राष्ट्रीय अध्यक्ष #भारतीय_मूलनिवासी_संगठन
#BMS
✍️जागरुक बनो-जागरूक करो
🚂मंजिल वही-सोच नई
🇮🇳 लक्ष्य: मूलनिवासी बहुजन महापुरुषों के सपनों के भारत का निर्माण।
आज मूर्ख दिवस नहीं है
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) स्थापना दिवस है !
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की स्थापना 01 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ऐक्ट 1934 के अनुसार हुई थी। यह भारत का केन्द्रीय बैंक है और सभी बैंकों का संचालक है ! जो भारत की अर्थव्यवस्था को
मित्रों,
नीचे फोटो एक गरीब परिवार के घर का है। मुझे इस घर पर जाने का मौका मिला, जो उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के राजेपुर गांव में स्थित है।
इस घर को देखने पर आपको पक्का मकान लग रहा होगा, मगर ऐसा नहीं है, यह घर बिल्कुल कच्चा है और दो मंजिल का बना हुआ है।
इस घर की खास बात यह है
साथियों, नीचे तश्वीर देखिए...
उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव के राजेपुर गांव में स्थित यह एक घर की तश्वीर है। मुझे इस घर पर जाने का मौका मिला।
इस तश्वीर को गौर से देखिए, यह आपको पक्का मकान लग रहा होगा मगर हकीकत में ऐसा नहीं है। सच यह है कि ये घर बिल्कुल कच्चा है और दो मंजिल का बना
इन्द्र शेखर जाटव के शरीर में कील ठोक ठोक कर बर्बरतापूर्ण तरीके से विजयपाल गुर्जर और उसके कई साथियों ने मारा था। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में आज जिलाधिकारी मेरठ ऑफिस पर भारतीय मूलनिवासी संगठन सहित अनेकों सामाजिक संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया।
एक बूढ़ा व्यक्ति ट्रेन में सफर कर रहा था, संयोग से वह कोच खाली था। तभी 10 लड़के उस कोच में आये और बैठ कर मस्ती करने लगे।
एक ने कहा - "चलो, जंजीर खीचते है". दूसरे ने कहा - "यहां लिखा है 500 रु जुर्माना ओर 6 माह की कैद." तीसरे ने कहा - "इतने लोग है चंदा कर के 500 रु जमा कर देंगे."
प्रश्न: 99% SC ST समाज उपवर्गीकरण नहीं चाहता। ये लोग बिना आंकड़े उपवर्गीकरण क्यों चाहते हैं?
उत्तर: SC ST को आपस में लड़ाना चाहते हैं।
समाधान: हमें चट्टान की तरह एकजुट रहकर हक व सम्मान के लिए लड़ते रहना है।
#उपवर्गीकरण_नहीं_चाहिए
#उपवर्गीकरण_नहीं_चाहिए
#21_
अगस्त_भारत_बंद_रहेगा
बहुत लोगों को राजनीति का नशा चढ़ा है। हमें गरीब बच्चों के लिए शिक्षण संस्थान बनाने का नशा चढ़ गया है। अपने लोगों की गालियां सुनी, अपमान भी सहा।
लेकिन
गणमान्य लोगों के सहयोग से इस भव्य स्कूल से शुरुआत कर दी गई है, भूमि पर्याप्त है, इसे डॉ0 अम्बेडकर डिग्री कॉलेज बनाने की प्रबल
महत्वपूर्ण सूचना:
दिलीप मंडल ने मुझे Block कर दिया।
उन्होंने 21/09/2024 को X पर सवाल पूछा कि वक्फ की प्रॉपर्टी के कागज दिखाना चाहिए कि नहीं?
मेरा कसूर यह है कि मैने भी उनसे एक सवाल पूछ लिया कि "समस्त मंदिरों की जमीन के कागज भी दिखाने चाहिए कि नहीं?"
बस मुझे ब्लॉक कर दिया।
आप मुझे
मुझे फॉलो करने वाले जो आरक्षण समर्थक साथी इस पोस्ट को रिपोस्ट करेंगे। उन्हें मैं प्रमोट करूंगा।
Repost करें और कॉमेंट्स बॉक्स में #जय_संविधान लिखकर अपनी 🆔 छोड़ें।
#जयभीम
🙏
सम्राट अशोक के वंशज आज उनकी जयंती मना रहे हैं। बड़ी खुशी की बात है सम्राट अशोक ने बुद्ध धम्म को पहचान दी थी। हिंसा को त्यागकर अहिंसा का रास्ता अपनाया दिखाया। 84000 बुद्ध स्तूप बनवाए। पूरा परिवार धम्म में लगा दिया। पूरा भारत बौद्धमय बनाया। विदेशों में धम्म फैलाया। अखंड भारत, विराट
@ShubhamShuklaMP
@bihar_police
महोदय ये मनीष कुमार यादव, ग्राम- गरहथा, थाना- ब्रह्मपुर, जिला-बक्सर का है जो SC/ST को गालियाँ दे रहा हैं तथा भारत के संविधान को चुनौती दे रहा हैं जिससे पुरे देश मे तनाव होने की आशंका हैं,
@BuxarSp
इस युवक को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्यवाही करें।
@yadavtejashwi
"बाबा साहेब का अपमान"
ग्राम धीरखेड़ा (नयागांव) थाना खरखौदा जिला मेरठ में बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने और रंग पोतकर अपमानित करने की सूचना प्राप्त हुई है।
दोषियों के विरुद्ध SC/ST Act में रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाही कर जेल
1857 की क्रांति को पहला स्वतंत्रता संग्राम का युद्ध माना जाता है ! मनुवादी इतिहासकारों द्वारा इस पूरी क्रांति का श्रेय मंगल पांडे को दे दिया, लेकिन असल में इस क्रांति के असली सूत्रधार मातादीन भंगी थे ! मातादीन भंगी मूलतः मेरठ के रहने वाले थे, लेकिन रोजी-रोटी के लिए इनके पूर्वजों
बाबा साहेब ने 1930 में मंदिर प्रवेश आंदोलन सांकेतिक रूप में किया था और देश दुनिया को आईना दिखाया था कि भारत में छुआछूत किस कदर असाध्य रोग बना हुआ है।
दिलीप मण्डल जी आपको अगर नहीं पता तो जान लीजिये कि बाबा साहेब ने अपने अनुयाईयों को मंदिर में जाकर घंटा बजाने को कभी नहीं कहा। 14
बाबा साहेब डा0 भीमराव अंबेडकर ने अंग्रेजों को लंदन जाकर समझाया था कि SC समाज हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है, SC समाज उनके लिए अछूत है।
बाबा साहेब की यह बात अंग्रेज तो 1932 में समझ गए थे, किंतु 90 वर्ष बीत गए बाबा साहेब की यह बात SC समाज आज तक नहीं समझ पाया।
"अफसोसजनक"
सरस्वती देवी की तस्वीर न लगाकर भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले, सिंबल ऑफ नॉलेज डा0 भीमराव अंबेडकर और गांधी की तस्वीर लगाकर स्कूल में कार्यक्रम करने पर इस अधियापिका को निलंबित कर दुरस्त जिले में अटैच करना घोर अन्याय है।
हम इस कार्यवाही का पुरजोर विरोध करते हैं।
55 वर्ष में मैं आज यहां तक जो पहुंचा हूँ यह किसी देवी-देवता की देन नहीं बल्कि बाबा साहेब डॉ0 अंबेडकर एवं बहुजन महापुरुषों द्वारा किये गए नेक कार्यों की बदौलत ही आज हमें गरीबी से उठकर खुशहाल जिन्दगी जीने का अवसर मिला है। मेरे जन्मदिन पर बधाई देने वाले सभी साथियों का ह्रदय से आभार।
इस #मूलनिवासी_बहुजन ग्रुप के सभी साथी एक दूसरे को फॉलो करके #जय_भीम_मिशन भाईचारा बढ़ाएं।
मुझसे कोई छूट रहा हो तो इस पोस्ट को रिपोस्ट करें और कॉमेंट्स बॉक्स में ID देवें।
#जयभीम
🙏
डा0 भीमराव अंबेडकर कॉलेज मेरठ में भारतीय बौद्ध शिक्षा संस्थान द्वारा जनसहयोग से कराया जा निर्माण कार्य प्रगति में है।
हम इस कॉलेज में गरीब बच्चों की पढ़ाई शीघ्र ���ुरू करने जा रहे हैं।
हमारी टीम होगी......कामयाब।
गणमान्य लोगों से सहयोग की अपेक्षा है।
🙏
#इं0डी0पी0गौतम
आज मूर्ख दिवस नहीं है,
आज RBI स्थापना दिवस है !
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) की स्थापना 01 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ऐक्ट 1934 के अनुसार हुई थी। यह भारत का केन्द्रीय बैंक है और सभी बैंकों का संचालक है ! जो भारत की अर्थव्यवस्था को नियन्त्रित करता है।
24 सितंबर 1932 : डा.अंबेडकर व गांधी के बीच पूना पैक्ट (समझौता) हुआ था। SC समाज को अगस्त-1932 में कम्युनल अवार्ड के माध्यम से दो वोट का अधिकार मिला था। इनमें से एक वोट (जिसमें SC समाज के प्रतिनिधि चुनने का अधिकार सिर्फ SC वोटर्स को दिया था) का अधिकार छीन लिया गया।
अर्थात
SC के
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर डा0 भीमराव अंबेडकर कॉलेज नई बस्ती लल्लापुरा मेरठ में भारतीय बौद्ध शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में बुद्ध वंदना, बुद्ध विचार गोष्ठी एवं खीर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मनीषा को न्याय मिलना नामुमकिन सा लगता है। चूंकि विरोधी तो विरोधी हैं ही। वे अपने काम को अंजाम देने में लगे है।
कुछ विभीषण नेता भी अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में एक अंदरूनी समझौते के तहत रची गई व्यूह रचना को अंजाम देने में लगे हैं। जिसे साधारण लोग अभी समझ नहीं रहे हैं।
जय भीम
इस पोस्ट को रिपोस्ट करने वाले सभी साथियों को मैं फॉलो करूंगा।
पक्का वादा
#SC_ST_
एकता_जिन्दाबाद
#SC_ST_
उपवर्गीकरण_मंजूर_नहीं
#उपवर्गीकरण_मंजूर_नहीं
#कोलेजियम_सिस्टम_बंद_करो
#लेटरल_एंट्री_बंद_करो
#21_
अगस्त_भारत_बंद_रहेगा
#21_
अगस्त_सम्पूर्ण_भारत_बंद
#21_
अगस्त_2024_भारत_बंद
मुस्लिम, बौद्ध, सिख, ईसाई, लिंगायत, एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य तथा इन सभी समुदायों के गरीब व अमीर वर्गों का जनसंख्या के अनुपात में सभी संस्थाओं में कोटा फिक्स किया जाना चाहिए, तभी होगा 'देश का विकास-सब का विकास'।
#Quota_Within_Quota
प्रतिज्ञा दिवस: 14 अक्तूबर (1956)
बाबा साहेब का मिशन अधूरा,
अधूरे मन से कभी नहीं होगा पूरा !
बाबा साहेब के आदर्शों पर चलकर,
उनका मिशन हो सकता है पूरा !!
अन्धविश्वास, ढोंग, पाखंड, आडम्बर, ऊंच-नीच व संकीर्ण मानसिकता का मार्ग छोड़ दो...
बाबा साहेब के आदर्शों को मानकर विज्ञान,
फॉलोअर्स चाहिए तो-
1-रिट्वीट करें
2-कॉमेंट्स बॉक्स में कॉमेंट करें, ताकि मेरे फॉलोअर्स भी आपको फॉलो कर सकें
नोट: 1-कॉमेंट्स बॉक्स में वहीं ID डाले जो सभी को फॉलो बैक देवें।
2-कॉमेंट्स बॉक्स में दी गई ID सभी को फॉलो करना है, फॉलो बैक भी जरूरी है।
3-रिपोस्ट👇करना अनिवार्य है।
यूपी के नोएडा से शर्मसार करने वाली तस्वीर। मात्र 3000 हजार की उधारी न चुका पाने के चलते व्यापारी को नंगा घुमाकर पीटा। घटना नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र की फल मंडी की बतायी जा रही है।
04 अप्रैल भारतीय आजादी संग्राम की महान मूलनिवासी वीरांगना झलकारी बाई का शहादत दिवस (22 Nov 1830 - 04 April 1857) है। वह झलकारी बाई जिसने अपनी जान की बाजी लगाकर रानी लक्ष्मीबाई की जान बचाई थी। मगर अफ़सोस कि मनुवादी इतिहासकारों को युद्ध की असली नेतृत्वकारी झलकारी बाई की शहादत दिखाई
भूलो मत :
जितने भी आज SC/ST हैं, इतिहास में इन्हें अछूत बना दिया गया था। जिन्हें सार्वजानिक तालाब में भी पानी पीने की इजाजत नहीं थी !
अछूतों को सार्वजनिक स्थानों पर पानी पीने की आजादी के लिए बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर ने महराष्ट्र के रायपुर जिले के महाड तालाब पर बहुत बड़ा
पेरियार ई० वी० रामास्वामी नायकर के अनमोल वाक्य.....
👇
ब्राहमण आपको भगवान के नाम पर मूर्ख बनाकर अन्धविष्वास में निष्ठा रखने के
लिये तैयार करता है और स्वयं आरामदायक जीवन जी रहा हैं तथा तुम्हे अछूत कहकर निंदा करता है। देवता की प्रार्थना करने के लिये दलाली करता है।
मैं इस दलाली की
दरोगा बना दरिंदा!
दौसा में दरोगा भूपेन्द्र सिंह ने चार साल की एक मासूम SC लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पिता ने शिकायत की तो दरिंदे दरोगा ने उन्हें भी पीटा। अत्यंत भयावह कृत्य!
राजस्थान SC महिलाओं के लिए कब्रगाह बन गया है।
SC/OBC युवा आंदोलन करते हुए न जाने कितने जुल्मों-सितम झेल रहे हैं।
परेशान युवाओं का ट्रेंड आज पूरे समाज का ट्रेंड बन चुका है।
#दलित_पिछड़ों_के_नेता_शर्मकरो
#दलित_पिछड़ों_के_नेता_शर्मकरो
शहीद उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब में संगरूर जिले के सुनाम गांव में हुआ था ! उधम सिंह का असली नाम शेर सिंह था और कहा जाता है कि साल 1933 में उन्होंने पासपोर्ट बनाने के लिए 'उधम सिंह' नाम अपनाया ! आजादी की लड़ाई में वे 'गदर' पार्टी से जुड़े, उस वजह से बाद में उन्हें 5
हमारे प्रेरणाश्रोत,
जिन्होंने हमें समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के रास्ते पर चलना सिखाया और खुशहाल जिन्दगी जीने का अवसर प्रदान किया, ज्ञान के प्रतीक, भारत रत्न, बौद्धिसत्व, बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस 06 दिसंबर 2023 (चिंतन दिवस) के अवसर पर करोड़ों बार नमन
24 सितंबर 1932 : डा.अंबेडकर व गांधी के बीच पूना पैक्ट (समझौता) हुआ था। SC समाज को अगस्त-1932 में कम्युनल अवार्ड के माध्यम से दो वोट का अधिकार मिला था। इनमें से एक वोट (जिसमें SC समाज के प्रतिनिधि चुनने का अधिकार सिर्फ SC वोटर्स को दिया था) का अधिकार छीन लिया गया।
अर्थात
SC के
SC में शामिल वाल्मीकि जाति की उपजातियां हैं: हेला, डोम, हलालखोर, लालबेग, भंगी, चूहड़ा, बांसफोड़, मुसहर, नमोशूद्रा, मातंग, मेहतर, महार, सुपच, सुदर्शन, मज़हबी, गंगापुत्र, नायक, बेदा, बोया, हंटर, कोली आदि।
चमार-जाटव, पासी, धोबी, खटीक आदि उपजातियां भी SC में शामिल है।
बताने का
बाबा साहेब डॉ0 आंबेडकर द्वारा दिलवाए गए आरक्षण से अधिकारी बने SC, ST, OBC के अधिकांश लोग अपने समाज की तरक्की के लिए एक रुपया भी खर्च नहीं करते जबकि बाबा साहेब ने इनसे 5% धन समाज पर खर्च करने की अपेक्षा की थी।
अब ऐसे अधिकारियों का आरक्षण खत्म कर देना चाहिए, गरीबों को मिलना चाहिए।
देश में बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान लागू है। आपको एकजुटता के साथ बस जुल्म और जालिम के खिलाफ आवाज बुलंद करनी है। जुल्म भी खत्म होगा और जालिम भी।
माफी मांगते हुए ठाकुर साहब...
👇
दोस्तों, हमारी एकता रंग लाई।
हरियाणा के पलवल में आयोजित 'हिंदू महापंचायत' में एक इंटरव्यू के दौरान SC समुदाय को जातिगत गालियां देने वाला डिप्टी ठाकुर माफी के लिए गिड़गिड़ा रहा है।
अब आप सब ही बताइए कि आगे क्या करें?🙏
जिनको मैंने फॉलो किया था, उनमें से जिसने भी मुझे फॉलो नहीं किया। उन सभी को अनफॉलो कर दिया मैंने। बहुत चालू बनते थे।
जिस स्कूल में ये पढ़कर आये हैं उस स्कूल में हमारी टूटी हुई तख्ती आज भी टँगी हुई है। खूंटी पर...
जय भीम
जोधपुर में नाबालिग एससी लड़की के साथ
#ABVP
(राजपूत) कार्यकर्ताओं द्वारा गैंगरेप की घटना शर्मशार और निंदनीय है...!!
रेपिस्ट दरिंदों को फांसी दी जाय।
#JNVU_
दरिंदों_को_फांसी_दों
#JNVU_
दरिंदों_को_फांसी_दों
3% वालों का श्रीराम और श्रीकृष्ण ट्रेंड चल रहा है, हम 90% बहुजन #जयभीम ट्रेंड नहीं चला पा रहे हैं।
शर्म की बात
ट्विटर छोड़ो
या
#जयभीम ट्रेंड चलाओ।
#जयभीम
#जयभीम
मैं 56 का हो गया हूं। जिंदगी के 56 वर्ष में मुझे किसी देवी-देवता ने कुछ नहीं दिया! यह सब तो बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर एवं अन्य बहुजन महापुरुषों द्वारा समाज हित में किये गए कामों का परिणाम है
आओ हम और आप मिलकर चलें,
साथ मिलकर मिशन बढाते चलें।
जय भीम, जय कांशीराम, जय संविधान
मैं बहुत दिनों से बार बार अपील कर रहा हूँ कि बहुजन नेताओं एकजुट हो जाओ। मगर अभी तक इनकी समझ मे मेरी बात नहीं आई है। बहुजन हितों की बजाय घमण्ड में चूर हैं।
चेतावनी: यदि अब भी आप एकजुट नहीं हुए तो एक एक करके मिटा दिए जाओगे। मेरी बात का यह स्क्रीन शॉट बनाकर रख लीजिये। काम आएगा।
केरल जिस समय जातिभेद में डूबा हुआ था, पूरा समाज ब्राह्मण और गैर ब्राह्मण में बटा हुआ था, पवित्र और अपवित्र तथा सछूत व अछूत की रेखाएं खिंची हुई थी, जिन्हें कोई पार नहीं कर सकता था ! इन रेखाओं को पार करने पर इंसानों का निर्ममता से वध कर दिया जाता था !
नम्बूदरी ब्राह्मणों ने वहां
52% आबादी वाले ओबीसी वर्ग को मा0 कोर्ट के आदेश के क्रम में 27% आरक्षण इस आधार पर दिया गया था कि आरक्षण की सीमा 50% से अधिक न हो किन्तु संविधान में प्राविधान न होने के बावजूद सामान्य वर्ग को 50% की सीमा पार करके 10% आरक्षण कैसे दे दिया?
10% आरक्षण समर्थकों के पास कोई जवाब है?
डा.बाबासाहेब आंबेडकर के विरोधी है आरएसएस के ब्राह्मण फिर भी उनके नियंत्रण में दीक्षाभूमि क्यों है?बाबासाहेब का जन्मस्थली महू और पैतृक गांव आंबडवे पर आरएसएस का कब्जा है।इन तीन स्थलों से कब्जा हटाओ नहीं तो आरएसएस के मुख्यालय पर जायेगा लाखो का मोर्चा!
#RSS_
से_दीक्षाभूमि_बचाओ
नीचे फोटो देखिए...
यह उस महान शक्षियत मा0 कांशीराम जी का फोटो उस वक़्त का है, जब वे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष थे।
दिनभर समाज का काम करने के बाद देर रात सोते समय रोटी नहीं मिली तो बिस्कुट से भूख मिटाते हुए....मा0 कांशीराम जी।
#भारतीय_मूलनिवासी_संगठन
भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका, स्त्री अधिकारों एवं स्त्री शिक्षा के लिए अनेकों योगदान देने वाली, अपने पति ज्योतिराव गोविन्दराव फुले जी के साथ मिलकर 1852 में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना करने वाली माता सावित्रीबाई फुले जी के परिनिर्वाण दिवस 10 मार्च के अवसर पर
मित्रों, नीचे फोटो जूम करके देखिए। अत्यंत गरीब परिवार के घर का फोटो है। मुझे इस घर पर जाने का मौका मिला, जो यूपी में जिला उन्नाव के राजेपुर गांव में स्थित है।
देखने में आपको पक्का घर लग रहा होगा मगर ऐसा नहीं है। सच यह है कि यह घर बिल्कुल कच्चा है।
मगर
एक यह अंबेडकरवादी का घर है।
"माउंटेन मैन" के नाम प्रसिद्द दशरथ माँझी का जन्म 14 जनवरी 1929 बिहार में गया जिले के गहलौर गाँव में आदिवासी (ST) जाति के एक गरीब मजदूर परिवार में हुआ था! केवल एक हथौड़ा और छेनी लेकर इन्होंने अकेले ही 360 फुट लम्बे, 30 फुट चौड़े और 25 फुट ऊँचे पहाड़ को काट कर एक सड़क बना डाली। 22
जो बहुजन नेता सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय का नारा लगाते हैं। वे अपना हित तो कर सकते हैं, बहुजनों का नहीं।
बुद्ध, फुले, अंबेडकर का नारा है।
#बहुजन_हिताय_बहुजन_सुखाय
इसमें ज्यादा बुद्धि लगाने की जरूरत नहीं।
क्योंकि
डा0 अंबेडकर से बड़ा बुद्धिमान भारत में अभी कोई है नहीं।