आप सभी से अपील करता हूँ गिनती की आज और कल की रात बची है सभी कार्यकर्ता-युवा भाई खुद रवसा बन जाओ और घर-घर जाकर रवसा के पक्ष में वोट की अपील कर 26/4/24 को राजस्थान में एक नया इतिहास लिख दो। बैलेट नं-9 चुनाव चिन्ह-🍎
@RavindraBhati__
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा
समदङी (बालोतरा) तहसील मुख्यालय पर वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई, निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी को ज्यादा वोटो से जिताने का आह्वान किया।
@RavindraBhati__
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा बैलेट नं-9 चुनाव चिन्ह-🍎
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।
@RavindraBhati__
बाड़मेर के भामासाह स्वर्गीय तनसिह जी चौहान के निवास पर चुनावी चर्चा कर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के लिए समर्थन मांगा।
@RavindraBhati__
#बाड़मेर
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा लोकसभा
बैलेट नंबर-9
चुनाव चिन्ह-🍎
दूधवा निवासी समस्त ग्रामवासियों और दूधवा के प्रवासी भाइयों से निवेदन है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ संख्या 50 (चौहटन विधानसभा) का पुनः मतदान होने पर
@RavindraBhati__
के पक्ष में ज्यादा-ज्यादा मतदान कर। विजय बानवे।
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा
आज खींवसर कार्यालय पर श्री मुलाराम नायक सरपंच ग्राम पंचायत बैरावास व नायक समाज की और से धनतेरस पर मुझे चुनाव प्रचार के लिए नई मोटरसाइकिल भेंट की ।
नायक समाज को धन्यवाद देता हूँ
🙏🏻🙏🏻
#खींवसर #जनता_के_संग_दुर्गसिंह
#खींवसर_मेरी_पहचान
बाङमेर लोकसभा क्षेत्र का उपखंड मुख्यालय सिणधरी मे युवाओ के साथ मिटिंग कर निर्दलीय उम्मीदवार रवसा भाटी को जिताने की अपील की।
@RavindraBhati__
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा
बैलेट नंबर-9
चुनाव चिन्ह-🍎
राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में खींवसर से रवाना हो कर जयपुर पहुँच रहा हूँ।
कल सुबहे खींवसर में लोकतांत्रिक तरीके से आप सब भी शामिल होवें और सरकार से हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा की माँग करे।
जोधपुर में बड़े भाईसाहब श्री करण सिंह जी को उनके आवास पर पहुँच कर साफा व माला पहना कर उन्हें शुभकामनायें दी साथ ही उनकी टीम द्वारा मुझे साफा पहनाकर स्वागत किया जाने पर तह दिल से आभार।
@ks_uchiyarda
#जोधपुरलोकसभा
#jodhpur
सिवाना के पुर्व विधायक ठाकुर साहब श्री कान सिंह जी कोटङी से मुलाकात कर चुनावी चर्चा के साथ निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के लिए समर्थन मांगा।
@RavindraBhati__
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा
बैलेट नंबर-9
चुनाव चिन्ह-🍎
सिवाना विधान सभा के गाँवो मे निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के समर्थन मे सभाओं का आयोजन कर समर्थन मांगा।
@RavindraBhati__
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा
बैलेट नं-9
चुनाव चिन्ह-🍎
बालोतरा में
@RavindraBhati__
के कार्यलय पहुँचने पर पूरी टीम द्वारा स्वागत-सम्मान के लिए बहुत-बहुत आभार।
#बालोतरा
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा लोकसभा
बैलेट नंबर-9
चुनाव चिन्ह-🍎
लाँठा रहिजो मिनखा…
गांव इंदराणा बाड़मेर मे सभा आयोजित कर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी का समर्थन मांगा।साथ मे रशीद मलिक, दशरथ सिंह बेघसर, रिडमल सिंह जोधा,महेंद्र सिंह पाँचला।
@RavindraBhati__
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा
बैलेट नं-9
चुनाव चिन्ह-🍎
सिवाना मे सभा को संबोधित कर निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के समर्थन में अपील की।
@RavindraBhati__
#बाड़मेर_जैसलमेर_बालोतरा
बैलेट नंबर-9
चुनाव चिन्ह-🍎
जनता का था जनता का रहूँगा। आखिरी दम तक आपका साथ नहीं छोड़ूँगा। आपका भाई,आपका बेटा :-दुर्ग सिंह खींवसर। #खींवसर #जनता_के_संग_दुर्गसिंह #खींवसर_मेरी_पहचान
खींवसर की जनता की जय होगी
17 वर्ष बाद खींवसर की जनता की विजय होगी✌️🙏🏾💐
#खींवसर_जन_सम्पर्क_यात्रा #जनता_के_संग_दुर्गसिंह
#durgsinghkhimsar
#खींवसर_मेरी_पहचान #खींवसर #अलमारी
#Election2023
#khimsar
#दिवाली
बड़े भाई साहब आदरणीय
@ManvendraJasol
पूर्व सांसद, (बाड़मेर-जैसलमेर) के निवास (पाबूपुरा एयरपोर्ट रोड़, जोधपुर) पहूंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर कुशलक्षेम पूछी| भाभीसा श्रीमती चित्रा सिंह के दु:खद निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की|
गांव तांतवास मे वोट मांग कर खींवसर के नये इतिहास का संकल्प लिया
ग्रामीणो ने विश्वास दिलाया कि आगामी 25 नवंबर को बैलेट नंबर 7 अलमारी के निशान परबटन दबाकर 17 वर्ष के वनवास के संर्घष को आयाम तक पहुंचा कर अब खींवसर की जनता धूमधाम से दिपावली मनायेगी।
#खींवसर #जनता_के_संग_दुर्गसिंह
माननीय मुख्य���ंत्री जी पर पुरा मुझे विश्वास है खींवसर के 36 कॉम की जनता ने जो टिकट मंगा है उन्हें जरुर मिलेगा।सभी से निवेदन है की कांग्रेस कीआख़िरी सूची का इंतज़ार करे और 6 को खींवसर में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे
@ashokgehlot51
@RahulGandhi
#खींवसर_जन_सम्पर्क_यात्रा मेहसपुरा, कांटिया व आचिणा मे वोट मांग कर खींवसर कनये इतिहास का संकल्प लिया गरामीणो ने विश्वास दिलाया कि आगामी 25नवंबर को बैलेट नंबर7 अलमारी के निशान पर बटन दबाकर 17वर्ष के वनवास के संर्घष कोआयाम तक पहुंचा कर अब खींवसर की जनता धूमधाम से दिपावली मनायेंगे
महान समाज सुधारक और पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के आराध्य संत, परम पूजनीय संत
श्री पीपाजी महाराज की
जयंती के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं......
खींवसर विधानसभा के ग्राम ओलादन में पूर्व छात्र संग अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह चांदावत की धर्मपत्नी के निधन होने पर एवं ग्राम ढारिया में मेरे विशेष साथी श्री सीता राम जी ढारिया के बड़े भाई श्री बुधा राम जी मेघवाल के निधन होने पर परिवार को ढाँढाँस बँधाया।
सत-सत नमन 💐💐💐
#खींवसर
कूच बिहार के महाराजा माननीय राज्य सभा सांसद श्री अनंत राय जी और बड़े भाई श्री राजेंद्र सिंह जी नारुका बसेंठ जयपुर में मेरे निवास पधारने पर साफा व माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
चित्रा सिंह जी का सड़क दुर्घटना में निधन का समाचार प्राप्त हुआ जो बहुत ही दुखद और मन को व्यथित करने वाला है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा दुर्घटना में घायल मानवेन्द्र सिंह जी जसोल और उनके परिजनों को जल्द स्वस्थ करें।
@ManvendraJasol
ॐ शांति!
“मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाये” : डॉ. अम्बेडकर
संविधान शिल्पी, देश के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
#AmbedkarJayanti
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान करने वाले वीरता, पराक्रम, त्याग और देशभक्ति के प्रतीक स्वाभिमानी योद्धा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन !!!
#MaharanaPratap
लड़ूगा नहीं तो जीतुंगा कैसे,
संघर्ष का साथी हू रुकुंगा कैसे।।
काँटो का काम है चुभना,
उन्हें कुचलुंगा नहीं तो चलूँगा कैसे।
#खींवसर #जनता_के_संग_दुर्गसिंह
#खींवसर_मेरी_पहचान
आज जयपुर मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी से खींवसर क्षेत्र कि स्थानीय समस्याओ कि व परमविर चक्र मेजर श्री शैतान सिंह जी कि मुर्ति खंडित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
@GovindDotasra
#खींवसर #जनता_के_संग_दुर्गसिंह
#मेरी_विधानसभा_मेरी_पहचान
भारत के पूर्व वित्त, विदेश, रक्षा मंत्री, मारवाड़ के गौरव स्व. श्री जसवंत सिंह जी जसोल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
#JaswantSinghJasol
@ManvendraJasol
सौभाग्य से संतान के रूप में बेटियां मिलती हैं। उनकी हंसी से परिवार में खुशियों का झरना बहता है।
बेटियां जब आगे बढ़ती हैं, परिवार का ही नहीं देश का नाम रोशन करती हैं। बेटी बचाएं, बेटी पढ़ाएं!
आंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की अनंत शुभकामनाएं!
#InternationalDaughtersDay