बीकानेर का गौरव जाट समाज की बेटी सुश्री #अंजलि_जानूं सुपुत्री श्रीमान सुरेश कुमार जी जानूं बीकानेर को (RJS) परीक्षा में ऑल राजस्थान प्रथम रैंक हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
#बहुत_बहुत_बधाई 🎉🎉
#खाकी को दो कौड़ी की समझने वालोें इसी के कारण घरों में सुरक्षित बैठे हो जिस दिन खाकी ने इस्तीफा दे दिया तो हर वक्त डर के साए में जियोगे#अगर अच्छा नहीं बोल सकते तो कम से कम बुरा भी मत बोलो
आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन है एक तरफ CRPF ka Birthday और दूसरी तरफ मेरा Birthday.
बहुत सौभाग्यशाली हूं मैं आज के दिन मेरा जन्म हुआ।🧑✈️🧑⚖️🇮🇳🥰
जो आलोचना से आहत न हो,
उसे प्रशंसा से मार दो।।🧑⚖️🥰
ईश्वर की कृपा से आज अपने लक्ष्य की तरफ एक अहम कदम बढ़ा लिया।। धन्यवाद मां-पापा
#Buddy
#भाई
@Adv_RAMDHAN
@Avi_857
बीकानेर जिले के नोरंगदेसर गाँव की बेटी प्रज्ञा कुकणा पुत्री श्री रामचंद्र जी कुकणा का UPSC में (AIR)91 वी रैंक पर चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्��ल भविष्य की शुभकामनाएं।🎉🎉
#हमें_आप_पर_गर्व_है✊✊
हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के रामपुरा ग्राम के निवासी #शहीद_मेजर_विकास_भांभू जी का अपनी सेवा और कौशल के लिए मरणोपरांत सेना मेडल (गैलेंट्री) से सम्मानित होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। शहीद मेजर विकास भांभू को कोटि कोटि नमन🙏🙏
#जय_हिन्द 🫡🧑🏻✈️🇮🇳🇮🇳
#झुंझुनूं की बेटी पारुल शेखावत #राजस्थान की फर्स्ट कमर्शियल लेडी पायलट बन गई हैं। पारुल #राजस्थान की पहली महिला पॉयलट है जो बोईंग 777 को उड़ायेंगी! पारुल शेखावत के पिता डॉ.नरपत सिंह जी शेखावत सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के अधीक्षक रह चुके है!
#RP_GP3600DPC
सबकी सुनवाई होती है, क्या यहां उम्मीद करना बेकार है। सरकार गूंगी बहरी बनी बैठी है।
पुलिस वाले काम न करें तो सब आ जाते हैं। क्या अब कोई नहीं है इनकी सुनने वाला। इनके भी परिवार है, जरूरतें हैं।
@Ashok_gahlot
ये हैं कॉन्स्टेबल आनंद चौहान जी,
ये अपनी बाइक से पेट्रोल इसलिए निकाल रहे हैं ताकि बच्ची के साथ जा रहा व्यक्ति परेशान न हो, ये पेट्रोल खत्म होने के कारण अपनी बाइक पैदल खींचता आ रहा था।
आप इस मदद को छोटी जरूर कह सकते हैं किंतु इस 'संवेदनशीलता' की तुलना नहीं हो सकती🙏