umang misra Profile Banner
umang misra Profile
umang misra

@umangmisra

10,939
Followers
294
Following
1,222
Media
35,767
Statuses

ट्विटर पर संस्थान से निरपेक्ष। मर्यादित भाषा सम्वाद की न्यूनतम शर्त।

Kanpur, India
Joined February 2010
Don't wanna be here? Send us removal request.
Pinned Tweet
@umangmisra
umang misra
2 years
Argentina is going to win #WorldCup2022 .🏆 Save this tweet. I will retweet this tweet on Sunday 18 December 2022. #Messi #FIFA22
22
60
269
@umangmisra
umang misra
3 years
वरुण गांधी भाजपा में अब उतना ही हैं जितना एक दौर में आम आदमी पार्टी में डॉक्टर कुमार विश्वास हुआ करते थे।😀
227
2K
30K
@umangmisra
umang misra
6 years
एक घोषणापत्र इधर भी जारी हुआ है। पढ़ने के लिए फ़ोटो को ज़ूम करें, चेहरों पर लिखा है। एक एक चेहरा देखिए ध्यान से।मज़ा न आए तो ट्वीट वापस।😎 #AAP
Tweet media one
611
1K
5K
@umangmisra
umang misra
2 years
अगर आपको लगता है कि कानपुर में हुए वीभत्स अपराध के जिम्मेदार सिर्फ अधिकारी हैं तो या आप बहुत मासूम हैं या आपकी दृष्टि बहुत सीमित है। थ्रेड: बुलडोजर सबसे पहले उस गरीब ब्राह्मण के घर पर नहीं चला है,पहले संविधान पर चला था जहां दिए गए मूल अधिकार को रौंदा था बुलडोजर ने और आप खुश थे।
146
1K
4K
@umangmisra
umang misra
3 years
किसान/निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे जो 10×10 के किराए के कमरे में रह रहे कि एक दिन नौकरी पाकर माता पिता को प्रसन्न कर देंगे उसे MNC में काम करने वाले 3 BHK स्वामी ज्ञान न दें।आपकी योग्यता का सम्मान है पर अगला भी प्रयास ही कर रहा।न आप लोभी थे न वो है।सब बेहतर जीवन चाहते हैं।
79
575
3K
@umangmisra
umang misra
3 years
असीम अरुण जी दलित हैं ये तब पता चला जब उन्होंने राजनीति ज्वॉइन कर ली।
40
137
3K
@umangmisra
umang misra
3 years
ओवैसी साहब पूछ रहे सेकुलरिज्म से मुसलमानो को क्या मिला?तो चलिए बताएं सेकुलरिज्म से मुसलमानो को क्या मिला और जो नहीं मिला वो क्यों नहीं मिला थ्रेड: मुसलमानो ने तो अलग मुल्क मांग लिया उसके बावजूद भारत में उन्हें बराबर का दर्जा मिला।पाकिस्तान का बदला यहां रह गए मुसलमान से नहीं लिया।
59
769
2K
@umangmisra
umang misra
6 years
This picture doesn't need any comment or caption. Sorry Atal ji.😢
Tweet media one
140
1K
2K
@umangmisra
umang misra
2 years
5 अगस्त को नील आर्मस्ट्रांग का जन्मदिन पड़ता है। इस दिन काला कपड़ा पहनना क्या उनके चंद्रमा पर जाने का विरोध है?🙃😉
44
233
2K
@umangmisra
umang misra
1 year
सब लोग छाता लेकर स्टूडियो में हिलती डुलती एंकर का मजाक उड़ा रहे हैं।किसी ने प्रोड्यूसर का नाम जानने की कोशिश की जिसका आइडिया था? किसी ने शिफ्ट इंचार्ज का नाम जानना चाहा? आउटपुट हेड का? चैनल हेड का? ऐसे ही चल रहा है तमाशा,मदारी बचे हुए हैं, बंदरों को अपराधी घोषित कर दिया गया है।
82
252
2K
@umangmisra
umang misra
2 years
खेलों में परिवारवाद खत्म /प्रोफेशनलिज्म लाया गया। साथ ही👇 भारतीय बैडमिंटन संघ:अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा भा.तीरंदाजी संघ:अर्जुन मुंडा भा.कुश्ती संघ:बृजभूषण शरण सिंह टे.टेनिस फे.ऑफ इंडिया:दुष्यंत चौटाला और गर्व करना हो तो बाकी खेलों के शीर्ष पर बैठे लोगों के नाम भी पता कर लें।😎
49
421
1K
@umangmisra
umang misra
4 years
इस्लामोफोबिया बनाम इस्लामिक कट्टरता : एक धागा 1.फ्रांस वो देश है जिसने राज्य के संचालन में धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की स्थापना सबसे पहले की. फ्रांसीसी क्रांति पूरी दुनिया में तानाशाही के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा बनी. स्वंतंत्रता, समानता, बंधुत्व शब्द फ्रांसीसी क्रांति से ही निकले.
81
486
1K
@umangmisra
umang misra
3 years
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बच्चों को दहेजलोभी कहना शर्मनाक है,उतना ही जितना पंजाब के हर किसान को खालिस्तानी कहना। वो बच्चे कैसे घरों से आते हैं, कैसे रह कर तैयारी करते हैं, उनके पास क्या विकल्प हैं, पता कर लो और चुल्लू भर पानी खोज लो व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में नहीं मिलेगा।
52
306
1K
@umangmisra
umang misra
2 years
आज फिर वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर किया।ये भारत की एकमात्र ट्रेन है जो आपको यूरोप की ट्रेन यात्रा का अहसास कराती है(ट्रेन में बार सेवा छोड़कर😎)। एक मिनट भी लेट नहीं हुई जब भी चला इससे। गाय, बछड़ा टकराने पर इसका मजाक न उड़ाएं। समस्या गाय के ट्रैक पर पहुंचने में है ट्रेन में नहीं।
44
167
1K
@umangmisra
umang misra
3 years
कमलप्रीत के कारण डिस्कस थ्रो का फाइनल देखने के लिए ऑफिस में टीवी स्क्रीन के पास भीड़ लगी थी।उनमें से पहले किसी ने डिस्कस थ्रो जीवन में नहीं देखा था।सफलता ही चुम्बक है।जिस खेल में जीत मिलेगी देश देखेगा।गोल्ड जीते तो हॉकी की तकदीर बदल जाएगी जैसे 1983 विश्व कप के बाद क्रिकेट छा गया।
12
130
1K
@umangmisra
umang misra
2 years
दूसरों की बरबादी पर खुश होना बंद कर दीजिए। मन के उस बुलडोजर को तोड़ डालिए जिसने आपको विध्वंस पर खुश होना, किसी के बेघर होने पर जश्न मनाना सिखाया है। आप ऐसे नहीं हैं, दुष्प्रचार और नफरत ने बना दिया ऐसा। अभी वक्त है, बुलडोजर को पहचानिए वो बढ़ रहा है थोड़ा थोड़ा रोज आपकी तरफ भी। END
34
340
1K
@umangmisra
umang misra
2 years
उसके बाद बुलडोजर चला कानून की प्रक्रिया पर जहां न अपील न वकील न दलील और फैसला होने लगा।आप खुश। फिर बुलडोजर ने रौंदा अदालत के कार्य क्षेत्र को और अधिकारी अदालत बन गए,फैसला करने लगे।आपको मजा आया।आप कहते हैं अपराधियों के घर पर बुलडोजर का समर्थन था पर अपराधी का फैसला कौन करेगा?
4
318
1K
@umangmisra
umang misra
2 years
अपराधी का फैसला अदालत में होगा या आप करेंगे?टीवी चैनल करेंगे या ट्रोल करेंगे? और अगर अपराधी हो भी तो उसके घर वालों का क्या कसूर? उसे पकड़िए घर क्यों गिराएंगे। घर अवैध बना है तो अकेला उसी का बना है? बुलडोजर न्याय फासीवाद का चलता फिरता रूप है।फासीवादी सोच ने मारा है मां बेटी को।
5
295
1K
@umangmisra
umang misra
3 years
पंचतंत्र की एक काल्पनिक कथा: लोमड़ी ने घोषणा की कि मैं सब कुछ बर्दाश्त कर सकती/सकता हूं भ्रष्टाचार नहीं। इस पर अजगर हंसने लगा, मोटा सांड मुस्करा उठा। (कथा समाप्त)
13
85
1K
@umangmisra
umang misra
3 years
बेअदबी : थ्रेड सबसे बड़ी बेअदबी किसी इंसान को घेर पर भीड़ के हाथों मार दिया जाना है.ये मानवता से बेअदबी है, और अगर ये किसी धर्म के नाम पर हो तो ईश्वर से भी बेअदबी है. इस उन्माद को रोका जाना चाहिए चाहे वो किसी भी धर्म का व्यक्ति करे.
27
227
1K
@umangmisra
umang misra
2 years
उस सोच ने जलाया है उनको जिसने पहले लोगों की लोकतांत्रिक सोच को जलाया। अदालत के बाहर दोष निर्धारण ने शक्ति अधिकारियों/पुलिस के हाथ ट्रांसफर कर दी।आप खुश थे।प्रचार तंत्र दोषी घोषित करेगा, उसी तंत्र से ब्रेनवाश हुए लोग अपराधी को तुरंत सजा चाहेंगे और उसी तंत्र के मालिक सजा देंगे।वाह!
2
269
1K
@umangmisra
umang misra
2 years
आपको पता लगा कब आपको हिटलर अच्छा लगने लगा और गांधी बुरे लगने लगे?बुलडोजर दिमाग पर चला है पहले।इतने साल बाद वो पहुंचा कानपुर देहात। इस बुलडोजर को रोक दीजिए, बुलडोजर विध्वंस का प्रतीक है न्याय का नहीं। बुलडोजर चाहे जिसके घर पर चले मरती इंसानियत है।
10
265
1K
@umangmisra
umang misra
3 years
कल्पना करके देखो अपने घर का बच्चा इस समय यूक्रेन में होता तो कैसा लगता!इसके बाद बोलना। हर सरकार अपने नागरिक युद्धक्षेत्र से बाहर निकालती है।कर्तव्य निभाना है,अहसान नहीं है।कोई फोकटिया नहीं जो मांग कर रहा।सरकार है अवतार नहीं जो हमेशा आरती उतारी जाए और सवाल करने वालों को कोसा जाए।
73
235
978
@umangmisra
umang misra
2 years
एक बुलडोजर लोकतंत्र पर भी चल रहा है जो आपको दिखाई नहीं दे रहा क्योंकि दिखाई तो आपको वो बुलडोजर भी नहीं दिया जो दशकों से चुपके चुपके चल रहा था और लोगों को लोकतंत्र/संविधान का विरोधी बना रहा था। हर उस चीज का विरोधी बना रहा था जिस पर गर्व होना चाहिए था आपको।
2
267
983
@umangmisra
umang misra
2 years
सत्य अहिंसा के सिद्धांत,विविधता,सह अस्तित्व,शांतिप्रियता जिसके लिए दुनिया में भारत का सम्मान है वो आपको कमजोरी बताए गए और आपने मान लिया।आपको प्रतिक्रियावादी और हिंसा का समर्थक बनाया गया,बन गए, वो कौन सा बुलडोजर था जो बुद्धि विवेक पर चलाया गया, कौन ड्राइवर था बुलडोजर का पता कीजिए।
3
260
974
@umangmisra
umang misra
2 years
पूरे नीदरलैंड्स में हाई वे पर एक भी जगह टोल नहीं देना पड़ता।एक भी टोल बूथ नहीं।सड़कें बेहद शानदार थीं।ऑस्ट्रिया टोल विहीन मिला,बेल्जियम में भी नहीं,सिर्फ एक जगह जर्मनी में टोल देना पड़ा। (तथ्य है टिप्पणी नहीं, परिस्थितियां अलग हैं पर जीवन की गुणवत्ता एक मुद्दा तो है सोचने लायक)
55
176
898
@umangmisra
umang misra
8 years
नीलगाय को खेत में देख कर वही ख़ुश हो सकता है जो खेती के बारे में उतना ही जानता हो जितना नीलगाय टीवी के बारे में जानती है।😀😀
@sagarikaghose
Sagarika Ghose
8 years
As I rush about in Purvanchal nice to see Nilgai in the fields !
Tweet media one
144
31
184
72
873
827
@umangmisra
umang misra
3 years
पवित्र भगवा पहन कर कोई घृणित बात करे और साथ में लोग जय श्री राम बोलें!इससे अधिक अपमान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान का कोई और क्या करेगा!ये उन्मादी ठग खतरा हैं हिंदुओं और अगली पीढ़ी के लिए किसी अन्य धर्म का व्यक्ति नहीं।अगर ये अधर्म आपको बुरा नहीं लग रहा तो आप धार्मिक नहीं कुछ और हैं।
31
154
857
@umangmisra
umang misra
7 years
अन्ना हज़ारे ऐसे कॉपी एडिटर हैं जो अनजाने में वो कॉपी एडिट कर गए थे जिसका आइडिया किसी और का था और इनाम एक रिपोर्टर को मिल गया। अब पूरी रिपोर्टिंग टीम प्रतिद्वंदी रिपोर्टिंग टीमों के साथ मिलकर चाहती हैं अन्ना कोई और कॉपी एडिट न करें।सब अन्ना को खराब कॉपी एडिटर बोल रहे हैं।😀😃😁
16
72
813
@umangmisra
umang misra
5 years
कानपुर में बिजली चमक रही है और पानी बरस रहा है। ये फोटो अभी रात 1 बजे मोबाइल से क्लिक की हैं।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
29
64
798
@umangmisra
umang misra
2 years
मेसी की उम्र रोनाल्डो से 2 साल कम,2 साल बाद खेलना शुरू किया,140+ गेम कम खेला है सिर्फ 9 गोल पीछे।जबकि CR7 सिर्फ स्कोरर है,मेसी सब है।गोल+एसिस्ट ? जब CR7 ने मेसी के बराबर गेम खेले थे उसके कितने गोल थे बताओ? आधा सच छुपा कर गलत नैरेटिव बनाने का काम न्यूज चैनल वालों के लिए छोड़ दो।😀
@ESPNFC
ESPN FC
2 years
Ronaldo came out on top of the race to 700 🏁
Tweet media one
1K
3K
67K
33
109
772
@umangmisra
umang misra
4 years
उत्तर भारत के राज्य गुजरात जैसे नहीं हैं।यहां लोगों को नौकरी चाहिए।यहां के निम्न/मध्य वर्ग के पास व्यापार के लिए आवश्यक निवेश हेतु न पूंजी है न वो व्यापार करना ही चाहता है।व्यक्ति किसी तरह बच्चों को पढ़ाता है कि एक दिन उन्हें नौकरी मिलेगी। उसे ज्ञान न दीजिए,नौकरी का अवसर दीजिए।
23
316
765
@umangmisra
umang misra
4 years
पंजाब में खालिस्तान की मांग खत्म हो चुकी है।आम पंजाबी खालिस्तान नहीं चाहता कुछ कनाडा/लंदन में रहने वाले अपवादों को छोड़।पंजाब के किसान का लगाव नहीं इस मांग से।सिंघु पर जमे किसानों को खालिस्तानी कह कर क्या हासिल कर रहे?क्या अहसास कराना चाहते हैं? खत्म मांग को क्यों हवा दे रहे!
37
107
755
@umangmisra
umang misra
2 years
कल एक ट्वीट सामने आया।लिखा था गांधी जब 1893 में ट्रेन से अंग्रेज द्वारा उतार दिए गए थे तो 1915 तक क्या कर रहे थे और अचानक भारत आते ही कैसे बड़े नेता मान लिए गए, वो शक कर रहा था जरूर इसमें मोतीलाल नेहरू का हाथ रहा होगा।😂 भाई तुमने नहीं पढ़ा कुछ इसमें गांधी की क्या गलती! थ्रेड :
19
161
738
@umangmisra
umang misra
2 years
पाकिस्तान के खिलाफ जिताना विराट का काम था। अब खबरदार नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे वालों। के एल राहुल तुम्हारा भुर्ता बना देगा । विकेट के चारो ओर स्ट्रोक्स, क्लास हिटिंग, बेहतरीन टाइमिंग वाले स्ट्रोक्स सब तुम्हारे लिए ही रखे हैं।😎
27
70
729
@umangmisra
umang misra
2 years
वंदे भारत का क्यों मजाक उड़ा रहे हो भाई लोग!सामने जानवर आ गया तो ट्रेन की क्या गलती?दिल्ली-वाराणसी वाली के साथ तो कभी दुर्घटना नहीं हुई।मुझे वंदे भारत एक्स. देश की सर्वश्रेष्ठ सिटिंग ट्रेन लगी,शताब्दी से बेहतर।प्रयागराज,वाराणसी उसी से जाता हूं।शानदार ट्रेन है,मशीन को तो बख्श दो।
45
82
713
@umangmisra
umang misra
2 years
@breathMessi21 @piersmorgan @MessiJordanG @ManUtd One of the players dancing with him is Argentine : Pepe 😂
12
4
688
@umangmisra
umang misra
2 years
मुझे भारत-पाकिस्तान फाइनल नहीं चाहिए।मैं भारत-न्यूजीलैंड फाइनल देखना चाहता हूं। न्यूजीलैंड शरीफ टीम है,कई बार बदकिस्मती से हारी है।पाक के खिलाफ सेमी में मेरा समर्थन न्यूजीलैंड को रहेगा।भारत-पाक मैच देखने का मन है तो रिकॉर्डिंग देख लें, उसके लिए पाक को क्यों फाइनल में ले जाएं!😀
41
62
703
@umangmisra
umang misra
4 years
न्यूज़ चैनल्स की दशा और दिशा पर लिखा है. आखिर ऐसे क्यों हैं टीवी चैनल ? प्रयास है कि लेख को पढ़ कर शायद आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल सके.
Tweet media one
53
150
689
@umangmisra
umang misra
2 years
नीरा राडिया केस में कुछ भी आपराधिक नहीं,2G में घोटाला नहीं,कोयला घोटाला था नहीं,बोफोर्स घोटाला झूठ निकला,फेयरफैक्स कांड फर्जी था।दरअसल सबसे बड़ा घोटाला राजनीति निकली जिसके जरिए घोटालों के नाम पर जनता को मामू बनाया गया और वीपी,अदभुत क्षेत्रीय समाजवाद,युगपुरुष और महामानव मिले।😂🤣
8
122
693
@umangmisra
umang misra
3 years
प्रधानमंत्री की कार फ्लाइओवर पर 15 मिनट रुकना सुरक्षा में भीषण चूक है.पर इस चूक के कारणों की गहराई से जांच के बिना न्यायाधीश बन अपने-अपने राजनीतिक झुकाव/सुविधा के अनुसार फैसले सुनाए जा रहे.हर मामले में पहले से तय स्टैंड लेने की आदत सच्चाई जानने की इच्छा समाप्त कर देती है.
16
76
683
@umangmisra
umang misra
4 years
सूर्य कुमार यादव में प्रतिभाशाली क्रिकेटर नजर आया लेकिन मंडल जी को उसमें सिर्फ यादव दिखा.जरूरी है कि मडंल जी के ट्वीट में लिखी बातों की सच्चाई पऱखी जाए ताकि अपने जातिवादी चश्मे से ये क्रिकेट में झांकना बंद करें और क्रिकेट की आत्मा विध्वसंकारी विभाजक सोच से बची रहे. A thread :
@Profdilipmandal
Dilip Mandal
4 years
तेंदुलकर के जीवन में 9 बेहद बुरे फ़ॉर्म आए। हर बार उसे परफ़ॉर्मेंस सुधारने का मौक़ा मिला। विनोद कांबली का एवरेज तेंदुलकर से अच्छा था। उसे दूसरा मौक़ा नहीं मिला। एक डिप आया और पूरी ज़िंदगी के लिए बाहर। यादव को अगर टिकना है तो उसे लगातार शानदार खेलना होगा। दूसरा मौक़ा नहीं मिलेगा।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
202
629
2K
40
189
644
@umangmisra
umang misra
3 years
जिस सरकार से सत्ता छीनी है तालिबान ने वो भारत समर्थक थी।तालिबान के पीछे पाकिस्तान है। शुभकामनाएं किसे दे रहे ? जिसके साथ लश्कर और जैश हैं ?सेक्युलर देश में रहकर एहकाम ए इलाही निज़ाम ए मुस्तफा सूझ रहा है।वहां रह कर नाम में चौहान लगा कर दिखा दें निज़ाम ए मुस्तफा का मज़ा मिल जाएगा।
@shadab_chouhan1
Shadab Chauhan شاداب چوہان
3 years
@AmanChopra_ तालिबान को शुभकामनाएं कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता को हासिल किया उम्मीद है कि वह एहकाम ए इलाही निजाम ए मुस्तफा का राज कायम करेंगे जिसमें किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं होगा सबको न्याय मिलेगा हम शांति और न्याय के पक्षधर हैं. @AmanChopra_
1K
72
132
26
157
646
@umangmisra
umang misra
2 years
T20 वर्ल्ड कप पर कड़वे ट्वीट :थ्रेड 1. भारत पूरे विश्व कप के दौरान डिफेंसिव माइंडसेट से खेला।अक्षर पटेल को चहल के उपर वरीयता लगातार दी गई क्योंकि वो बैटिंग भी कर लेते हैं।दूसरी टीमों के रिस्ट स्पिनर सफल हो रहे थे लेकिन हम फिंगर स्पिनर खिलाते रहे बैटिंग में अतिरिक्त कुशन के लिए।
30
58
652
@umangmisra
umang misra
3 years
जाहिद शराब पीने दे टीवी शो में बैठ कर या वो जगह बता जहां देखने वाला ना हो।😎 (चिराग "गुटखावी")
9
53
622
@umangmisra
umang misra
8 years
कबाब पर कोई रोक नहीं लगी चाहे टुंडे बनाएं या पांडे। अगर अवैध बूचड़खाने की वजह से कच्चा माल सस्ता था तो कबाब महंगा कर दें।अवैध के साथ न जाएं।
18
388
578
@umangmisra
umang misra
3 years
"बाबा साहब का संविधान" शब्द का प्रयोग कोई नेता करे तो समझ लीजिए विशुद्ध राजनीति कर रहा है,जनता को मूर्ख बना रहा है और जब कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति करे तो समझ लीजिए एजेंडा चला रहा है।संविधान निर्माण में बाबा साहब का बड़ा योगदान है पर श्रेय अकेले उन्हें देना अव्वल दर्जे का पाखण्ड है।
28
194
574
@umangmisra
umang misra
3 years
एक साल पहले अनजाने में बोली गई किसी बात से आहत कोई तीसरा हुआ और युवराज पर एससी-एसटी एक्ट लगवा दिया।वो तो युवराज थे तुरंत ज़मानत मिल गई आम आदमी होता तो क्या होता सबको पता है।ऐसे कानून को अदालत का निर्णय बदल कर राष्ट्रहित में फिर से लागू करने के लिए कितना धन्यवाद दिया जाए मितरो!
@NBT_Sports
NBT Sports
3 years
क्रिकेटर युवराज सिंह हरियाणा में गिरफ्तार, युजवेंद्र चहल के खिलाफ की थी जातिगत टिप्पणी #YuvrajSingh #YuvrajSinghArrest #Arrest #Crime
Tweet media one
47
163
595
16
193
554
@umangmisra
umang misra
6 years
जिन्ना शराब पीते थे और हैम्बर्गर (सुअर मांस युक्त) खाते थे। इसके बावजूद इस्लाम के नाम पर अलग देश बनवा ले गए। नेताओं के दादा साहब फाल्के थे जिन्ना।😂🤣
16
147
545
@umangmisra
umang misra
3 years
अजहरुद्दीन की कप्तानी में बैटिंग आर्डर में नीचे भेजे जाने से नाराज़ होकर सिद्धू इंग्लैंड दौरा छोड़ कर वापस लौट आये थे। सस्पेंड रहे 6 महीने के लिए। खुद तो कप्तान नहीं बन पाए लेकिन अंततः अज़हर से कप्तानी छीन ली गई थी।
24
92
570
@umangmisra
umang misra
2 years
@PSG_English There is no PSG family in India, those who watch PSG games are Messi fans. Thanks for wishes but let's keep the record straight, It's Messi family.😎
27
12
562
@umangmisra
umang misra
3 years
मीराबाई चानू ने सिर्फ रजत पदक नहीं जीता,पहले दिन सफलता दिलाकर ओलंपिक में भारतीय दल का टेम्पो सेट कर दिया है जिसका असर अन्य इवेंट्स पर भी पड़ेगा।रियो ओलंपिक में असफलता के बाद चानू की वापसी प्रेरणादायी है।भारतीय भारोत्तोलन के लिए मील का पत्थर स्थापित।नए खिलाड़ी प्रेरणा लेंगे।बधाई।
5
67
535
@umangmisra
umang misra
2 years
किसी समुदाय के आर्थिक बहिष्कार की अपील संविधान व स्वतंत्रता आंदोलन की भावना से विश्वासघात है।गांधी,सुभाष,भगत सिंह से लेकर बिस्मिल,अशफाक,चंद्रशेखर आजाद के आदर्शों के साथ धोखा है,आधुनिकभारत की नीव पर फावड़ा है,एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों को तोड़ना है।दुनिया में जो डंका बजेगा सो अलग।
19
91
564
@umangmisra
umang misra
3 years
मोनिका सेलेस एक दौर में स्टेफी ग्राफ को बार बार हरा रही थीं।चिढ़ कर स्टेफी के एक अंधसमर्थक ने मोनिका को चाकू मार दिया।घटना के बाद स्टेफी अस्पताल में सेलेस से मिलने गई तो रोने लगीं, काफी दिन तक अवसाद में रहीं।मोनिका भी फिर पहले जैसा नहीं खेल सकी।मूर्ख समर्थक सबका नुकसान करते हैं।
@LallantopSports
Lallantop Sports
3 years
नौ बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मोनिका सेलेस को हैप्पी बर्थडे. मोनिका के नाम सबसे कम उम्र में फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने सिर्फ़ 16 साल की उम्र में फ्रेंच ओपन 1990 जीता था. @MonicaSeles10s
Tweet media one
2
14
196
14
108
556
@umangmisra
umang misra
3 years
वाह! खिलाड़ी का दिल है।👏👏
5
67
550
@umangmisra
umang misra
7 years
वो मासूम सोशल मीडिया वीर इतिहास की व्हाट्सएपीय दृष्टि रखते हैं।उनके कान में फूंक दिया गया है कि इतिहास गलत लिखा है इसलिए वो पढ़ते नहीं। किंवदंती प्रिय ज्ञानियों के पास बिना पढ़े इतिहास जान जाने का दैवीय गुण है।😊
@DrKumarVishwas
Dr Kumar Vishvas
7 years
जिन कमसिन की-पैड क्रान्तिकारियों को अभी ढंग से रेज़र तक चलाना नहीं आया वो युग-प्रवर्तक प्रतीकों पर अबाध गति से ज़बान चला रहें है,इसी आज़ादी की लड़ाई तो लड़ी थी😊 #RememberingNehru 🇮🇳
69
272
1K
20
129
525
@umangmisra
umang misra
3 years
एक बात कहूँ? बुरा मत मानना। धोनी मेंटर नहीं कैप्टन होता तो न हारते। #IndvsPak
38
48
528
@umangmisra
umang misra
2 years
सुना है फर्जीवाड़ा करके भागने का झूठा आरोप लगाने वाला "बनाना रिपब्लिक" खुद ट्वीट डिलीट करके खेतै खेत भागा।कहीं मेड़ पर गिरा मिले तो कहना आगे से दाल में नमक मिलाए नमक में दाल नहीं।😀 हर फर्जीवाड़े का विरोध करें।पब्लिक के विरोध ने मजबूर किया एंटीपब्लिक को वरना बहुत गब्बर लोग हैं।😂
4
67
530
@umangmisra
umang misra
3 years
श्री चिराग पासवान जी को भी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। 😎
22
30
508
@umangmisra
umang misra
5 years
जिन लोगों को लग रहा है कि मैं सिर्फ तब्लीगी जमात वालों के लिए ही तल्ख हूँ वो ढाई साल पुराने इस लेख को पढ़ लें। धन्यवाद।
@umangmisra
umang misra
7 years
बाबाओं के इंद्रजाल पर लिखा है.प्रगतिशील सोच वाले जरूर पढ़ें.किसी भी प्रजाति के बाबा को मानने वाले आत्मचिंतन करना हो तो पढ़ें वर्ना दूर रहें.
Tweet media one
33
112
217
18
74
489
@umangmisra
umang misra
1 year
कांग्रेस को कोसने में अगर आप 1885-1947 की कांग्रेस को भी नापते हैं तो इसका अर्थ है आपकी इतिहास की समझ 0 है।अगर गांधी,नेहरू,सुभाष,पटेल के नेतृत्व में लड़ने वाली कांग्रेस आपको विभाजन के लिए जिम्मेदार लगती है तो आप टू नेशन थियरी के इतिहास को जानते नहीं या अनजाने में उसके समर्थक हैं।
7
138
522
@umangmisra
umang misra
3 years
तालिबान के मामले में ताकतवर मुल्कों का पल्ला झाड़ना आश्चर्यजनक .नागरिकों पर ऐसे भीषण अत्याचार पर आंख नहीं मूंदी जा सकती और ये तो राक्षस हैं.क्या सोच रहे कि ये सिर्फ अफगानों की समस्या हैं!एक देश के आंतकवादियों से संचालित होने का मतलब समझिए.ये हैवान पूरी दुनिया के लिए खतरा बनेंगे.
21
99
500
@umangmisra
umang misra
3 years
गांधी जी महापुरुष थे भगवान नहीं,उनसे भी चूक संभव थी पर उनकी गलती का विश्लेषण करने की भी पात्रता होनी चाहिए।उस पात्रता की पहली शर्त सत्य के प्रति आग्रह व निष्पक्ष दृष्टि है जो गांधी विरोधियों के लिए दुर्लभ।गांधी के योगदान का आकलन बुद्धिबंधकों की बौद्धिक हैसियत के बाहर की चीज है।
28
71
507
@umangmisra
umang misra
2 years
ये भारत के लोकतंत्र की वर्तमान तस्वीर है।
Tweet media one
45
109
503
@umangmisra
umang misra
3 years
शेन वॉर्न को याद किया है. लेख की शब्द सीमा खत्म हो गई पर वॉर्न की बातें नहीं. जितना आ सका लेख में पढ़िए.
Tweet media one
23
96
498
@umangmisra
umang misra
7 years
सही बात करने वाला आदमी हर जगह कुमार विश्वास बना दिया गया है। जिसने इमारत खड़ी की वो हर जगह आडवाणी है। अब सबको पिक्चर देखनी है। बाहुबली। फिक्शन ही सही।पर मज़ा दे। 😎
14
51
494
@umangmisra
umang misra
4 years
अगर मंडल जी फुटबॉल का विश्लेषण करें तो क्या होगा ? A thread : लायोनल मेसी अर्जेंटीना का सवर्ण है जो बुर्जुआ ताकतों के धनी क्लब बार्सिलोना से खेलता है. चैम्पियंस लीग में बार्सिलोना की खराब लैंडिंग कई साल से इसी कारण हो रही है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के मछुआरा समाज से है
17
113
488
@umangmisra
umang misra
3 years
गांधी जी शराब के विरोधी थे पर हर आदमी महात्मा गांधी नहीं।गुजरात में नहीं पीने देंगे क्योंकि गुजरात में जन्म लिया,कौसानी में नहीं मिलेगी क्योंकि वहां रहे थे।सरकारी लट्ठमार शराबबंदी गांधीवाद के भी विरुद्ध है।खान पान व्यक्ति की मर्जी है।शराब की लत और नैतिक दारोगा��िरी दोनो खराब।
11
64
496
@umangmisra
umang misra
6 years
ऐ एग्जिट पोल वालों ज़रा याद उन्हें भी कर लो। जो अजगर संग धाए और लौट के फिर ना आए।😎 #ExitPolls
6
36
468
@umangmisra
umang misra
4 years
3.किसी को क्या हक है कि वो फ्रांस को बताए कि उसे कितनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देनी है. भावनाएं आहत होने पर सभ्य समाज के तौर तरीके अपना कर विरोध होना चाहिए. हत्या को छुप कर गर-मगर के जरिए जायज न ठहराएं. आहत होना किसी का व्यक्तिगत मामला है राज्य की नीति उसके लिए नहीं बन सकती.
5
74
479
@umangmisra
umang misra
2 years
सौरव गांगुली के साथ पहली बार नहीं हुआ। 1992 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में महाराज कह कर चिढ़ाया फिर निकाला,1996 में लॉर्ड्स से महाराज बनके वापसी।कप्तानी से चैपल के कारण हटाए गए फिर वापसी।टीम से विदाई के बाद BCCI अध्यक्ष बन लौटे। हर बार और बड़ा बनके लौटता है ये आदमी।फिर बड़ी वापसी करेगा।
8
47
479
@umangmisra
umang misra
2 years
This Mbappe guy always shows affection for Messi after scoring goal on his magical assist but he doesn't want to see Leo scoring. He avoids giving ball to Messi in open position&attempts to score from impossible angles.Being selfish seems to be basic for idolising You Know Who.
Tweet media one
Tweet media two
12
37
459
@umangmisra
umang misra
3 years
दीपक जी फ़ोटोशॉप गजब का सॉफ़्टवेयर है, कहिए तो ‘चौरसिया पान भंडार’ भी खोल दें रातोंरात लाल चौक पर।😅😂
Tweet media one
@DChaurasia2312
Deepak Chaurasia
3 years
#PicOfTheYear इधर बाकी लोग सोचते ही रह गए। यादव भाई ने कश्मीर में दुकान खोल ली। वाह 😝
Tweet media one
800
3K
19K
17
96
457
@umangmisra
umang misra
3 years
क्रिसमस में बच्चे मजे करते हैं।लाल टोपी, गिफ्ट,लाइट्स जैसे फन एलिमेंट्स के कारण मस्ती का माहौल बनता है,उससे कोई ईसाई नहीं हो जाता।सैंटा का पुतला जलाने वाले उन्मादी मूर्ख हैं जो सिर्फ देश की बदनामी करा रहे।ऐसे चमन चंचल ही विराट सनातन धर्म के लिए खतरा हैं क्रिसमस नहीं। #MerryXmas
36
68
467
@umangmisra
umang misra
2 years
@breathMessi21 It's not his sister, it's he himself. Fratronaldo.🤣
4
4
429
@umangmisra
umang misra
4 years
10.पूरी दुनिया को अगर किसी बात से दिक्कत हो रही है तो उसमें गलती दुनिया की नहीं है. आधुनिक संकल्पनाओं के ऊपर खिलाफत के साम्राज्य सपना निहायत अव्यावहारिक है पर ये बात मुसलमानों को समझाने का काम इस्लाम के ही रहनुमाओं को करना होगा. (End of Thread)
28
45
460
@umangmisra
umang misra
3 years
गांधी जी पढ़ कर नहीं बोलते थे,जो बोलते थे उसे पढ़ा जा रहा। विचार और प्रचार में ये फर्क है और रहेगा।
16
80
456
@umangmisra
umang misra
2 years
ऐसा इंटरव्यू जिसमे प्रश्न के उत्तर पर फिर प्रश्न न किया जाए इंटरव्यू नहीं पीआर है।
7
56
460
@umangmisra
umang misra
7 years
शहीदों की चिताओं पर क्या लगेंगे हर बरस मेले जब उनकी यादों का भी न कोई बाकी निशां होगा।। देश भक्ति में डूबते उतराते देश के लिए है ये खबर.
Tweet media one
Tweet media two
33
226
436
@umangmisra
umang misra
4 years
कांग्रेस ने ये साबित कर दिया कि भाजपा का मार्गदर्शक मंडल मॉडल कितना व्यावहारिक है। कांग्रेस में भी अगर मार्गदर्शक मंडल की परंपरा होती तो युवा खरमण्डल न मचाते।😎
5
60
448
@umangmisra
umang misra
3 years
नागरिक आधार ��ो जहां कहो लिंक करा ले,करा ही रहा पर ये बताएं पार्टी को मिलने वाला चंदा कहां से लिंक है?सारी जानकारी निरीह नागरिक ही देगा राष्ट्रहित में या कुछ आप भी बताएंगे!जनता की सांस की पहरेदारी और हाकिम की परदेदारी?जनता के अधिकारों/निजता की नहीं राजनीति की सफाई की बात हुई थी।
8
121
446
@umangmisra
umang misra
4 years
2.आधुनिक समय में फ्रांस ने बड़े दिल से अश्वेतों को शरण दी जिसमें बहुत से मुस्लिम हैं.फ्रांस जाएंगे तो योरोप के देश में अश्वेतों की संख्या देखकर ताज्जुब में पड़ जाएंगे.फ्रांस खुली सोच वाला देश है.जिनको शरण दी वो उसे ज्ञान पढ़ा रहे हैं कि अपनी लोकतांत्रिक व स्वतंत्र आदतों को बदले.
4
54
442
@umangmisra
umang misra
4 years
Guess the place.!
Tweet media one
125
23
440
@umangmisra
umang misra
3 years
एक गायत्री प्रजापति हुआ करते थे,आजम खान भी जलवाफरोज थे। उससे पूर्व सिब्बल जी श्वेत भौंहों से बाण चलाते थे, शुक्ला जी पेट की गदा से मार कर घायल कर देते थे, तिवारी जी गरियाते थे। बस नाम बदल गए। समय है, बदलता रहता है।
3
53
424
@umangmisra
umang misra
3 years
चलो महात्मा गांधी और नेहरू जी को सही मत मानो।शहीद भगत सिंह,नेता जी सुभाष चंद्र बोस,सरदार पटेल की बात मानोगे? है हिम्मत? पढ़ो वो क्या कहते थे। उनका क्या विजन था! वो क्या सोचते थे! ये न पूछना किस बारे में। जान तो गएन हुइयो। 😅
12
66
436
@umangmisra
umang misra
4 years
जिस राज्य में चुनाव होता है वहां का इतिहास बड़ा गौरवशाली होता है, वहां के निवासियों की उपलब्धियां प्रेरणा देती हैं, उस राज्य में बड़ी क्षमता होती है। चुनाव के बाद वो राज्य बाकी राज्यों के साथ मार्गदर्शक मंडल में होता है। 😎
12
92
443
@umangmisra
umang misra
4 years
4.ईशनिंदा की संकल्पना ही आधुनिक लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप नहीं.ईशनिंदा के लिए मृत्युदण्ड तो कबीलाई सोच है.अगर ये कहीं लिखा ह�� तो आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार उन प्रावधानों को बदलना चाहिए.पाकिस्तान जैसे इस्लामिक देश में भी एक वर्ग ईशनिंदा कानून खत्म करने की मांग कर रहा है.
9
65
437
@umangmisra
umang misra
7 years
Dinesh Kartik becomes Dhoni after almost finishing entire career under his shadow . Boy! you were always underrated because we had Dhoni. Love you...🏏 #INDvBAN #NidahasTrophyFinal
8
86
425
@umangmisra
umang misra
2 years
सूर्य ब्लाइंड हिटिंग नहीं करता।गैप में खेलता है और वहां मारने के लिए उसके पास शास्त्रीय व अनऑर्थोडॉक्स दोनों तरह के शॉट्स हैं।ऑन/ऑफ साइड में बराबर क्षमता।मानसिक पक्ष मजबूत।प्रतिभा,आत्मविश्वास और रणनीतिक हिटिंग का नाम है सूर्य कुमार यादव।सबसे ज्यादा रन और ये स्ट्राइक रेट!अद्भुत।
7
44
430
@umangmisra
umang misra
4 years
सरकारी कर्मचारी की रिटायरमेंट आयु कम होनी चाहिए,उसे जल्दी सेवानिवृत होना चाहिए,पब्लिक सेक्टर वालों की तो नौकरी खा लेना चाहिए बेच कर,भर्तियां कम होनी चाहिए,संविदा पर लोगों को रखना चाहिए लेकिन मैं 71 साल के राजनीतिज्ञ को निवृत नहीं होने दूंगा।
7
101
409
@umangmisra
umang misra
4 years
वाह!! विकास के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा। 😎
Tweet media one
16
34
427
@umangmisra
umang misra
3 years
कितनी सीट है रे विधानसभा में कानपुर की? सरदार 10 भाजपा कितनी सीटों पर जीती? 7 पर सरदार बहुत मजा आया,मंत्री कितने बने ? कोई मंत्री नहीं सरदार विधायक 7 मंत्री 0 बहुत नाइंसाफी है।😀 (कानपुर के शोले)
38
38
418
@umangmisra
umang misra
3 years
1983 में विश्व कप हिंदू, मुस्लिम ( सैय्यद किरमानी), सिख ( बलविंदर सिंह संधू), ईसाई ( रॉजर बिन्नी) ने मिल कर जीता था. फिल्म देखें तो उस स्पिरिट की भी इज्जत करें. फिल्म के दौरान खुशी के आंसू बहाने से कुछ नहीं होगा, उस एकता को जी कर दिखाएं जिसके कारण वो इतिहास रचा गया था.
11
55
414
@umangmisra
umang misra
4 years
शहर बताओ!! आसान है।
Tweet media one
58
24
407
@umangmisra
umang misra
4 years
ट्रेन के डिब्बे को कभी घर नहीं समझना चाहिए वरना उतरते समय तकलीफ होती है।
@brajeshlive
Brajesh Misra
4 years
बस इक रात की अब कहानी है सारी, @WhiteHouse में यही रात अंतिम, यही रात भारी !!
Tweet media one
75
558
6K
9
26
417
@umangmisra
umang misra
7 years
भवानी प्रसाद मिश्र जी के इस अद्भुत गीत को अपनी भावनाओं से महकती आवाज़ से सींचा है @DrKumarVishwas जी ने। इसे न सुना तो कुछ भी नहीं सुना। कुमार भाई को साधुवाद।
5
52
398
@umangmisra
umang misra
2 years
लाइव में एंकर्स/रिपोर्टर्स से अक्सर फंबल होता है और वो तुरंत उसे सुधारते हैं।इसे गलती नहीं माना जाता।आंकड़े पढ़ते समय लड़खड़ाना स्वाभाविक।सामान्य व्यक्ति हंस सकता है पर अगर कोई एंकर,रिपोर्टर बोलते समय हुई चूक जिसे सुधारा गया उसका मजाक उड़ाए तो वो धूर्तता कर रहा है,उसे सच पता है।
13
66
413
@umangmisra
umang misra
2 years
स्ट्रिंगर को खबरवीर कहा जाना चाहिए।😎
13
15
406
@umangmisra
umang misra
3 years
किसी पद के लिए कोई रोक नहीं रही मुसलमान के लिए।पर मुसलमान ने क्या चाहा अलग देश बनवाने के बाद भी? आजादी के 39 साल बाद उसे शाहबानो निर्णय पर अध्यादेश चाहिए था,मदरसे चाहिए थे, सांप्रदायिक तकरीरें चाहिए थी।मौलाना आजाद से आरिफ मो.खान तक मुसलमान ने कब सेकुलर मुसलमान को अपना नेता माना!
1
98
370
@umangmisra
umang misra
5 years
राहुल द्रविड़ ज़िंदाबाद 😎
22
66
366