@DEEPSBISHNOI_
विचारणीय बात है। अगर क्रिमिलेयर लागू होगा। इसमें फायदा किसको है। अगर वो इसका विरोध कर रहे है तो गरीबों का भला नहीं चाहते है। मतलब केवल राजनीतिक फायदा
ये सुप्रीम कोर्ट का है। ना की केंद्र सरकार का
@OmBaytu
विचारणीय बात है। अगर क्रिमिलेयर लागू होगा। इसमें फायदा किसको है। अगर वो इसका विरोध कर रहे है तो गरीबों का भला नहीं चाहते है। मतलब केवल राजनीतिक फायदा
जानकारी के लिए बता दू ये सुप्रीम कोर्ट का है। ना की केंद्र सरकार का
@ManzuDinesh
बेहतर राजनीतिज्ञ तो राजेंद्र राठौड़ है
क्योंकि 7 बार लगातार विधायक रहा है। वे ऐसी विधानसभा क्षेत्रों से जीता । जहा पर जातीय समीकरण उनके पक्ष में नहीं है।
या यू कह सकते है स्वजातीय वोटो की संख्या बहुत कम होना
@OmBaytu
इसका मतलब तू फर्जी अकाउंट चलाता है। सबसे ज्यादा जातीय द्वेष तू कराता है। तेरे को जो अकाउंट फर्जी लगते है। उनसे आप कोन हो वो आपको जरूर बता देगे।
रही बात बिश्नोई की कुछ समय जोधपुर के पास किसी गांव में विवाद हुआ था। तब आपके समाज मंच से कहा था की हम बिश्नोईयो को नोखा, फलोदी, लूणी,
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय कल्याण सिंह 'बाबूजी' की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
#कल्याण_सिंह
देश की बेटी, राजस्थान का गौरव अवनी लेखरा जी को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... 🇮🇳
Avani Lekhara
#Avanilekhara
#Paralympics2024
#shooting
कोलायत से युवा व पहली बार के विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने उठाए 67 मुद्दे
हम सब व कोलायत विधानसभा के वासियों के लिए गर्व की बात है जो आप जैसा विधायक मिला।
@AnshumanBhati8
@DeviSinghBhati_
@HarendraJnvu
राजपूत भी लगभग 99% किसान है। लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए गालियां निकालते हो।
स्वजातीय वोटो की संख्या दुगुनी होने के बावजूद और पार्टी टिकट होने बावजूद एक निर्दलीय पसीने छुड़वा दिया। अगर पार्टी का टिकट होता तो सोचो क्या हालत होती।
@OmBaytu
बस यही आपकी मानसिकता का फर्क है। जब आप के लोगो की भीड़ की टोली ने एक युवक को पीटा था। तब आप लोग छाती पीट रहे थे। अपनी शुरवीरता का सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे थे।
लास्ट में जो लाइन लिखी है। इस उम्र में शोभा नही नही।
जायज व नाजायज का फैसला आप नही करोगे
महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े जी का बाबा गरीबनाथ जी की पावन धरा विधानसभा क्षेत्र- शिव में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन।
@BagadeHaribhau
@RavindraBhati__
#उदयपुर प्रकरण में घायल छात्र देवराज की मृत्यु की खबर बेहद दुःखद है.. ईश्वर शोकाकुल माता-पिता, परिवारजनों को इस कठिन घड़ी में हिम्मत प्रदान करें ।
ईश्वर देवराज की आत्मा को शांति प्रदान करें ।।
#Udaipur
#Rajasthan
#UdaipurViolence
बाड़मेर में राजनीतिक इस स्तर गिर गया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल के मंच पर राजनीतिक व जातिवादे बाते करना । दो बड़े नेताओं द्वारा ऐसी बाते करना कहा तक शोभनीय है। हर जगह राजनीतिक फायदे ढूंढते है।
एक नेताजी तो कई महीनो से बोखलाए हुवे है।
@Barmer_Harish
@Hemaram_INC
@Leo_Ajay_Singh
ये समाज का छात्रावास नही है। ये यूनिवर्सिटी का छात्रावास है।
ये वीडियो जानबूझ कर बनाया गया। उसका उद्देश्य यह था। इसकी बईज्जती होगी। ओर स्वयं बदमाशी वाली छवि उभार लगे
बिग ब्रेकिंग
कुछ दिन पहले फर्रुखाबाद में रेलवे ट्रैक पर एक पेड़ की बहुत मोटी 60 किलो की डाली रखकर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की गई
आज पुलिस ने गांव अरियारा निवासी भारतीय किसान यूनियन के नेता कमलेश कुमार के पुत्र देव सिंह व उसके गांव के ही साथी मोहन कुमार उर्फ मोंटी
राजस्थान के पंचपीरों में से एक, जनमानस की आस्था, विश्वास एवं श्रद्धा के केंद्र, जन जन के आराध्य लोक देवता श्री हड़बूजी के अवतरण दिवस (भाद्रपद, कृष्ण षष्ठी, विक्रम संवत 1448) की सभी भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं|
जून 2023 में एक बच्चा जयपुर से चोरी हो गया था, उस बच्चे को किडनैप करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने बच्चे सहित पकड़ लिया है।
बच्चे को जब उस किडनैपर से उसके मां बाप को सौंपा जा रहा था तब
बच्चा उस किडनैपर को छोड़ने को राज़ी नहीं था, वह किडनैपर के गले से लगकर ज़ोर ज़ोर से रोने लगा,
@MukeshMohannn
Ews के नौकरी मायने नही रखती है। आय 8 लाख से कम होनी चाहिए। अगर किसी की नौकरी से 8 लाख से अधिक आय है। वो एजुकेशन लीव (बिना सैलरी ) ले लेता है। जिसे उसकी एक वित्तीय वर्ष में आय 8 लाख से कम हो जाती है।जिसे वे ews का फायदा ले सकता है
ये EWS की विसंगतियां है।