मेरे माधव
सुनो....
सब इश्क़ का
सप्ताह मना रहे हैं
इक बार
तुम भी आओ ना
अपने अधरों पर रख लो
हमें मुरली बनाकर....
बस
एक बार गले
लगाओ ना....मोहन
तुम भी कभी आओ ना
#राधे_राधे 😊🌹🌹
कुछ ख्वाब अधूरे
कुछ ख्वाहिशें अधूरी
जज्बात है कितने
पर बातें अधूरी
अनगिनत पन्ने है जीवन के
पर जिंदगी की किताब अधूरी
ये अधूरी किताब
जल्द होगी पूरी लेकिन
मन में एक आस होना है जरूरी
शिविना ❣️
निशब्द तुम, बैचेन हूँ मैं
दूर हो तुम, उदास हूँ मैं
याद हो तुम, मौन हूॅं मैं
ख़्वाब हो तुम, हकीक़त हूँ मैं
गर उलझाते न तुम,सुलझ जाती मैं
तुम साथ बनते तो बन जाती संपूर्ण मैं
शिविना ❣️
हे कृष्ण!🙏
कभी यूँ ही आ जाना
टहलते हुए हमारी गली
वृषभान की गली समान
इतनी पवित्र तो नहीं
इतनी सुंदर भी ना हो
विश्वास है मुझे
आने से आपके
खिल उठेगा नगर
पवित्र हो जाएगी हर डगर
कभी यूँ ही आ जाना
टहलते हुए हमारी गली मेरे कृष्ण 🥰
#राधे_राधे😊🌹🌹
यह कैसी उलझन में
हमें रखते हो कान्हा?
अपनी आँखों को बंद कर
आपसे मिलते है
केवल यही एक मार्ग
हमारे लिए शेष रखा हैं
आपको कभी
साक्षात देख सके
हम पर इतनी कृपा दृष्टि रखना प्रभु🙏
#राधे_राधे 😊🌹🌹
मेरी आँखे
तुम्हारी आँखो में
देखने लगी है अपनी गैरहाज़िरी
इन दिनों
नहीं देखी मैंने
तुम्हारे लफ़्ज़ों में मेरी कोई मौजूदगी
क़रीब आते हो
तो अजनबी क्यूं लगते हो?
अब तुम ही बताओ ना
अपना कहने वाले तुम
क्या मुझे गैरों में शामिल करने लगे हो?
शिविना ❣️
कैसे ना करूं प्रेम
राधा के चरणों से
राधा के चरणों में
प्रभु का सुख है
राधा के चरणों में
प्रभु का संपूर्ण जीवन हैं
कैसे ना करूं राधे चरणों से प्रेम
राधे चरणों में ही कृष्ण का हृदय हैं
#राधे_राधे😊🌹🌹
कितनी सादगी है
आपके प्रेम में केशव
इस प्रेम में हमारा जीवन है
आपके छवि में
आपकी मूरत में
जिसने प्रेम ना देखा हो
उन्होंने जीवन को प्रेम से नही देखा
#राधे_राधे😊🌹🌹
खिलखिला हँसती थी वो
अल्हड़ सी लड़की थी वो
सुना है..
तुमने उसकी दुनिया बदल दी
ना हँसती है वो
ना खुद में रमती है
बचपना जैसे भूल गई वो
तुझ से मिला दूरियों का तोहफ़ा
अपने सीने से लगा आँसू बहाती है वो
शिविना ❣️
कोई गीत मन को प्रिय लगे
निरंतर सुनने को मन है ललचाता
तुम्हारी छवि देखते ही कान्हा
हमें बारंबार देखने का मन है करता
तुम ही बताओ प्रेम कैसे ना हो तुमसे
इस मन पर अब कोई नियंत्रण ना चलता
हमारा प्रेम वो भाव है कान्हा
तुम्हारी होने के कल्पना मात्र से हो जाता
#राधे_राधे😊🌹🌹
कितने अनोखे रंग है आपके
आपके नाम में भी नीला और गहरा रंग है
इसी रंग में रंग जाऊँ सदा के लिए
मुझे किसी और रंग की कोई चाहत नहीं है
प्रेम के रंगों से सजी
होली की शुभकामनाएं मेरे माधव🙏
#राधे_राधे😊🌹🌹
सुनो बंसीधर!
तुम्हारे ख्यालों में रहते हुए
वो ख्याल खूबसूरत हो जाते है मेरे
तुम संग बिताए
लम्हों को याद करती हूॅं
वो लम्हें भी सँवरने लग जाते मेरे
#राधे_राधे😊🌹🌹
मेरा अस्तित्व
तुम्हारा प्रेम है साँवरे
यह प्रेम ही जीवन है मेरा
इसका नहीं कोई किनारा
चल पड़े तुम्हारे दिखाएं मार्ग पर
तुम ही हो आस मेरी हो तुम्हीं सहारा
#राधे_राधे 😊🌹🌹
सुनती हूँ मैं
प्रतिदिन आपको
कहती हूंँ मैं
बात आपकी
जानती हूॅं मैं
केवल आपको
अनुभूति है
केवल आपकी
करती हूॅं मैं
सदैव नमन आपको 🙏
आपके सुंदर रूप को केशव कुंज बिहारी 🥰
#राधे_राधे 😊🌹🌹
जमुना तट पर नँद का लाला
जब जब रास रचाएँ रे
तन मन डोले कान्हा ऐसी
बँसी मधुर बजाएँ रे
सुध बुध भूली खड़ी गोपियाँ
जाने कैसा जादू कर डारा
वृँदावन का कृष्ण कन्हैया
सबकी आँखों का तारा🥰
कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को अनेकानेक शुभकामनाएँ 🎉
कान्हा आप सबका जीवन खुशियों से भर दें🤗❣️
जानते है
कोई खता हो तो
दोनों तरफ से होती हैं
मानते है
रिश्तों को जोड़े रखना है तो
किसी एक का झुकाव ही काफी हैं
लेकिन
स्वाभिमान को
ठेस ना पहुंचे ये बात तो
दोनों तरफ से होना जरूरी हैं
शिविना ❣️
देखो
वो राधा प्यारी
मोहन के रंग में रंग गई
रंग था प्रेम का
इतना गहरा लागा
होके मगन हरी के रंग
देखो वो राधा प्यारी
अपनी सुध बुध बिसराई
वो राधा प्यारी
मोहन के रंग में रंग गई
#राधे_राधे 😊🌹🌹
जानती हूॅं
तुम अभी मुझसे नाराज़ हो
ये भी जानती हूँ कुछ पल के लिए
मगर तुम भी
अच्छी तरह जानते हो
कि मुझे मनाना नहीं आता
फिर नाराज़गी छोड़
एक बार फिर खुद से ही मान जाओ ना
शिविना ❣️
श्यामा प्यारी तुम ठहर जाओ
हमारे हृदय में सदैव
कि आज तुम्हारे श्याम भी आएंगे
श्यामा प्यारी कृपा कर दो
खुल जाएं भाग्य हमारे
कि आज तुम्हारे श्याम भी आएंगे
#भक्तिगीत
#राधे_राधे🙌🌹🌹
सुनो मनमोहना!..
दुनिया भर की खुशी
मेरे कदमों में क्यों न हो
तुम्हारी सूरत देखने भर से
मुझे जो खुशी मिलती ह��
उसके आगे सारी खुशियाँ फीकी पड़ जाती है
राधे राधे प्रभु🙏🌸🌹
किसी भक्त से कह कर कान्हा
काली टीकी लगवा लें
या फिर तू बोले तो लेऊँ
मैं लोन राई वार
कितना प्यारा है..
साँवरिया तेरे भक्तों को तेरी फ़िक्र
कहीं लग न जाए तुझे दुनिया की बुरी नज़र 🥰
#भजन
#राधे_राधे 😊🌹🌹
मेहंदी से हथेली पर
किसी और का
नाम लिखवाने वाले
कुछ पूछना है तुमसे
क्या अब भी मेरा नाम
लेकर तुम्हारी साँसे चलती हैं,
या फिर किसी और के नाम अपनी
दिल की धड़कनें भी कर आएं हो?
शिविना ❣️
हे कान्हा!
आप मन में हमारे रहते हो
आपके प्रति हमारी
भक्ति को खूब जानते हो
कोई कमी हो हमारी भक्ति में
उसे आप बता दिया कीजिए
आपकी न सुने हम
इतना बड़ा कभी हमें ना कीजिए
#राधे_राधे😊🌹🌹