Mubarak Profile Banner
Mubarak Profile
Mubarak

@mubarak_1106

35,447
Followers
1,214
Following
777
Media
9,408
Statuses

CINEMA MAN. Ex Assistant Editor @TheLallantop .

New Delhi, India
Joined January 2015
Don't wanna be here? Send us removal request.
Pinned Tweet
@mubarak_1106
Mubarak
5 years
ढेरों लम्हें गुज़रते हैं, कोई-कोई पल इतना हसीन होता है. चुनावयात्रा का हासिल यही है. #LallantopChunavYatra #MaharashtraElections2019
Tweet media one
39
39
1K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
फेसबुक पोस्ट से मज़हब ख़तरे में पड़ गया. कितना कमज़ोर है मज़हब भी. इतनी ख़राब इम्युनिटी! कोई रिवाइटल वगैरह खिलाओ भई. ऐसे तो कोरोना भी हो लेगा मज़हब को. फिर क्या करोगे? वैक्सीन तो वैसे भी 'काफिरों' ने ही बनानी है. ख़ैर... तीन जानें चली गईं. लानत है दंगाइयों पर. #BangloreRiots
378
3K
19K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
दूसरे धर्म पर जोक तभी मारना दोस्त, जब खुद के मज़हब पर बर्दाश्त करने की क़ूवत हो. अपनी बारी आने पर 'गुस्ताख़-ए-रसूल की यही सज़ा' ही करना है, तो चुप ही बैठो तो बेहतर. पहले से जारी सर्कस में और इज़ाफ़ा नहीं चाहिए.
238
2K
13K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
कंगना मूर्ख नहीं है. बल्कि वो सर्टिफिकेट है इस बात का कि देश की जनता का बड़ा हिस्सा ज़रूर बौराया हुआ है. कंगना को पता है क्या कहने भर से भीड़ इकट्ठी हो जाएगी. सारे कीवर्ड्स रटे हैं. POK, पाकिस्तान, कश्मीरी पंडित, बाबर. वो तो बस एक हिट टेम्पलेट रिपीट कर रही. जोक इज़ ऑन अस गाइज़.
174
3K
11K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
@SushantBSinha उसकी पत्रकारिता सौ साल बाद भी किसी संस्थान में रेफरेंस के तौर पर पढ़ाई जा रही होगी. तुम एक दिन अपनी ही नफरत के ज़हर में डूबकर फना हो जाओगे. तुम्हारे कलीग, तुम्हारे अपने भी तुमसे जुड़ा हुआ कबूल करना शर्मिंदगी समझेंगे. वो रहेगा, तुम उड़ जाओगे. लिख के ले लो.
283
1K
9K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
'पठान' के ट्रेलर में 'भारतमाता' और 'जयहिंद' दोनों है. टीम बॉयकॉट में पैनिक फैल गया होगा कि अब इसको कैस��� काउंटर करना है! युद्धस्तर पर दिमाग दौड़ाया जा रहा होगा. दिलचस्प हो गया है मामला एकदम. वेरी इंटरेस्टिंग. #PathaanTrailer #Pathaan @iamsrk
221
1K
8K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
इफ, बट, लेकिन, किंतु, परंतु लगाकर तालिबान का दबी ज़ुबान में समर्थन करने वाले तमाम लोग मानवता के बेसिक पैमाने पर फेल हैं. 'अमेरिका ज़िम्मेदार है', 'अपने मुल्क के अतिवादी देख लो' जैसी बातें कहने का ये वक्त नहीं. अभी तो एक सुर में तालिबान का विरोध कीजिए. अगर आप ये नहीं कर पा रहे...
144
1K
8K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
पहले गुस्सा आता था. फिर अफसोस होने लगा कि क्या हो गया है मेरे मुल्क को. अब एक तरह की सुन्नता है. बेबसी, लाचारी, डर, फ्रस्ट्रेशन सबका मिला-जुला एहसास. नारे लगाने वालों से ज़्यादा निराश उन पर खामोश रहने वाले कर रहे हैं. ऐसे तमाम लोगों की आस्तीनों पर ख़ून होगा एक दिन. जीना उसके साथ.
118
1K
7K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
रीवा के अपराधी पंकज त्रिपाठी के घर पर बुलडोज़र चला. घर में और लोग भी होंगे. वो सब भी भुगतेंगे. ये कैसा न्याय है? ये इतना खतरनाक ट्रेंड है कि इसका कलेक्टिव विरोध होना चाहिए. ये लोगों के घरों पर नहीं, लोकतंत्र के एक खंबे न्यायपालिका पर बुलडोज़र चल रहा है. कानून का मज़ाक है ये.
530
1K
6K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
सेकंड वेव में ऐसे हज़ारों फरिश्ते देखे, जो दूसरों की जान बचाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे. हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन सब मुहैया कराया. आज उन्हीं की वजह से न जाने कितने घरों के चिराग बुझते-बुझते रह गए. उन्हीं के दम से कइयों की दिवाली रोशन है. उनको शुक्रिया और सबको दिवाली मुबारक.
35
776
6K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
वो बाज़ीगर है. हारकर जीतना उसे आता है. जब तक हिंदी सिनेमा का वजूद है, उसका नाम ध्रुव तारे की तरह रोशन रहेगा. तुम नफरत से भरे घिनौने क्रीचर हो. कभी नहीं जीत पाओगे. अपनी अंधी नफरत में जल भुनकर गुमनामी की मौत मर जाओगे. #SRK
101
1K
6K
@mubarak_1106
Mubarak
2 months
कल अगर ला���किला गिर जाए, तो शाहजहाँ का गिरफ्तारी वॉरंट निकालोगे? या मेंटेनेंस के लिए ज़िम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करोगे? सर्कस बना रखा है सब. फिर इनको भाषा की मर्यादा भी रखवानी होती है.
Tweet media one
84
2K
6K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
@SushantBSinha फर्क इसी बात से समझ लो कि उसके इस्तीफे पर दुनिया बात कर रही है. तुम अपने चैनल से निकाले गए थे, तो कोई पूछने तक नहीं आया था. कितना ही जल लो, कुढ़ लो, उसका नाम चमकता रहेगा. नौकरियां आनी-जानी हैं.
122
711
6K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
याद तो लोग रावण, कंस, यजीद, हिटलर को भी करते हैं. इतिहास सिर्फ नायकों को ही नहीं, खलनायकों को भी जगह देता है. ताकि आने वाली नस्लों को पता हो, किसके जैसा नहीं बनना है. याद रखना महान होने का सबूत नहीं है. गोडसे को यकीनन याद रखा जाएगा लेकिन एक हत्यारे के रूप में. यही उसकी नियति है.
62
784
5K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
'हम अफ़ग़ानिस्तान से बेटर हैं' इस नैरेटिव को पुश करने वाले मासूम हैं या मूर्ख? हाँ हम बेटर हैं. और भी कई मुल्कों से बेहतर हैं. पर कई मुल्क हमसे भी बेहतर हैं. हमें ऊपर चढ़ना है या नीचे देखकर मिथ्या गर्व में लिप्त रहना है? नीचे देखते रहेंगे तो नीचे ही रह जाएंगे न बॉस! बावळट!
106
626
5K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
त्यागी ने बनिए को गाली दी, औरत को धमकाया. औरत ने बिहारियों को गाली दी, श्रेष्ठ महसूस किया. अब डिप्टी सीएम साहब राजपूत होने का गर्व सहला रहे. सब जातिवाद के मारे हैं. सच ही लिखा था सम्पूरन सिंह कालरा ने, "जिसका भी चेहरा छीला, अंदर से और निकला मासूम सा कबूतर, नाचा तो मोर निकला"
39
797
5K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
उर्मिला को सॉफ्ट पॉर्न एक्ट्रेस बोलकर कंगना ने साबित कर दिया कि बोलना भले ही उन्होंने दो साल की उम्र में सीख लिया था, 'क्या बोलना है' ये सीखने में उनकी उम्र बीत जाने वाली है.
57
493
5K
@mubarak_1106
Mubarak
1 year
मैं ओम राउत और मनोज मुंतशिर का फैन बन गया. राष्ट्रीय एकता का शानदार कारनामा कर दिखाया है दोनों ने मिलकर. ऐसी फिल्म लिखी है कि समूचा भारत अपनी विचारधाराओं का फर्क भुलाकर एक हो गया है. और समवेत स्वर में दोनों को कोस रहा है. नास्तिकों तक की भावनाएं आहत करने वाले महारथियों को नमन.
82
771
5K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
क्यों भाई @Saurabh_LT , आ गया स्वाद?? 😁😁😁 पूरा, ठहाकेदार, इंटरव्यू देखने के लिए इस लिंक पर पहुंचे...
69
547
5K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
अर्रे यार! 😂😂😂😂
173
621
4K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
अरे भाईजान, कुंभ वाली भीड़ की आलोचना ठीक. लेकिन उसको नज़ीर बनाकर रमज़ान में मस्जिद में भीड़ कर लेना समझदारी नहीं है. उस पर ये कहना कि कुंभ पर क्यों नहीं बोले, और भी जिहालत है. एक बेवकूफी दूसरी बेवकूफी का एक्सक्यूज़ कभी नहीं बन सकती. घर रहो, सवाब घर पहुंच जाएगा. बल्कि यही सवाब है.
93
800
4K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
लड़की कहाँ से चली, किससे लड़ी, क्या-क्या खाया पिया सब इनवेस्टिगेशन हो गई. फुटेज, रिपोर्ट सब आ गया. लड़कों के एक अस्पष्ट वीडियो के अलावा कोई डिटेल्स नहीं. कहां बैठकर इतनी पी, कहाँ से चले थे, एक्सीडेंट के बाद किधर गए राजधानी का कोई CCTV पकड़ नहीं पाया? ये लापरवाही है या लीपापोती?
68
1K
4K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
छोटा सा प्रेडिक्शन: 'गुल्लक' और 'पंचायत' की सफलता के बाद अब OTT पर निकट भविष्य में ऐसे शोज़ का उल्कापात होगा कायदे से. कीवर्ड्स होंगे, 'साफ-सुथरी, 'देसी', 'परिवार के साथ देखी जाने लायक'. तैयार रहिए.
58
216
4K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
नसीर साहब की सीधी बात से उन्हें ही दिक्कत हो सकती है, जो मज़हबी कट्टरता के छिपे हिमायती हैं. जो 'रिफॉर्म' शब्द से ही बिदक जाते हैं. मौजूदा नुक्स दूर करने के बजाय 'जाओ पहले पढ़के आओ' का राग अलापते हैं. क़ौम के सबसे पहले दुश्मन यही होते हैं, बाकी दुनिया का नंबर बाद में आता है.
101
552
4K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
डियर @sachin_rt लोग सड़कों पर मर रहे हैं. अस्पतालों में बेड नहीं, ऑक्सीजन नहीं, दवाइयां नहीं. दाह-संस्कार तक में कतार है. पर्याप्त इंटरनल मैटर है. इस बार रिहाना ने ट्वीट भी नहीं किया. आशा है आप अपना प्रिविलेज इस्तेमाल कर रहनुमाओं को नोटिस लेने पर मजबूर करेंगे. -भूतपूर्व फैन
102
1K
4K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
"जब मुल्ले काटे जाएंगे..." तो भारतीयता की जड़ें कटेंगी. तहज़ीब, भाईचारा, साझी सभ्यता का मर्सिया पढ़ा जाएगा. बुद्ध, श्रीराम, कबीर, नानक की विरासत में ज़हर घुल जाएगा. हमारे बच्चे नफरतों की ज़िंदा फैक्ट्री बन जाएंगे. समझिए. विरोध दर्ज कीजिए. बात मुल्लों की नहीं है, मूल्यों की है.
87
726
4K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
जब तक AK-47 का दखल ना हो, ये टेरर नहीं है.
83
712
4K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
किसी तेजस्वी आदमी ने 'पठान' का पोस्टर थम्ब पर लगाकर वो वाली डॉक्यूमेंट्री टेलीग्राम पर सर्क्युलेट कर दी है. मैं बता रहा हूँ, बहुत प्रतिभा है इस मुल्क में..
86
399
4K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
सेक्युलरिज़्म का पेड़ दूसरे के दरवज्जे पर चाहने से काम नहीं चलता भाईजान, खुद के आँगन में भी पौधा लगाना ही पड़ता है. इत्ती सी बात है. समझ आए तो ठीक, वरना अल्लाह-अल्लाह ख़ैर सल्ला.
39
407
4K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
Accidental Press Conference.
75
230
4K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
उन 11 लोगों को छोड़ना ही अपने आप में बेहद प्रॉब्लमैटिक बात है, लेकिन उससे भी ज़्यादा दिल तोड़ने वाला नज़ारा है मिठाई और हार पहनाकर स्वागत वाला. कितना आम हो गया है अपराधियों का महिमामंडन! इस देश का बड़ा, बहुत बड़ा तबका, इसे सामान्य मान चुका है. चुप बैठा है. हम सड़ चुके हैं. थू!
95
800
4K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
दुनिया का सबसे घटिया कस्टमर केयर कोई है, तो वो है @ICICIBank का कस्टमर केयर. अभी इनके लोग यहां आकर भाषण देंगे कि सर हमें इनबॉक्स में बताइए. पर कॉल नहीं लगेगा इनका. वैसे तो तमाम बैंक चोर हैं, लेकिन इनका वर्ल्डकप हुआ तो ट्रॉफी @ICICIBank_Care को ही मिलेगी. निहायत ही वाहियात लोग.
284
450
4K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
एक कैच मिस हुआ तो अर्शदीप खालिस्तानी है. उसकी जगह कोई मुस्लिम खिलाड़ी होता, तो वो पाकिस्तानी होता ही. बस ये निठल्ले, निकम्मे, गालीबाज़ नफरती चिंटू ही खालिस हिंदुस्तानी हैं. #IndiaVsPakistan
216
512
3K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
कुछ बुज़ुर्ग आदर्श होते हैं. आपको उनके जैसा बनना होता है. और कुछ बुज़ुर्ग ऐसे होते हैं, जिनके बारे में आप डेड श्योर होते हैं कि साला कुछ हो जाए ऐसा नहीं बनना. मुनव्वर साहब इसी दूसरी कैटेगरी से हैं. यूपी छोड़ने की बात हो या ये बेहूदा बात, निराश करने में इनकी कंसिस्टेंसी कमाल की है
@news24tvchannel
News24
3 years
2 बच्चे एनकाउंटर में और 1 कोरोना में मार दिया जाता है, इसीलिए हम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं': Munawwar Rana #UPElection2022 #MunawwarRana
399
516
2K
117
529
3K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
जिस स्पीड से केजरीवाल जी जा रहे हैं, वो दिन दूर नहीं, जब आम आदमी पार्टी और बीजेपी ये कहते नज़र आए कि 'मैं तेजा हूँ, मार्क इधर है.'
Tweet media one
63
324
3K
@mubarak_1106
Mubarak
27 days
2024 का सार: अयोध्या - हिंदुओं से सामान मत खरीदना कांवड़ यात्रा - मुस्लिमों से सामान मत खरीदना बजट - सामान मत खरीदना
25
811
3K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
दीपिका के भगवा कपड़ों पर फेसलेस ट्रोल आर्मी तो सक्रिय है ही, नामचीन लोग भी सेंस से नाता तोड़ बैठे हैं. पार्टी प्रवक्ता से लेकर MP के होम मिनिस्टर तक सेम सिलसिला है. फिर कोई आएगा और कहेगा कि फ्रिंज एलिमेंट्स पर ध्यान मत दो. भाई मेरे, नए भारत में फ्रिंज ही मेनस्ट्रीम है अब. भुगतो.
66
480
3K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
बुलडोज़र इंसाफ घिनौनी चीज़ है. इसपर बलिहारी जानेवालों का जयघोष देख दिमाग सुन्न है. संवेदनशीलता इतनी राक्षसी कैसे हो गई! किसी का घर उजड़ते देख कैसे खुश हुआ जा सकता है? न्याय, संविधान, लॉजिक को दरकिनार कर की जा रही इस कारगुज़ारी के पक्ष में जो भी खड़ा है, मैं उसे मनुष्य नहीं मानता.
266
635
3K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
Seems true.. झूम रहा है पठान. #PathaanAdvanceBookings #Pathaan
Tweet media one
47
574
3K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
सुनने में आ रहा है कि आज देशभर में लगभग 65 लाख लोग सिनेमाघरों में फ़िल्म देखने गए. सस्ती फ़िल्म कितनी ज़रूरी चीज़ है, इसका इससे बड़ा सबूत क्य��� ही होगा! सिनेमा पहले सहज था, अब लग्ज़री बन गया है. ये मेजर वजह है दर्शकों के विमुख होने की. वरना सिनेमा नामक जादू से कौन दूर रह सकता है!
55
291
3K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
कल लल्लनटॉप अड्डे पर तमाम मौज-मस्ती के बीच ये बेहद इमोशनल लम्हा रहा. लगभग सभी रो दिए थे. ❤️❤️❤️ #LallantopAdda #LTAdda
27
339
3K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
यार अब्बा तो जान ही होते हैं. पुकार चाहे जिस नाम से लो. पापा, पप्पा, डैडी, डैड, अब्बा, अब्बू, पिताजी, बाबा, बापू... महसूस करो तो सब मीठा है. कड़वे लोग क्या जानें ये बात! #AbbaJaan
34
276
3K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
@SushantBSinha कोई चुप नहीं है. हर तरफ के लोग एक सुर में लानत भेज रहे हैं उन वहशियों पर. लेकिन आप जैसे लोग लगी हुई आग में पेट्रोल डालने का कोई मौका नहीं छोड़ते. आप तो चाहते ही हैं कि और लोग मरें. इधर के, उधर के, हर तरफ के. मुल्क मुसलसल आग में झुलसता रहे. तौबा! इतनी नीचता!
151
568
3K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
ये कहकर कुछ नहीं होगा कि बड़ी संख्या में देश का हिंदू बजरंग मुनि जैसों का समर्थन नहीं करता. क्रिमिनल जबतक अरेस्ट नहीं होता, तब तक सब लफ़्फ़ाज़ी ही है. स��्त कार्रवाई ही इस दावे पर भरोसा करा पाएगी. वरना गली-गली चल ही रहा ये सब. बड़े-बड़े मौन हैं. या तो नज़ीर पेश कीजिए या चुप रहिए.
38
553
3K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
सुबह-सुबह ऐसी चीज़ें दिख रही हैं बताइए!
Tweet media one
Tweet media two
214
64
3K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
कॉमेडियन नज़र मुहम्मद का वीडियो बहुत डिस्टर्बिंग है. मज़हब का ये रूप असह्य है. इसीलिए मज़हब को हर हाल में निजी होना चाहिए. आपके और ईश्वर के बीच का मामला, बस. दूसरों को मज़हब सिखाने की ज़िद अमूमन लहू की प्यास में तब्दील हो जाती है. फिर ऐसी घिनौनी घटनाएं होती हैं. लानत इस सोच पर.
Tweet media one
39
444
3K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
कुतर्कियों से तो ग़ालिब चिचा तक भिड़ जाया करते थे. उनसे इतना तो हम सीख ही सकते हैं.
28
469
3K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
इस देश में जो भी अपना काम ईमानदारी से कर रहा है, गालियों से, नफरत से नवाज़ा जा रहा है. जान से जाने के बाद भी राहत नहीं है. हम दुनिया का सबसे विशाल घिनौना जनसमूह बनकर रह गए हैं. सॉरी दानिश. #DanishSiddiqui
57
336
3K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
- हम सेक्युलर मुल्क हैं. - धर्म निजी चीज़ है. - सरकारी कामकाज का किसी भी रिलीजन से कोई लेना-द��ना नहीं. कहने की बात ये कि सरकारी इमारतों में धार्मिक एक्टिविटीज़ के लिए कोई स्थान नहीं. नमाज़, पूजा, प्रेयर सब आपका निजी मसला है. स्टेट इसके लिए जगह क्यों दे? गलत नज़ीर बनेगी ये.
61
284
3K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
@SrBachchan पानी में आम गिर जाए तो उसे पनामा कह सकते हैं?
75
153
3K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
बेसिकली एंकर ये कह रहा है कि वो महज़ एक टीपी रीडर है. सामने टीपी पर जो लिखा आएगा (गुड़, गुलगुला, गोबर कुछ भी), वो पढ़के चल देगा. न खुद का विवेक इस्तेमाल करेगा, न कॉमन सेंस से रिश्ता रखेगा. स्टुपिडिटी का कॉन्फिडेंस वाकई अलग लेवल का होता है.
24
331
3K
@mubarak_1106
Mubarak
6 months
रिहाना और सचिन तेंडुलकर दोनों जामनगर में हैं. उम्मीद है तमाम Internal matters का Amicable solution निकाल लिया गया होगा.
13
376
3K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
PM का ट्विटर सुपर एक्टिव रहता है. रैंडम व्यक्ति के ट्वीट को रिप्लाई, क्रिकेटर के अंगूठे पर चिंता, सब होता है. तो कानपुर, दिल्ली, मुज़फ्फर नगर जैसे वीडियो भी पहुंचते ही होंगे. क्या निंदा के दो बोल बोलना बहुत मुश्किल है? नागरिक के तौर पर अपने PM से इतनी उम्मीद भी नहीं कर सकते?
72
469
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
कुछ बरस पहले तक फेसबुक पर खूब लिखता था. मज़हबी कट्टरता पर भी. मेरा आग्रह यही रहता था कि मज़हब निजी चीज़ है. उसे व्यक्तिगत रखिए. जड़ता हटाइए. हिंदू समाज खुद को बदलता रहा है. सीखा जा सकता है. मुसलमान भाइयों से बहुत गालियाँ खाई. फिर इस देश का हिंदू जाग गया. बोला, 'होल्ड माय बियर'.😐
58
207
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
उत्सव मनाने का माहौल नहीं है, पर कृतज्ञता व्यक्त करने का तो है. आज @swatimishra1717 का जन्मदिन है. ये तय करना मुश्किल है कि वो पत्रकार ज़्यादा अच्छी है या व्यक्ति ज़्यादा शानदार है. संवेदनशीलता, विनम्रता, कर्तव्यबोध, प्रेम का अनोखा संगम. डटी रहो स्वाति. हमको प्राउड फील कराती रहो.
Tweet media one
150
177
2K
@mubarak_1106
Mubarak
6 months
What defames India more? This lady being the Chairperson of the National Commission for Women.
@sharmarekha
Rekha Sharma
6 months
Did you ever report the incident to Police? If not than you are totally an irresponsible person. Writing only on social media and defaming whole country is not good choice.
3K
786
4K
15
449
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
साढ़े चार साल पहले किसी और कॉन्टेक्स्ट में लिखा था. कम्बख्त कॉन्टेक्स्ट बदल गया लेकिन कलेक्टिव मूर्खता की प्रासंगिकता बरकरार है. जय हिंद.
Tweet media one
26
362
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
ये टीम बिल्कुल वैसा स्वागत डिज़र्व करती है, जैसा 2007 में धोनी की टीम का हुआ था. शायद उससे भी ज़्यादा. लड़कों ने जी हरा कर दिया. विशेषण ख़त्म हो लिए हैं.
11
116
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
तमाम तालिबानियों का नाश हो! देसी-विदेशी सबका. किसी को मार देने वाले, किसी के मरने पर जश्न मनाने वाले, नाम देखकर नफरत करने वाले, ऊलजलूल तुलना के किले बाँधने वाले, 'फेयर' होने के दिखावे की आड़ में ज़हरीला एजेंडा ठेलने वाले, दोस्त/परिचित/रिश्तेदार के रूप में निराश करने वाले, सबका.
31
258
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
किसी ज़माने में नौजवान बच्चे नफरती बनने की ओर अग्रसर होते थे, तो घर के बुज़ुर्ग उन्हें सही-ग़लत समझाते थे. इस दौर में बुज़ुर्ग ही नफरतों का वायरस ढो रहे हैं. घर-घर में, माता-पिता-चाचा-ताऊ-मामा-बुआ-मौसी में से कोई न कोई ऐसा ज़रूर है, जो वॉट्सएप्प पर ज़हर फॉरवर्ड करके समझता है कि..
32
440
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
वीरेंद्र सहवाग कमाल के कमेंटेटर हैं. उनकी तमाम कमेंट्री का सार एक ही है - मैं, मैं, मैं. मैंने उस मैच में ऐसा छक्का मारा था, उस मैच में ऐसी बोलिंग की थी, DRS पर ऐसे आउट होते-होते बचा था. हद है. दद्दा, किताब लिख दो, पढ़ लेंगे. मैच में वो करो जो करने का काम सौंपा गया है. कमेंट्री.
73
80
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
'तबियत खराब है, ऑफिस नहीं आ पाऊंगा' 'लाइट नहीं थी इसलिए होमवर्क नहीं कर पाया' 'ट्रैफिक में फंसा था इसलिए लेट हुआ' ये सब बहानों की दुनिया के पॉपुलर बहाने हैं. लेकिन, इनमें से किसी में भी वो बात नहीं, जो, 'मेरे पास पुलिस नहीं है' में है. ये बहानों की दुनिया का माउंट एवरेस्ट है.
41
276
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
समय की माँग है कि कोई ऐसी टेक्निक ईजाद की जाए, जिससे एक ही झटके में भारतवर्ष से तमाम मुसलमान गायब हो जाएं. इक्का-दुक्का मुस्लिम लिंच करने से कुछ नहीं होगा. कहाँ तक लड़ेंगे धर्म रक्षक? उनको मुसलमान पीटने के अलावा भी काम होते होंगे भाई! क्यों उनका बहुमूल्य समय खराब किया जा रहा है?
71
297
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
माँ के गुज़र जाने की तारीख हमेशा कन्फ्यूज़ करती है. तय नहीं हो पाता कि उदास होना है या उनकी फनी बातें याद करते हुए चहकना है. बहरहाल, माँओं को जल्दी नहीं जाना चाहिए. सही सिस्टम नहीं है ये. जीवन का सारा संतुलन गड़बड़ा जाता है.
44
97
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
किताबें कभी भी-आई रिपीट कभी भी-इंसानी जान से बढ़कर नहीं हो सकतीं. भले ही वो पवित्रतम किताब हो, आसमानी किताब हो, आख़िरी किताब हो या सीधे ईश्वर के हाथ से लिखी गई किताब हो. एक जीवन तमाम चीज़ों से बढ़कर है. किताबें और धर्म/मज़हब व्यक्तिगत रखिए. सड़क पर उतरता है, तो घिनौना दिखता है.
50
364
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
नीरज चोपड़ा इस बात का बेहद सुंदर उदाहरण हैं कि अपनी शोहरत, अपनी फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल कैसे किया जाए! नफरतों को खारिज करने के लिए, एकजुटता के महत्व को रेखांकित करने के लिए. नीरज सही मायनों में स्पोर्ट्स आइकन हैं. खेल यही तो सिखाता है. जोड़ना, न कि तोड़ना. वेल प्लेड नीरज.
18
247
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 months
Tweet media one
@abhiandniyu
Abhi and Niyu
7 months
In India there cannot be an area designated to a particular religion #MiraRoad
919
2K
13K
8
318
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 months
बुमराह ऐसा खिलाड़ी है, जिसके नाम का स्टैंड नहीं स्टेडियम होना चाहिए. LEGEND.
9
209
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
...तो आप भी वही हैं, जिसकी मुख़ालफ़त का आपका दावा है. आपकी करुणा सिलेक्टिव है. आपको भी सिर्फ स्कोर सेटल करना है. आपको भी मनुष्य से पहले मज़हब दिखता है. आप भी उस लानत के हकदार हैं, जो तालिबान जैसी घिनौनी सोच के हिस्से आनी चाहिए. आप किसी समाधान का हिस्सा नहीं, आप खुद समस्या हैं.
13
332
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
पांच साल पहले फेसबुक पर लिखा था. अब ज़्यादा प्रासंगिक हो गया लगता है. (Mentally prepared for getting trolled)
Tweet media one
79
489
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
@Abhinav_Pan ग्रेटर नोएडा के किसानों ने भी ज़मीन बेचकर फॉर्च्यूनर खरीद ली थी. फिर कुछ सालों बाद फॉर्च्यूनर का भी पता नहीं चला. ज़मीन तो ख़ैर बिक ही गई थी.
17
179
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
दुनियाभर के होली-दीवाली सेलिब्रेशंस पर लहालोट होते हैं. यहाँ कोई क्रिसमस मना रहा तो इनको खटक रहा है. संवैधानिक अधिकार वगैरह तो थोड़े समय के लिए किनारे रख लेते हैं, लेकिन ये लोग नफरत में कितने तुच्छ जंतु बनकर रह गए हैं. इतना तंगदिल तो कभी न रहा भारत. ऐसी दुर्दशा! इतना पतन! अफसोस.
58
289
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
"मोदी पर ये भरोसा टीवी पर चमकते हुए चेहरों से नहीं हुआ है". - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Le Anchors -
65
326
2K
@mubarak_1106
Mubarak
10 days
आज नीरज का दिन नहीं था. छह में से पाँच फाउल. लेकिन जो ठीक फेंका वो सिल्वर ले आया. ये बताता है कि वो कितने बड़े एथलीट हैं. सदा भरोसेमंद. नीरज चोपड़ा भारतीय खेल परिदृश्य का ध्रुव तारा हैं. असली सुपरस्टार. #NeerajChopra #OlympicGames
Tweet media one
34
214
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
यूपी में कार पलट जाती है. असम में कार ख़राब हो जाती है. भारतवर्ष की कारों के साथ कोई मसला तो है बॉस!
40
152
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 months
फिर लोग कहेंगे कि पद की गरिमा का सम्मान करो. जबकि गरिमा शब्द से उनका दूर-दूर तक वास्ता नहीं है. तो सत्ता तो कमा लेंगे जैसे-तैसे, सम्मान नहीं. इतिहास सब दर्ज कर ही रहा है.
24
343
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
घर आया मेरा परदेसी.... ❤️❤️❤️
Tweet media one
54
36
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
धर्म, जाति, क्लास में बँटा हुआ भारत , इरफ़ान के नाम पर एक ही पाले में खड़ा नज़र आता है. इरफ़ान से इश्क़ के अलावा कोई और ऑप्शन है ही नहीं. पूरा हिंदुस्तान इस आदमी से दीवानावार मुहब्बत करता है. यही होता है कलाकार होना. यही होता है इरफ़ान होना. कहीं नहीं गए हैं वो! कोई अलविदा नहीं!
32
250
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
नफरती लोग अपने ज़हर के नशे में इतना बह जाते हैं कि सीनियर्स की इज़्ज़त करना भी भूल जाते हैं. फिर कोई सीनियर पब्लिकली मिट्टी झाड़ देता है.
Tweet media one
Tweet media two
36
318
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
बेअदबी लिंचिंग का जस्टिफिकेशन कभी नहीं हो सकती. आदमी मारना तो जैसे बड़ा अदब का काम है न! ये इंसानियत की बेअदबी तो है ही बीमार ज़हनियत का प्रदर्शन भी है. ख़ून की प्यासी भीड़ का अदब से कोई वास्ता नहीं. बंदे मारकर बंदगी का दावा करनेवाले लोग जहालत का इश्तेहार हैं. चाहे जिस धर्म से हो
34
297
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
इससे ज़्यादा दुःख की बात क्या होगी कि घर के मुखिया के आँसुओं में परिवार का भरोसा न बचा. अफसोस.
29
122
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
प्रदीप मेहरा को भागना पड़ेगा. सड़क पर, न्यूज़ रूम में या कहीं भी और. तमाशाप्रिय देश को पॉज़िटिव एनर्जी की सप्लाई बरकरार रखनी है तो प्रदीप को भागना ही पड़ेगा. हम तो साला कलेक्टिवली अश्लील हो गए हैं अब.
14
134
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
मनदीप को बेल मिली. बेल ऑर्डर में एक जगह लिखा है, "It is well settled legal principle of law that 'Bail is a rule and jail is an exception'." मुनव्वर फारुक़ी की गिरफ्तारी को 33 दिन हुए. उस जोक के लिए जो कभी क्रैक किया ही नहीं. एक्सेप्शन्स का रूल बन जाना भयानक है. #ReleaseMunawwar
21
364
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
नहीं वारिस पठान साहब,'हम' 15 करोड़ नहीं, 130 करोड़ हैं. और ये15 करोड़, 130 करोड़ में शामिल हैं हमेशा से. हमेशा रहेंगे भी. उन्हें अलग करके न देखा जाए इसी की तो सारी लड़ाई है. तुम जैसे लोगों ने 'हम' और 'तुम' की बाइनरी में लंका लगा दी मुल्क की. #WarisPathan
43
279
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
टीन एज के बाद से ही किसी का फैन कहलाना अखरने लगा था. बहुत से लेखक, एक्टर्स, गायक, खिलाड़ी समय-समय पर पसंद किए गए लेकिन किसी के फैन होने का लेबल माथे से नहीं चिपकाया. एक शाहरुख ही है जिसका फैन कहलाने पर कतई शर्मिंदगी नहीं होती. उसके जादू से कभी आज़ाद नहीं हुए. होना चाहते भी नहीं.
Tweet media one
33
356
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
हिंदी सिनेमा वाले फ़िल्म मेकिंग को लेकर कितने सीरियस होते हैं, इसका एक नमूना. नुसरत साहब की आवाज़ में कादर ख़ान गा रहे हैं 'सजी सुर्ख़ जोड़े में चाँद सी दुल्हन' और दुल्हन निपट नीला लहंगा पहने चली आ रही है. किसी को पता ही नहीं सुर्ख़ होता क्या है! क्या ही स्कैम है!
141
150
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
बढ़िया बुलडोज़र चल रहा है. मुल्क की बेसिक संवेदनशीलता पर... लोगों की कलेक्टिव तार्किकता पर... प्रिविलेज्ड क्लास के मुखौटे पर... दोस्त कहलाए छिपे हुए हिंसाप्रेमियों पर.. और, पत्रकारों के विवेक पर... बढ़िया बुलडोज़र चल रहा है. थैंक यू इंडिया. ❤️❤️❤️❤️
28
272
2K
@mubarak_1106
Mubarak
30 days
एक रिमाइंडर तो बनता है इंसान की औलादों के लिए...
13
500
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
किताब क्या सिखाती है? "अवल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बंदे एक नूर से सब जग उपजया, कौन भले कौन मंदे" आपने क्या सीखा? "किताब की बेअदबी की है, तो अब मरना होगा". बेसिकली बेअदबी, बेकद्री, बेइज़्ज़ती कोई और नहीं, आप खुद कर रहे हैं. इससे बड़ी विडंबना और क्या ही होगी!
31
261
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
हिजाब पहनी बच्चियों पर भेड़िए झपट रहे हैं. और एक बड़ा तबका सन्नाटा खींचकर बैठा है. जिनमें कई सारे अज़ीज़, आइडल्स शामिल हैं. इस सामूहिक अश्लीलता का धब्बा कलेक्टिविली आप सब पर है अज़ीज़ों! जो खामोश हैं उन पर भी, जो 'इफ-बट' लगाकर 'इज़ इक्वल टू' कर रहे हैं उन पर भी.
31
345
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 months
This one.
@buffys
3 months
best unreleased song?
643
82
2K
35
276
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
शशि कपूर साहब की शानदार फ़िल्म 'न्यू डेल्ही टाइम्स' से एक संवाद आपके हवाले. समझ पाएं तो देखिएगा. "डिवाइड एंड रूल अंग्रेज़ों का फॉर्मूला नहीं है, हुकूमत का फार्मूला है. सिस्टम का फॉर्मूला है."
17
214
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
जब उन्होंने हाई पिच में 'तो लुट गए, हाँ लुट गए ' गाते हुए पीड़ा के सुरों का आसमान छू लिया था, भारतवर्ष में कोई विरला ही होगा जिसके सीने को भेदकर वो आवाज़ उसके दिल में पैबस्त होकर न रह गई हो. उसके आगे-पीछे सब इतिहास है. न जाने कितने नग़में जो प्लेलिस्ट से कभी जुदा ही नहीं हुए. #KK
21
143
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
प्रतिभाशाली लेकिन बदकिस्मत क्रिकेट टीम्स की कोई रैंकिंग बनाई गई, तो पूरे चांसेस हैं कि न्यूज़ीलैंड वहाँ भी सेकंड आएगी. #AUSvNZ
51
82
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 months
अभी कोई आएगा और इस पर 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' बोलकर निकल लेगा. बेसिक सुविधाओं की गैरमौजूदगी को जज़्बा बनाकर बेचने का भयंकर टैलेंट है अपने इधर.
@umashankarsingh
Umashankar Singh उमाशंकर सिंह
3 months
ठाणे स्टेशन
84
450
2K
24
381
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
एक दुबई वासी हो गई है. एक घूमने चली गई है. निखिल स्टार हो गया है. बचे हम खलिहर तो हम ट्विटर पर फोटू चिपका रहे हैं. सही चल रहा सब.
Tweet media one
35
21
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 years
मुश्किल दौर में न्यूट्रल होने जैसी लिजलिजी बात और कोई नहीं. आपकी तटस्थता जाबर के हाथ का सबसे बड़ा हथियार है. वही ताकत है उसकी. आप तटस्थ नहीं हो, उसके सहयोगी हो.
41
191
2K
@mubarak_1106
Mubarak
3 years
"तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है न्यूटन, मालूम है तुमको?" "मेरी ईमानदारी?" "ना. ईमानदारी का घमंड." ---- संजय मिश्रा इन 'न्यूटन' मूवी. (जो बेसिक ज़रूरत है, जो फ़र्ज़ है, जो नियत काम है, उसे करने के लिए भी तारीफ चाहिए?)
@arunbothra
Arun Bothra 🇮🇳
3 years
एक अफसर की गलत हरकत पर सारे अफसरों से लेकर यूप���एससी तक को गाली पङती है। कोई अफसर अच्छा काम करे तो बाकी सबको कोई याद नहीं करता। बहुत नाइंसाफी है भाई 😐 #AyushSinha
481
455
8K
43
259
2K
@mubarak_1106
Mubarak
2 months
कंगना को थप्पड़ मारा जाना सरासर गलत है. खूब मजम्मत कीजिए इस घटना की. लेकिन फिर खुद से ये सवाल भी ज़रूर कीजिएगा कि जब कन्हैया, केजरीवाल को थप्पड़ मारे गए थे क्या तब भी आप इतने ही मुखर थे? नहीं, तो आप खुद भी इस समस्या का हिस्सा हैं. #KanganaRanaut
57
336
2K
@mubarak_1106
Mubarak
4 years
2008 में भी दुनियाभर में भयानक मंदी आई थी. हम उन चुनिंदा मुल्कों में थे, जो ज़्यादा चोट खाए बिना बच निकले. 2020 में भी दुनिया के हालात बिगड़े. इस बार हमने टॉप किया. कोलैप्स होने में. व्यक्तिगत पसंद-नापसंद से परे जाकर सोचिए. सरकार की शील्ड नहीं, जलता सवाल बनिए. खुद के भले के लिए.
31
270
2K