4PM न्यूज़ नेटवर्क के 6 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर, फिल्म निर्देशक अविनाश दास, अभिनेता फैसल मलिक और उद्भव ओझा बतौर मुख्य अतिथि रहे। 4PM परिवार की तरफ से सभी मुख्य
जैसा कि आप सभी जान रहे हैं हमारे यूट्यूब चैनल 4PM को हमारी सच्ची पत्रकारिता से डरकर ब्लॉक कर दिया गया है अतः आप सभी दर्शकों से निवेदन है कि हमारे नये चैनल UP ABHI TAK को सब्सक्राइब करें.
@Editor__Sanjay
वीडियो लिंक-
पीलीभीत ! थाना गजरौला ! प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ! तबादला होने पर विदाई पार्टी थी ! साहेब ने निष्ठा ज़ाहिर कर ही दी ! गले में भाजपा का गमछा लपेट कर फ़ोटो सेशन करा लिया ! उम्मीद है साहब को अब बड़ा थाना मिल गया होगा ! यूपी में ख़ाकी यही कर रही है आजकल !
कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह और BJP रैली के आयोजकों के खिलाफ बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है।
अमित शाह ने कहा था- “कर्नाटक में कांग्रेस जीती तो दंगे होंगे।''
#लखनऊ
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी आज राष्ट्रीय लोकदल के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।
#लखनऊ- सपा सहयोगी दलों की बैठक शुरू
शिवपाल यादव सहयोगी दलों की बैठक में शामिल नहीं
आरएलडी के कई विधायक मौजूद
शिवपाल सिंह यादव नहीं हुए बैठक में शामिल
अखिलेश यादव से नाराज है शिवपाल सिंह यादव
ओमप्रकाश राजभर भी सपा कार्यालय में मौजूद
#लखनऊ: CM योगी से मुलाकात के बाद शिवपाल की प्रसपा पदाधिकारियों के साथ बैठक, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई, आगे की रणनीति को लेकर हो रही चर्चा, पार्टी पदाधिकारियों की सहमति के बाद शिवपाल ले सकते हैं बड़ा फैसला।
"PM ने अपने भाषण में कहा था कि मैं हर साल 10 लाख नौकरी दूंगा
10 लाख नए नौकरी पैदा करना बाद का विषय है, पहले 1 करोड़ खाली पदों की भर्ती तो कीजिए":
@varungandhi80
लखनऊ : जूनियर इंजीनियर की भर्ती नियमावली में प्राविधानित अर्हता के साथ उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विपरीत लोक निर्माण विभाग द्वारा छेड़छाड़ कर भर्ती प्रक्रिया को व्यवधानित करने का खड़यंत्र रचे जाने के विरोध में प्रदर्शन
समय से पूर्व ही हजारों की संख्या में
विधायक राजू पाल की हत्या दिनदहाड़े अतीक के गुर्गों ने कर दी थी ! उनके साले उमेश पाल ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी ! इस हत्याकॉड के वो इकलौते चश्मदीद गवाह थे ! सुरक्षा के लिये दो गनर दिये गये थे ! आज दिनदहाड़े उमेश और उनके दोनों गनर को प्रयागराज में गोली मार दी गयी ! ख़ौफ़नाक !
#राम_मनोहर_लोहिया की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजधानी लखनऊ स्थित लोहिया पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करने पहुँचे।
लखनऊ- 69000 शिक्षक भर्ती मामला
शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव
आवास के बाहर धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी
शिक्षक अभ्यर्थी आवास के बाहर लगातार कर रहे है नारेबाजी
योगी जी न्याय करो, केशव चाचा न्याय करो का लगा रहे नारा
मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स
69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के घर का किया घेराव
राजधानी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का किया घेराव.. मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यार्थी नियुक्ति पत्र की मांग कर
नेता जी बेचारे जनता का सामना करे तो कैसे करे ! बाराबंकी में किसान मेले में भाजपा नेता पंकज दीक्षित से पत्रकार सवाल कर रहा था !
नेता जी जवाब दे रहे थे कुछ लोग खड़े होकर जवाब सुन रहे थे ! नेता जी के जवाब से कुछ लोग ख़ुश नहीं थे ..फिर उसके बाद खुद देखिए क्या हुआ 😄😄😄
#सिद्धार्थनगर से सपा के माता प्रसाद पांडेय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,1526 वोटों से जीते..
भाजपा सतीश द्विवेदी बेसिक शिक्षा मंत्री को हराया..
सपा- 63631
भाजपा 62105
#Pilibhit
पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी का बयान
14 साल से तनख्वाह नहीं ली - वरुण गांधी
बाकी सांसद और विधायक पैसा खाते हैं -वरुण
20-30% कमीशन खाते हैं दुनिया जानती है -वरुण
जिनके पास खाने को रोटी नहीं वो फॉरच्यूनर से चल रहे
निजीकरण के खिलाफ हमेशा रहूंगा- वरुण गांधी.
#Kanpur
: BJP विधायक राहुल बच्चा के समर्थक बोले- पूरी विधानसभा ने मिलकर इन्हें जीताया है, भाजपा की सरकार है याद रखना...
दारोगा ने दिया जवाब- मेरा भी 20 करोड़ लोगों में सिलेक्शन हुआ है
#लखनऊ
सपा खेमें से बड़ी बैठक, सपा से शिवपाल यादव को बैठक में नही बुलाया गया, विधायकों की बैठक में शिवपाल को निमंत्रण नहीं मिला, शिवपाल यादव ने कहा मुझे बैठक के बारे में जानकारी नहीं - शिवपाल
#बड़ी_ख़बर
अम्बेडकरनगर- जनपद की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर सपा चल रही आगे
कटेहरी से लालजी वर्मा, टाण्डा से राममूर्ति वर्मा तथा आलापुर से त्रिभुवन दत्त ने बनाई निर्णायक बढ़त, 22 राउंड की मतगणना हो चुकी, जलालपुर व अकबरपुर में भी सपा अभी चल रही है आगे
लखनऊ : जूनियर इंजीनियर क�� भर्ती नियमावली में प्राविधानित अर्हता के साथ उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विपरीत लोक निर्माण विभाग द्वारा छेड़छाड़ कर भर्ती प्रक्रिया को व्यवधानित करने का खड़यंत्र रचे जाने के विरोध में प्रदर्शन
#4pmnewsnetwork
@skphotography68
4 PM न्यूज नेटवर्क यूपी को तलाश है हर ज़िले में संवाददाता की ! जिनके अंदर जुनून हो जज्बा हो अपने जिले की खबरों को देश के सामने लाने का तो बने अपने जिले का संवाददाता इसके लिए हमसे संपर्क करें..
मेल आईडी-
daily4pm
@gmail
.com
फ़ोन नंबर
(9129131110)
लखनऊ- 69000 शिक्षक भर्ती मामला
शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव
आवास के बाहर धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थी
शिक्षक अभ्यर्थी आवास के बाहर लगातार कर रहे है नारेबाजी
योगी जी न्याय करो, केशव चाचा न्याय करो का लगा रहे नारा
मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स
#चुनाव के बाद मतगणना के दौरान, हर हथकंडे से लड़ने के लिए सपा पूरी तैयारी कर रही है, इसी क्रम में सपा ने हर मतगणना स्थल पर सपा के 2 अधिवक्ताओं को परामर्श के लिए रहेंगे, जरूरत पड़ने पर कानूनी जानकारी के लिए रहेंगे अधिवक्ता
#दिल्ली
वाराणसी में EVM के ट्रक पकड़ने के मामले में चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, ADM एन के सिंह को निलंबित किया, चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक,उत्तर प्रदेश के CEO को कार्रवाई करने निर्देश
लखनऊ
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास पहुचे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी
भारी संख्या में संदीप सिंह के आवास पहुचे अभ्यर्थी
6800 आरक्षित चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर कर रहे है प्रदर्शन
नियुक्ति पत्र की मांग पर अड़े
अभ्यर्थी पूर्व में भी कई बार कर चुके हैं घेराव
मुजफ्फरनगर- भाकियू की सड़कों पर प्रदर्शन की तैयारी,बकाया गन्ना भुगतान पर होगा बड़ा प्रदर्शन,भैसाना मिल पर बकाया है गन्ना भुगतान,सड़कों पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे आज किसान,राकेश टिकैत के नेतृत्व में पंचायत-प्रदर्शन,भैसाना मिल पर पंचायत भी करेंगे किसान,पिछले 96 दिनों से धरने पर
सरकार इस हद तक उतर आयेगी यह सोचा ना था ! आवाज़ बंद करने के सारे हथकंडे फेल हो गये तो मेरे यूट्यूब को ही बंद करा दिया ! आधी रात को मेरा यूट्यूब हैक किया गया और बंद करा दिया गया ! मैं एफआईआर लिखवाने जा रहा हूँ ! मेरी आवाज़ बहुत चुभ रही थी यह मैं जानता था ! इतना मत गिरो हजूर !
#कौशांबी
अंतिम राउंड की मतगणना रोकने पर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, सपा की पल्लवी पटेल 8397 वोटो से जीत रही चुनाव, BJP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हार रहे चुनाव, अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए डिप्टी सीएम ने रुकवाई मतगणना.
#लखनऊ
ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान
कहा सभी एंटी बीजेपी पार्टियों को लेकर लोकसभा में बड़ा गठबंधन बनेगा- राजभर
ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविन्द केजरीवाल, लालू प्रसाद यादव और उद्धव ठाकरे सबको एक साथ लाने का प्रयास होगा- राजभर
#दिल्ली: सपा अध्यक्ष अखिलेश पिता मुलायम सिंह से मिले
अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह से की मुलाकात
दिल्ली आवास पर मुलायम सिंह से मिले अखिलेश
अखिलेश के साथ आशू मलिक भी मौजूद रहे
शिवपाल सिंह यादव को लेकर चर्चा हुई - सूत्र
Exit Poll का लड्डू BJP को खाने दीजिए, 10 मार्च को असली लड्डू Akhilesh जी खाएंगे
बिहार चुनाव में भी Exit Poll में RJD की सरकार बन रही थी:
@yadavtejashwi