बारिश हो जाने के बाद कुछ इस तरह ढलती है शाम, आसमान में जगहों जगहों पे छिटके बादल और सूर्य की लालिमा से फैला पूरा प्रकाश आसमान में फैले बिखरे बदलो को चमकाने लगता, आसमानों में पक्षियों का झुण्ड अलग अलग दिशाओं में बड़ी तेजी उड़ते हुए, और मोर अभी बस बोले जा रहा बोले जा रहा।