#UPSCPrelims2024
UPSC Prelims परीक्षा हेतु मात्र 91 दिन बचे हैं. अभ्यर्थियों हेतु Prelims परीक्षा पुस्तक सूची शेयर कर रही हूं. ये आपकी अंतिम तैयारी को streamline करने में सहायक हो सकती है. ये पुस्तक सूची ना तो अंतिम है और ना ही सबसे अच्छी. जहां आपको स्रोत ना मिल पा रहा है,
#UPSC
जैसी परीक्षा में सफलता के लिए जिस धैर्य, एकाग्रता, ज्ञान और नीर क्षीर विवेक की आवश्यकता है वो माँ सरस्वती की सतत साधना से स्वतः ही सिद्ध हो जाते हैं।
लोक कलाओं, वाग्शक्ति, विद्या एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ शारदा को समर्पित वसंत पंचमी सरस्वती पूजन पर्व की शुभेच्छाएं🪷🪷
छोड़ो मेहंदी खड्ग संभालो,खुद ही अपना चीर बचा लो,
द्यूत बिछाए बैठे शकुनि,मस्तक सब बिक जाएंगे..
तुम सृष्टा पालनकर्ता, तुम हुई शारदा विष्णुप्रिया
अब बनो भवानी भी हे मानी! मान तभी बच पाएंगे
सुनो द्राैपदी ! शस्त्र उठालो अब गोविंद ना आएंगे...
#JusticeForRGKar
#KolkataDoctor
आज कलाम साहब की पुण्य तिथि के अवसर पर मेरा श्रद्धायुक्त नमन उस युगपुरुष को ...
अब्दुल कलाम जी की कलम से निकली कुछ पंक्तियाँ जो सदैव मुझे प्रेरणा देती हैं -
(हिंदी अनुवाद)
'हे भारतीय युवक
ज्ञानी-विज्ञानी
मानवता के प्रेमी
संकीर्ण तुच्छ लक्ष्य
की लालसा पाप है
हमारे सपने बड़े
#UPSCPrelims2024
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई को है और अब 100 दिन से भी कम समय शेष बचा है। ऐसे में मेरे पास बहुत से मैसेजेस आ रहे हैं जिनमें अंतिम दिनों की रणनीति से संबंधित प्रश्न हैं। कुछ प्रमुख बिंदु साझा कर रही हूं जिन्हें सभी अभ्यर्थी और मुख्यतः हिंदी माध्यम के
महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी एवं सुदेश धनखड़ मैम से आत्मीय भेंट संसद भवन में हुई। इसके पश्चात सर और मैम के साथ उपराष्ट्रपति भवन में भोजन का अनुभव अपने आप में विलक्षण था। पूरी भेंट के दौरान सर की सरलता और जमीन से जुड़ाव को देखा, जो अनुसरणीय है। यह अनुभव जीवन भर के लिए
#UPSC
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 26 मई से आगे बढ़ाकर 16 जून कर दी है। परीक्षा तो होनी ही है, इसलिए postponed exam dates के कारण अपनी तैयारी में ज़रा भी कमी न आने दें। आप सभी इस अतिरिक्त मिले हुए समय का भरपूर सदुपयोग करेंगे तो सफलता निश्चित है।
"अभी
"नमामि दक्षिणामूर्तिं कालिकां परभैरवीम्।"🙏 🕉️
वह पावन तीर्थ जहां माँ काली की साक्षात् उपस्थिति का विश्वास है, जहां माँ के द्वारा स्वामी रामकृष्ण परमहंस के बाल आग्रहों का स्वीकार है और जहां स्वामी विवेकानंद के सभी संशयों का समाधान है; ऐसी पुण्य तीर्थस्थली में माँ की अभयदायिनी
#UPSCPrelims2024
26 मई को होने वाले UPSC प्रीलिम्स एग्जाम के लिए CSAT प्रश्नपत्र की तैयारी सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। CSAT का प्रश्नपत्र आपको IAS नहीं बना सकता, लेकिन यह प्रश्नपत्र आपको IAS बनने से रोक सकता है। इसलिए इस प्रश्नपत्र को नज़रंदाज़ करने की भूल न करें। Csat प्रश्नपत्र की
"हिन्दी तन मन, हिन्दी जीवन, रग रग हिन्दी मेरा परिचय..." 🙏
आज उत्सव का दिन है।✨
आज जब मैं जीवन को पीछे मुड़कर देखती हूं तो पाती हूं कि हिन्दी भाषा हर मोड़ पर मेरे जीवन की परिभाषा रही है। मेरी माँ ने मुझे जो पहला शब्द सिखाया होगा वो हिन्दी में ही होगा। विचार और वार्ता की पहली
मेरा सौभाग्य है कि बिहार की ऐतिहासिक पवित्र भूमि ने मुझे सेवा का अवसर दिया है।
गौरवपूर्ण इतिहास और समृद्ध सामाजिक- सांस्कृतिक विविधताओं के लिए प्रसिद्ध यह भूमि चक्रवर्ती सम्राटों के महान इतिहास को गढ़ने वाली वीर भूमि है। भारत को अपना गरिमापूर्ण राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह देने वाली
लक्षद्वीप डायरीज़-
Scuba Diving at Lakshadweep...
अगर आप शांत जल में scuba diving करना चाहते हैं तो लक्षद्वीप विश्व का सबसे अच्छा डेस्टिनेशन हो सकता है. समुद्र में 6 मीटर गहराई के बाद एक नए संसार का द्वार खुलता है जो अपने आप में एक अलग रहस्यमयी दुनिया है.
#Lakshadweep
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध माता त्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह पीठ दस महाविद्याओं में सर्वप्रमुख त्रिपुरसुंदरी मैया के सिद्ध स्थानों में से एक है। मंदिर प्रशासन का हार्दिक आभार 🙏
राजस्थान का जहांपुरा गांव भील जनजाति बाहुल्य है। फील्ड विज़िट के दौरान गांव में भ्रमण करते हुए हमें कुछ घर दूर से ही आकर्षक लगे क्योंकि उन घरों के ऊपर रंग बिरंगे झंडे लगे हुए थे। हमने इन विशेष घरों की ओर जाकर लोगों से मिलने का निर्णय किया और सबसे पहले पहुंच गए पूजा के घर।
पूजा
संत शिरोमणि गुरुदेव प्रवर श्री 108 विद्यासागर महामुनिराज जी का ब्रह्मलीन होना, देश और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपनी अंतिम साँस तक सिर्फ मानवता के कल्याण को प्राथमिकता दी।
पूज्य आचार्य भगवंत जी तप, ज्ञान, संयम, आराधना और करुणा की प्रतिमूर्ति थे। पूज्य आचार्य भगवंत जी
रामनवमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की कृपा से हम सभी जीवन में सत्यनिष्ठा, मर्यादा और धर्म का पालन करते हुए कर्त्तव्य पथ पर अग्रसर रहें।
#राम_नवमी #रामनवमी
#Ramnavmi
भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न हेतु नामित, सामाजिक न्याय के पुरोधा, स्वतंत्रता सेनानी ,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।
#जननायक_कर्पूरी_ठाकुर
An honor to meet the legendary Syed Ata Hasnain Sir
@atahasnain53
, a beacon of wisdom and leadership. Syed Ata Hasnain Sir addressed the critical and complex subject: "The Dynamics of the Line of Control (J&K) and The Dynamics of the Line of Actual Control (China)." at LBSNAA.
सभी किसान भाई - बहनों को आज किसान दिवस की शुभकामनाएं और आपकी मेहनत को हमारा नमन... अमीर हो या गरीब, राजा हो या उद्योगपति सभी का जीवन किसान की मेहनत पर आश्रित है। आपके श्रम का उचित मूल्य और समाज में आपको आपके हक का सम्मान मिले, बस इसी लक्ष्य के प्रति हम सब समर्पित हैं। 🙏
अटल सेतु - माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कल उद्घाटित ट्रांस हार्बर लिंक रोड, महाराष्ट्र..
यह पुल दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ता है। इससे नवी मुंबई और मुंबई के बीच की दूरी कम हो जाएगी.
#AtalSetu
#अटल_सेतू
#on_official_duty
जिनके मन था स्वप्न महान,हो भारत का पुनरुत्थान,
जीवनदीप जलाकर पायें,गौरवमय वैभव सम्मान,
जगती में सब सुखद सुमंगल,बहे सुगन्धित मुक्त पवन,
वही प्रेरणा पूञ्ज हमारे,स्वामी पूज्य विवेकानंद।।
विश्व में भारत की विराट सांस्कृतिक विरासत को प्रसारित करने वाले, वेदांत व्याख्याता, हम सभी के
माननीय राज्यपाल तमिलनाडु श्री आर एन रवि जी, माननीया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी, माननीय केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी एवं केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में संकल्प परिवार का अभिनंदन समारोह नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
हार नहीं मानूंगा,
रार नहीं ठानूंगा,
काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं,
गीत नया गाता हूं…गीत नया गाता हूं।
दूरद्रष्टा जन नायक और सुशासन हेतु अपना जीवन समर्पित कर देने वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को नमन।🙏
राष्ट्र की निरंतर प्रगति में सुशासन महत्वपूर्ण है जिसमें सहज-सरल और
सुप्रभात
पुष्प जब श्वेत होता है तो उसका सौंदर्य ही अलग होता है... विराट सौंदर्य। क्योंकि श्वेत का अर्थ ही है कुछ भी अपने पास न रख कर सब कुछ वापस लौटा देना। अपरिग्रह का सौंदर्य ...
#vibgyor
#white
कुछ लिख के सो, कुछ पढ़ के सो,
तू जिस जगह जागा सवेरे,
उस जगह से कुछ बढ़ के सो।
मेरी टेबल पर अभी ये पुस्तकें हैं। कुछ पूरी हो गईं कुछ जारी हैं 😊
1)The Courage to be Disliked
2) Ikigai (हिन्दी में भी उपलब्ध)
3) सोफी का संसार
4) अंग्रेजी माध्यम का भ्रमजाल, संक्रान्त सानु
@sankrant
आप सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं! यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्य लेकर आए यही मेरी ईश्वर से कामना है। शुभ #दीपावली!
Wishing everyone a Happy Diwali! May this special festival bring joy, prosperity and wonderful health to everyone’s lives.
#HappyDiwali
महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर आप सभी को अशेष शुभकामनाएं। अस्ताचलगामी सूर्य के वंदन-अर्चन का यह पर्व हमारी परंपराओं और संस्कृति की महानता का द्योतक है।
जय छठी मइया!!
#छठपूजा
#छठ_पूजा
#chhathpuja2023
माता पिता एवं गुरुजन के आशीर्वाद से UPSC परीक्षा में हिंदी माध्यम के साथ 66th रैंक प्राप्त हुई है। तैयारी के संदर्भ में अनेक प्रश्न मैसेजेस के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। शीघ्र ही इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी तैयारी की वृहद रणनीति, बुकलिस्ट एवं नोट्स के सैंपल pdf साझा करूंगी
🇮🇳भारत माता की जय 🇮🇳
India becomes the fourth nation to make a soft landing on the lunar surface.
Proud moment for every Indian..!
देश के वैज्ञानिकों के समर्पण को नमन🙏
#Chandrayaan3
#ISRO
Sir,
We deeply appreciate your encouragement. Rest assured, we are committed to following your guidance and making the most of your valuable words. Your best wishes mean a lot to us, and we are dedicated to living up to your expectations.
Thank you
@IASkritikamishr
. It was my pleasure too. 600 bright young people with brimming confidence is not an audience you get every day. Best wishes to the entire Foundation Course
@pkp_priyanshu
This subject covers a very random spectrum of topics. It is better to go for PYQs and syllabus and then cover general science topics from basic books like NCERT. You can also follow any coaching notes. Otherwise, a good grasp on current affairs would suffice.
𝐍𝐚𝐚𝐭𝐮 𝐍𝐚𝐚𝐭𝐮 𝐑𝐑𝐑 𝐃𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐂𝐨𝐯𝐞𝐫 - 𝐊𝐨𝐫𝐞𝐚𝐧 𝐄𝐦𝐛𝐚𝐬𝐬𝐲 𝐢𝐧 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚
Do you know Naatu?
We are happy to share with you the Korean Embassy's Naatu Naatu dance cover. See the Korean Ambassador Chang Jae-bok along with the embassy staff Naatu Naatu!!
@pandit_ARD
मॉक टेस्ट शुरू कर दीजिए, मॉक टेस्ट लगाने के बाद उसके सॉल्यूशंस का रिवीज़न भी ज़रूरी है। करेंट अफेयर्स के लिए वर्ष भर का 365 कलेक्शन गंभीरत��� से पढ़ना शुरू कीजिए। बेसिक बुक्स का रिवीज़न जारी रहना चाहिए।