मेरे दुख में भी शिव
मेरे सुख में शिव ।।
पवित्र सावन माह के अंतिम सावन सोमवार की आप सभी को शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ सब की मनोकामनाएं पूरी करें।
जय भोलेनाथ 🌸
सरकार से आग्रह है की जल्दी से जल्दी शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की कृपा करें। वर्तमान में कई सरकारी स्कूलों में शिक्षक की अत्यंत कमी है, सरकार से निवेदन जल्द से जल्द भर्ती विज्ञापन जारी करें
#CG_WANTS_TEACHERS_VACANCY
कौन कहता है के तुम, हमसे मोहब्बत कर लो ,
यही काफी है के दो चार शिकायत कर लो..
नहीं चाहत हमें के तुम हमारे हो जाओ ,बस
जो तुमपर की है वो मंजूर, इबादत कर लो
तेरी महफ़िल मेरी महफ़िल से अलग लगती है,
हसरत है मेरी महफ़िल में भी शिरकत कर लो...!
शुभ रात्रि 😊❤️
इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए....!! 🤗🌸✌🏻