCorona
हरदा के खेड़ीपुरा मोहल्ला पहुंचकर कंटेन्मेंट एरिया की व्यवस्थाएँ देखी। इस क्षेत्र को पूरी तरह सील किया गया है। मेडिकल टीम द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है।
#MPFightsCorona
अद्वैत वेदान्त के दर्शन के प्रसार एवं मानव कल्याण के लिए चल रही
#EkatmYatra
के हरदा के टेमागांव में पहुँचने पर गामीणों ने श्रद्धा एवं आनंद से भव्य स्वागत किया। अद्वैत वेदान्त से ही मानवता और विश्व का कल्याण होगा।
जिले में लॉकडाऊन के अंतर्गत छूट संबंधी नवीन आदेश जारी कर दिया गया है। शासन की गाइडलाइंस के अनुसार सभी प्रकार की दुकानें खोलने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।
#MPFightsCorona
𝓗𝓪𝓶𝓪𝓻𝓪 𝓖𝓱𝓪𝓻 𝓗𝓪𝓶𝓪𝓻𝓪 𝓥𝓲𝓭𝔂𝓪𝓵𝓪𝔂𝓪
आज दिनांक 21.08.2020 को जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार यादव और शिक्षा विभाग के अधिकारीयों कर्मचारियों के साथ "हमारा घर हमारा विद्यालय" रथ को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी गई।
@JansamparkMP
जिले में दुकानों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। दूध, फल-सब्ज़ी, किराना की दुकानें अब प्रातःकाल से दोपहर 1 बजे तक ही खुली रहेंगी।
#MPFightsCorona
हरदा भुआणा उत्सव के अंतर्गत 14 जनवरी को हंडिया में नर्मदा तट पर मड़ई उत्सव में भोपाल का भरतनाट्यम समूह अपनी प्रस्तुति देने आ रहा है।
@projsharda
@JansamparkMP
हरदा के महेंद्रगांव निवासी राहुल पाल एवं बाबई होशंगाबाद निवासी आरती ने बुधवार को अपने विवाह के अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हज़ार रुपए की राशि दान की है। राहुल और आरती को उनके वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं इस अमूल्य योगदान के लिए हृदय से धन्यवाद।
@JansamparkMP
Inaugration of 1.75 lakh houses of Pradhan Mantri Awas Yojana-(PMAY-G), completed during COVID19 crisis in the state of Madhya Pradesh by Hon'ble PM. Here are some glimpses of the same from Harda district.
#PMGraminGrihaPravesh
@JansamparkMP
@OfficeofSSC
हरदा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
जिले में 74वें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे उमंग एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक भवनों और स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं ।
@JansamparkMP
कलेक्टर
@rishigargias
ने रात्रि में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
शौचालय में गंदगी पाए जाने पर सम्बंधित एजेंसी पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए
नवागत कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शुक्रवार रात में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
R.M:
"𝑺𝒂𝒗𝒆 𝒐𝒏𝒆 𝒍𝒊𝒇𝒆, 𝒚𝒐𝒖'𝒓𝒆 𝒂 𝒉𝒆𝒓𝒐. 𝑺𝒂𝒗𝒆 100 𝒍𝒊𝒗𝒆𝒔, 𝒚𝒐𝒖'𝒓𝒆 𝒂 𝒏𝒖𝒓𝒔𝒆."
आज दिनांक 31.07.2020 को जिले में 15 और मरीज़ कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हुए , अब जिले का रिकवरी रेट 82 प्रतिशत हो गया है. डॉक्टर्स, नर्सेज और सम्पूर्ण मेडिकल स्टाफ को बधाई |
जिला प्रशासन द्वारा हरदा की नगरीय सीमा के अंतर्गत बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
@CMMadhyaPradesh
@JansamparkMP
एसपी श्री मनीष अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप यादव के साथ हरदा शहर में बनाए गये विभिन्न कंटेन्मेंट क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
#MPFightsCorona
@JansamparkMP
@healthminmp
आज
@harda_sp
श्री मनीष कुमार अग्रवाल के साथ ग्राम मांदला में रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया तथा बारिश के दौरान जलनिकासी के लिए की गई व्यवस्था का जायज़ा लिया।
हरदा रेलवे स्टेशन पर 1 जून से ट्रेनों का आगमन शुरू होगा। आज
@harda_sp
श्री मनीष कुमार अग्रवाल के साथ स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। ट्रेन से आने -जाने वाले सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
@RailMinIndia
@JansamparkMP
@CMMadhyaPradesh
आज
@harda_sp
श्री मनीष कुमार अग्रवाल के साथ हरदा शहर के निरीक्षण के दौरान आमजनों को अनावश्यक घर से न निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
#MPFightsCorona
आज ग्राम लछेरा, नौसर एवं पोखरनी में पौधरोपण किया। सुभाष मंच के तत्वाधान में हरदा सहित 5 अन्य जिलों में नदियों के किनारे 2 लाख से अधिक पौधें लगाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है।
@JansamparkMP
@AnuragVermaIAS
@DileepYadavIAS
आज ग्राम धनवाड़ा में
@harda_sp
श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं कृषि तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ टिड्डी दल के मूवमेंट का जायज़ा लिया तथा बचाव कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
जिले से भेजे गए 6 सैंपल की रिपोर्ट अप्राप्त थी, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अभी तक भेजे गए सभी 20 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। आप सभी लॉक डाऊन का पालन करते हुए सावधानी बरतें और प्रशासन का सहयोग करें।
#MPFightsCorona
@JansamparkMP
@comnarmadapuram
आज जिले के 6 और कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटें हैं। इस उपलब्धि के लिए हमारी मेडिकल टीम बधाई की पात्र है। सब के सहयोग से हम कोरोना को परास्त करने में अवश्य ही सफलता प्राप्त करेंगे।
#MPFightsCorona
कोरोना हार रहा है, हम जीत रहे हैं।
आज फिर 10 मरीज़ स्वस्थ होकर कोविड केयर ���रदा और टिमरनी से डिस्चार्ज हुए हैं। सभी स्वस्थ हुये मरीजो को 14 दिनो तक होम आइसोलेशन मे रहने की सलाह के साथ आवश्यक दवाइयां एवं काडा भी दिया गया है.
#MPFightsCorona
@healthminmp
@JansamparkMP
आज जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अधिकारियों को आगामी बारिश के मौसम में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
@JansamparkMP
@mohdept
सीएम
@ChouhanShivraj
ने आलमपुर की अनिता विश्वकर्मा को लाड़ो सम्मान प्रदान किया । स्वयं के बाल-विवाह का विरोध कर 18 साल की आयु के बाद ही अनीता ने ससुराल जाने का प्रण लिया था।
सिराली में डायल 100 के आरक्षक अर्जुन लोवंशी एवं पायलट राजकुमार द्वारा एक युवक की जान बचाने के लिए दिखाई गई तत्परता प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। जिला प्रशासन हरदा आपके इस जनहितकारी कार्य की सराहना करता है।
@JansamparkMP
@CMMadhyaPradesh
@mohdept
@AnuragVermaIAS
आज
@harda_sp
श्री मनीष अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ
@DileepYadavIAS
के साथ खेड़ीपुरा कंटेन्मेंट एरिया का निरीक्षण किया। स्थानीय कर्मचारियों को सख्ती से निगरानी रखने तथा आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
#MPFightsCorona
कृषि मंत्री श्री पटेल ने 4.36 करोड़ रूपये के 85 निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया
लगभग 5 करोड़ रूपये लागत के 109 निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया
कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बुधवार को जिला पंचायत सभागृह में
R.M:
@KamalPatelBJP
@minmpkrishi
आपकी सुरक्षा के लिए हरदा पुलिस निरंतर जिले की सीमाओं की निगरानी कर रही हैं। आप भी अपने घरों में रहकर अपना कर्तव्य निभाएं।
#Coronawarriors
#MPFightsCorona
यह मुस्कान कुछ कहती है 😊
पोषण पुनर्वास केंद्र में 14 दिन की परिचर्या पश्चात अपनी बच्ची कंचन को कुपोषण मुक्त देख भागवंती खिल उठी।पिछले साल भागवंती जैसी 520 माताओं ने इन केन्द्रों में अपने बच्चो को कब,क्या और कैसे खिलाए सीख ऐसी मुस्कान पाई है।
बैंक ऑफ इंडिया हरदा द्वारा जिले में निःशुल्क वितरण के लिए मास्क एवं सैनिटाइज़र प्रदान किए गए हैं। जिला प्रशासन आपके इस अमूल्य योगदान के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता है।
#MPFightsCorona
हमारी पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जागरूक किया जा रहा है एवं सोशल डिस्टेंसिंग की शपथ दिलाई जा रही है।
#MPFightsCorona
@JansamparkMP
@mohdept
सभी नर्सिंगकर्मियों को
#InternationalNursesDay
की हार्दिक शुभकामनाएं। कोरोना संक्रमण महामारी में आपके द्वारा की जा रही सेवा को सलाम। जिला अस्पताल हरदा में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर नर्सिंगकर्मियों को शुभकामनाएं दी।
आज खिरकिया के कोविड केयर सेंटर छीपाबड़ एवं आनंद नगर का निरीक्षण किया गया। कोरोना पॉजिटिव मरीजों से उनकी समस्याओं के विषय में चर्चा की । सेंटरों को सुचारू और बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये। सभी को जल्द ही स्वस्थ होने की शुभकामनायें।
@JansamparkMP
#MPFightsCorona
आज भू-अभिलेख शाखा में वेब जीआईएस सेल का उद्घाटन किया। शाखा में वेब जीआईएस सेल के माध्यम से राजस्व एवं भू-अभिलेख कार्यों का क्रियान्वयन किया जा सकेगा। सारा एप, क्रॉप कटिंग, गिरदावरी, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम एवं पीएम किसान पर किए जा सकने वाले कार्य भी किए जा सकेंगे।
@JansamparkMP
आज जिला चिकित्सालय हरदा से 8 कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, इनमें एक 6 माह की बच्ची भी शामिल है। हमारी मेडिकल टीम के समर्पण और इन मरीज़ों के हौसले को सलाम।
कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे।
#MPFightsCorona
@JansamparkMP
@healthminmp
@CMMadhyaPradesh