रमज़ान के पाक महीने में आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित महिला महाविद्यालय में रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी शामिल हुए। कुलपति जी के साथ महिला महाविद्यालय के रोज़ादार शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्राओं ने अपना र���ज़ा खोला व इफ्तार की।
#Ramadan
Many congratulations to M.A.(Pol. Sc.) student Sachin Kumar for securing 1st rank in Central Armed Police Forces (Assistant Commandants) Examination, 2019. The exam conducted by
#UPSC
has a total of 264 successful candidates with Sachin topping the merit list.
#MakingBHUProud
#BHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संचालित की जाएगी। इस संबंध में तिथियों व प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है एवं इसके शीघ्र ही घोषित होने की संभावना है।
@VCofficeBHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने एक बार फिर
#NIRF
रैंकिंग में विश्वविद्यालय श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है। माननीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा जारी इंडिया रैंकिंग 2021 में
#BHU_
को देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया गया।
@VCofficeBHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 1 सितंबर, 2021 से स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए हाईब्रिड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) मोड में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इस दौरान कोविड19 से बचाव के सभी मानकों का पूरी तत्परता के साथ पालन किया जाएगा।
@VCofficeBHU
प्रो. सुधीर के. जैन, निदेशक, आईआईटी गांधीनगर, को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कुलसचिव कार्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा पत्र प्राप्त हुआ है। प्रो.
@SudhirJainIITGN
को बधाई।
@VCofficeBHU
Congratulations to Ms. Shrija Tiwari,Ph.D. Scholar of Dr. Abhinav Kr. Mishra, Dept. of Linguistics, Fac. Of Arts, for getting ICSSR Full Term Doctoral Fellowship 2021-22. Topic of Research: "Sociolinguistic Profiling: A Stylometric & Linguistic Content Analysis of Digital Texts"
#BHU
में UG/PG courses में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।विश्वविद्यालय के लिए छात्रों की सुरक्षा व हित सर्वोपरि है और प्रवेश परीक्षा को लेकर कोई भी निर्णय #कोविड19 स्थिति,
@ugc_india
के दिशानिर्देश व छात��र हित के मद्देनजर ही लिया जाएगा।(1)
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में आगामी
#SemesterEndExams
के लिए संकाय तीन विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैः
1-
#Online
मोड (OBE),
2-
#Offline
मोड,
3- छात्रों को ऑनलाइन ओबीई मोड या ऑफलाइन मोड में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाए।
#BHU
(1)
तकरीबन दो साल बाद आज एक बार फिर महामना की बगिया छात्रों की भौतिक उपस्थिति से गुलज़ार हुई है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, परिसर में कुछ पाठ्यक्रमों के प्रथम एवं सभी पाठ्यक्रमों के द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों का स्वागत कर रहा है। एक झलकः
@VCofficeBHU
@PMOIndia
@directoragbhu
छात्र हित में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया है। इसके तहत
#BHU
स्थित सयाजीराव गायकवाड केन्द्रीय ग्रंथालय का साइबर लाइब्रेरी स्टडी सेंटर 28.03.2022 से हर कार्य दिवस में विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु प्रातः 08.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक खोला जायेगा।
#BHUFacts
Did you know?
The 1st convocation of
#BanarasHinduUniversity
was held on 17th January, 1919 in Kamachha Buildings. The Chancellor, His Highness the Maharaja of Mysore, Sir Krishnaraja Wadiyar Bahadur & Vice Chancellor, Sir P. S. Sivaswamy Aiyar addressed the function.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा संचालि�� श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय में VI, VII, VIII, IX एवं XI में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश सूचना।
अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखें।
@VCofficeBHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज से प्रवेश परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं। इन परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं।
#COVID
ー19 से बचाव के दिशानिर्देशों का पालन करें व सुरक्षित रहें।
@VCofficeBHU
@ugc_india
#bhuentranceexam
#BHU
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ��ी ने आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शोध छात्राओं के लिए नवनिर्मित 200 कमरों के छात्रावास का लोकार्पण किया। केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित इस छात्रावास में 400 छात्राएं रह सकेंगी।
@VCofficeBHU
@PMOIndia
@narendramodi
#MakingBHUProud
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर बीएचयू को गौरवान्वित करते हुए
#GATE2022
में शानदार प्रदर्शन किया है। GATE नतीजों में शीर्ष 50 में 15 व शीर्ष 10 में 4
#BHU
के भूभौतिकी विभाग से हैं।विभाग के शत्रुघ्न सिंह ने देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वैदिक विज्ञान केन्द्र की छात्रा रहीं नेहा सिंह ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। नेहा ने खनिज रंगों से सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई है, जिसे
@GWR
में शामिल किया गया है।
@VCofficeBHU
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री जी ने क्षेत्रीय नेत्र संस्थान एवं 80 शिक्षक आवासीय फ्लैट्स का भी उद्घाटन किया।
@VCofficeBHU
@PMOIndia
@EduMinOfIndia
@MoHFW_INDIA
#BHU
स्थित श्री विश्वनाथ मन्दिर आम दर्शनार्थियों के दर्शन हेतु 23.09.20 से प्रातः 7.00 बजे से 11.00 बजे तक एवं सायंकाल दर्शन हेतु शाम 3.00 बजे से 7.00 बजे तक खोला जायेगा।
#COVID19
संक्रमण फैलने से रोकने/बचाव हेतु सभी कदम उठाए गए हैं व तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
@VCofficeBHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। सामाजिक विज्ञान, कला तथा संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए सूची प्रकाशित की गई है। अन्य पाठ्यक्रमों की सूची भी जारी की जा रही है।
#BHU
मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। 200 कमरों के इस छात्रावास में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह छात्रावास शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, के सहयोग से निर्मित हुआ है।
#BHU
#PMModi
#MakingBHUProud
#BanarasHinduUniversity
is thrilled on the selection of Dr. Purabi Saikia, Associate Professor, Department of Botany, Institute of Science, for the prestigious Vigyan Yuva - Shanti Swarup Bhatnagar Award 2024.
#BHU
हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थियों को आर्थिक परेशानी के चलते
#BHU
मेें अपनी शिक्षा पूरी करने में दिक्कत न आए। वे पूरे आत्मविश्वास के साथ यहां से पढ़ाई पूरी करें। हम वित्तीय सहायता ऋण योजना के लाभार्थियों और इसकी राशि में इजाफा भी करेंगे-प्रो.सुधीर कुमार जैन, कुलपति
@VCofficeBHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थान/संकाय/विभाग/कार्यालय/इकाई तत्काल प्रभाव से पूरी क्षमता के साथ कार्य करेंगे एवं समस्त शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर नियमित आधार पर शत-प्रतिशत उपस्थित होंगे। सभी से कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्ती से अनुपालन अपेक्षित है।
छात्राओं की सुविधा के मद्देनज़र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस पहल के तहत विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए समर्पित परिसर बस सेवा आरंभ की है, जो प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न महिला छात्रावासों से होकर गुज़रेगी।
#BHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ज��� की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन।
@VCofficeBHU
#MadanMohanMalaviya
#Mahamana
#BHU
ने एक बार फिर दुनिया के शीर्ष 1000 विश्वविद्यालयों में जगह बनाने में सफलता पाई है। बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित
@worlduniranking
2021 के तहत बीएचयू भारत के उन चुनिंदा 21 संस्थानों में शामिल है जो इस Ranking में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
@VCofficeBHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिवार प्रख्यात वैज्ञानिक, ख्यातिलब्ध विद्वान एवं विश्वविद्यालय के एमेरिटस प्रोफेसर पद्मश्री प्रो. ओंकार नाथ श्रीवास्तव के निधन से शोक संतप्त है।
@VCofficeBHU
#BHU
की कार्यकारी परिषद् ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 के मध्यवर्ती/अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के लिए सेशनल परीक्षा को असाइनमेंट आधारित बनाए जाने के विद्वत परिषद् के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। इस के तहत शिक्षक ई-मेल/इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट भेज सकते हैं।
चिकित्सा विज्ञान संस्थान,
#BHU
, के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विशेषज्ञ मेजर प्रो. अंजली रानी को नई दिल्ली में आयोजित मिसेज इण्डिया इण्टरनेशनल क्वीन कान्टेस्ट में ‘मिसेज इण्डिया सेन्शेनल क्वीन अवार्ड-2021’ से सम्मानित किया गया।
@VCofficeBHU
@MinistryWCD
#WomenOfChange
राजा से लेकर भिखारी तक ने दिया था शिक्षा के इस मंदिर के लिए दान, जानिए अयोध्या में दान से बनने वाले राम मंदिर के दौर में बीएचयू की कहानी
@bhupro
#AajNEWJDekhaKya
Sayaji Rao Gaekwad Central Library of
#BanarasHinduUniversity
has been awarded the Best University Library in India. University librarian Dr. Dewendra Kumar Singh received the ILA – Dr. L M Padhya Best University Library Award 2022 presented by the Indian Library Association.
#BHU
has announced the revised schedule of entrance exams for admission to UG/PG courses for 2020-2021.Entrance tests for all Postgraduate courses, LLB.(3 years), B.Ed./B.Ed. Special Education, B.P.Ed, BFA & BPA are scheduled in 1st phase between 24th Aug to 31st Aug, 2020. (1/1)
#BHU
has installed Open Air Gyms at four locations on the campus. The exercise is part of BHU’s efforts to motivate and encourage its students and staff to have more physical/sporting activities and keep healthy and fit.
@VCofficeBHU
Prof. Sudhir K. Jain assumes charge as the 28th Vice-Chancellor of Banaras Hindu University. Rector Prof. V. K. Shukla, Registrar Dr. Neeraj Tripathi and other senior officers of university were present on the occasion.
@VCofficeBHU
@iitgn
BHU administration has received queries about an
#FB
page & an app "BHU, Mahamana Parivaar (worldwide)" whether they are related to the varsity? In this regard this is for the information of one and all that this page or app have no official association or connection with
#BHU
.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों के प्रमुख आकर्षणों में से एक मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी 25.12.2021 से शुरु होने जा रही है। प्रदर्शनी की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
पूर्व में आयोजित रोज़ा इफ्तार में शामिल कुलपतिगण की तस्वीरें। विश्वविद्यालय में दशकों पहले रोज़ा इफ्तार के आयोजन की शुरुआत हुई थी।
तस्वीरेंः वर्ष 2010, 2013 तथा 2014 की हैं, जब तत्कालीन कुलपतिगण ने इफ्तार में शिरकत की थी।
@VCofficeBHU
@EduMinOfIndia
@ugc_india
भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा स्थापित सर्वविद्या की राजधानी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय समावेशी संस्थान है।
#BHU
शिक्षा की गुणवत्ता व शोध तथा अपनी समग्रता के लिए वैश्विक ख्याति प्राप्त है।यहां दुनिया भर के विद्यार्थी आते हैं और निर्भय होकर शिक्षा अर्जित करते हैं।
#BHU
के विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए देश के 202 शहरों में 24 से 31 अगस्त, 2020 तक आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं। जिन प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गए हैं, उनकी सूची इस प्रकार है 👇👇
@VCofficeBHU
@EduMinOfIndia
@ugc_india
अपनी उपलब्धियों की फेहरिस्त में और इज़ाफ़ा करते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने
#NIRF
रैंकिंग 2020 में विश्वविद्यालय श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है। ये लगातार चौथा वर्ष है जब इस रैंकिंग में
#BHU
को भारत भर में तीसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया गया है।
@VCofficeBHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय देश के उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल हो गया है, जहां संग्रहालय विज्ञान पर अलग विभाग है। विज़िटर माननीय राष्ट्रपति (
@rashtrapatibhvn
) श्री रामनाथ कोविंद की मंज़ूरी व विश्वविद्यालय के परिनियमों में आवश्यक संशोधन के पश्चात् नया विभाग अस्तित्व में आ गया है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना,
#BHU
, के तत्वावधान में मालवीय दीपावली का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय स्थित ऐतिहासिक मालवीय भवन में किया गया।
@VCofficeBHU
@EduMinOfIndia
@PMOIndia
@registrarbhu
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में एक और अध्याय जुड़ गया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 160 आवासीय फ्लैट्स का उद्घाटन कि���ा। इससे विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के लिए आवास की कमी ने निपटने में मदद मिलेगी।
@VCofficeBHU
Congratulations to Dr. Vidhi Nagar, Associate Professor (Kathak),Faculty of Performing Arts,
#BHU
,on receiving her D.Litt. (Kathak) from Indira Kala Sangeet Vishwavidyalaya, Khairagarh,Chhattisgarh. This is the first ever D.Litt. in (Kathak) in India.
#MakingBHUProud
@VCofficeBHU
विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्णयानुसार
#BHU
परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर 25.07.2021 से आम दर्शनार्थियों हेतु (झांकी दर्शन)
#Covid19
से बचाव के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए खुलेगा।
@VCofficeBHU
#Admission
#BHU
Cut-off list for admission to BSc (Hons) Bio and BSc (Hons) Maths for academic session 2022-23. Last date of fee submission is 26 October, 2022.
#BHUAdmission
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्कूलों की प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत कक्षा-9 तथा कक्षा-11 में कला, वाणिज्य, बायोलॉजी, गणित विषयों में प्रवेश परीक्षा 26 अप्रैल, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 42 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
@VCofficeBHU
#AdmissionAlert
Registration process for admission to undergraduate programs for academic session 2023-24 is all set to begin from 07.06.2023. Candidates who appeared in
#CUET2023
& are eligible for admission can register on .
#BHUAdmission
@VCofficeBHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिवार कला संकाय के प्रमुख तथा हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विजय बहादुर सिंह के असामयिक निधन से शोकाकुल है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें।
ओम शांति! 🙏
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से शुरू हो रहे एम.ए. हिन्दू स्टडीज़ में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। पाठ्यक्रम की कुल 40 सीटों के लिए देश भर से आए आवेदकों की 10 और 11 दिसंबर को ऑनलाइन काउंसिलिंग की जा रही है।
@VCofficeBHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का दक्षिणी परिसर पानी के मामले में आत्मनिर्भर बन कर मिसाल पेश कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर ज़िले के बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर में खुद की जल प्रबंधन व आपूर्ति व्यवस्था विकसित की गई है। ऐसा करने वाला यह संभवतः देश का अपनी तरह का पहला कैंपस है।
#BHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 3 विद्यार्थियों ऐश्वर्य राजपूत (एमबीए, प्रथम वर्ष), श्रेयस जायसवाल (एमबीए, प्रथम वर्ष) - प्रबंध शास्त्र संस्थान तथा जयश्री भट्ट (एम.ए., मनोविज्ञान) – सामाजिक विज्ञान संकाय), का चयन जापान में होने वाले "वैश्विक प्रबंधन कार्यक्रम" के लिए किया गया है।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा बीएचयू परिसर में विश्व पंचांग विक्रम संवत2080 के विक्रय की व्यवस्था की गई है।यह पंचांग लक्ष्मणदास अतिथिगृह के समक्ष स्थित प्रकाशन पटल पर उपलब्ध है,जिसे विश्वविद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी,विद्यार्थी तथा आमजन प्रत्येक कार्यदिवस पर प्राप्त कर सकते हैं।
14 students of . (Statistics) final year have been selected by renowned pharmaceutical company Eli Lily & Company during the
#CampusPlacement
drive at
#BHU
. This was the first such drive in statistics & related disciplines this academic year.
@VCofficeBHU
Hon. Vice Chancellor chaired a meeting of Deans, Directors, Principals of Colleges & other senior officials of University, on 19.07.2021. The meeting discussed various issues in light of UGC guidelines on Exams and Academic Calendar.
@VCofficeBHU
#BHU
has announced revised time table of entrance exams for admission to various UG/PG courses. Applicants may check schedule & other related information on entrance test portal . Admit cards shall be available a week before exam. Here's the PET time table.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि विश्वविद्यालय के 39 वैज्ञानिकों ने विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में जगह बनाई है। ये उपलब्धि इस बात का द्योतक है कि उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापरक शोध व अनुसंधान की दिशा में BHU श्रेष्ठतम मानक स्थापित कर रहा है।
#BHU
प्रशासन के संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया व अन्य संचार माध्यमों में ऐसे दावे किये जा रहे हैं कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी विद्यार्थियों की फीस में वृद्धि कर दी गई है। ये दावे निराधार हैं। विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी विद्यार्थी की फीस में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में एक और अध्याय जुड़ गया है।
#BHU
के पर्यावरण विज्ञान को विषयवार QS World Ranking में विश्व भर में शीर्ष 450 में जगह दी गई है। इस विषय में पूरे भारत से 8 ही संस्थानों को शामिल किया गया है।
@worlduniranking
#BanarasHinduUniversity
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र से #हिन्दू_अध्ययन में संचालित हो रहे नए परास्नातक पाठ्यक्रम का कुलगुरू प्रो.वी.के. शुक्ला ने उद्घाटन किया। प्रो. शुक्ला ने पाठ्यक्रम में देश भर से प्रवेश पाने वाले 45 विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
#MakingBHUProud
Congratulations to Prof Vineeta Gupta, Department of Pediatrics, Institute of Medical Sciences,
#BHU
, on being awarded the prestigious Fellowship of the American Society of Hematology (ASH).
@VCofficeBHU
#AdmissionAlert
#UGAdmissions
Publication of list of successful candidates will start from 3rd Aug, 2023. Results will be published after 6.30PM on the dates announced. Candidates getting an offer of admission will be allowed to pay the fee online by 5.59 PM the following day.
प्रख्यात शल्य चिकित्सक एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलगुरू (Rector) प्रो.वी.के.शुक्ला को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली, के संस्थान निकाय के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
@MoHFW_INDIA
@mansukhmandviya
@aiims_newdelhi
#BHU
में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो गई है। अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2022 है। पंजीकरण के पश्चात अभ्यर्थी 26 अक्तूबर, 2022, तक preference entry कर सकते हैं। पंजीकरण पर किया जा सकता है।
भारत में शिक्षा के स्वरूप को नई दिशा देने वाले
तथा राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय संस्कृति व मूल्यों को आधार मानने वाले महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर सादर नमन।
#Mahamana
#BHU
#BHU
के कुलपति प्रो.राकेश भटनागर अब मानद कर्नल भी हैं। डीजी, एनसीसी,ग्रुप हेडक्वॉर्टर,वाराणसी ‘ए’ द्वारा प्रो. भटनागर को मानद कर्नल का रैंक प्रदान किया गया। ग्रुप हेडक्वॉर्टर, वाराणसी ‘ए’ के ब्रिगेडियर नरेन्द्र सिंह ने कुलपति महोदय को रैंक संबंधित प्रमाण पत्र सौंपा।
@VCofficeBHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म जयंती महोत्सव को विश्वविद्यालय 20 से 27 दिसम्बर 2021 तक पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाएगा। हिन्दी तिथि के अनुसार 27.12.21 को यानि पौष कृष्ण अष्टमी को महामना की जन्म जयंती है।
@VCofficeBHU
Congratulations to Dr. Sameer Trivedi, Professor & Head, Department of Urology, Institute of Medical Sciences,
#BHU
, on being named for Economic Times Doctors' Day Award 2021.
#DoctorsDay
@VCofficeBHU
@EconomicTimes
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आया है कि विश्वविद्यालय को खोलने संबंधी एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। कृपया किसी भी तरह की अपुष्ट व असत्य सूचनाओं से सचेत रहें। विश्वविद्यालय के संबंध में कोई भी सूचना आधिकारिक माध्यमों से प्रेषित की जाएगी।
साथ ही साथ स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों को सिंगल ऑक्यूपेंसी आधार पर छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, ताकि छात्रावासों में भौतिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
@VCofficeBHU
#BHU
श्रद्धालुओं की सुविधा एवं हित की दिशा में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन के लिए अनूठी पहल की है। अब श्रद्धालु कहीं से भी श्री विश्वनाथ मन्दिर में लाइव दर्शन कर सकेगें। कुलपति जी ने आज इस सुविधा का शुभारम्भ किया।
@VCofficeBHU
विदेशी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित व प्रेरित करने के लिए एक नई शुरूआत के तहत काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत कर रहा है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक विदेशी विद्यार्थी को हर महीने 6000 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
#BHU
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने आज अपना 107वां स्थापना दिवस उत्साह एवं उल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्थापना स्थल पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं हवन पूजन किया।
#BHU
#Mahamana