सत्य अहिंसा के सिद्धांत,विविधता,सह अस्तित्व,शांतिप्रियता जिसके लिए दुनिया में भारत का सम्मान है वो आपको कमजोरी बताए गए और आपने मान लिया।आपको प्रतिक्रियावादी और हिंसा का समर्थक बनाया गया,बन गए, वो कौन सा बुलडोजर था जो बुद्धि विवेक पर चलाया गया, कौन ड्राइवर था बुलडोजर का पता कीजिए।